प्रकाशनार्थ
दिनांक:_22/09/2020
राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ _भारत संगठन का हुआ विस्तार नए सदस्यों को दिलाई गई गोपनीयता की शपथ
सज्जाक अली (खेल सभा) का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया
राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ _भारत के संगठन के विस्तार के क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.सी. शर्मा "निरंकारी" के आदेश पर और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) शमशाद आलम (एडवोकेट) की सुकृति से सज्जाक अली को (खेल सभा) का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही साथ सुल्तान खान को प्रदेश अध्यक्ष (छात्र सभा)
नियुक्त किया गया। इसी कड़ी में फ़ैज़ खुमार बाराबंकवी को (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) जिला बाराबंकी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नूर आलम को जिला अध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) देवरिया नियुक्त किया गया।वही कार्यकारी सदस्य उत्तर प्रदेश के रूप में सैयद इरशाद अहमद, शकील शाही, मिर्जा फहद बैग, अशफाक हुसैन मेकरानी, मोहम्मद जिकरुल्लाह, मोहम्मद नेहाल, फरहान आलम ने पदभार ग्रहण किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) शमशाद आलम (एडवोकेट) एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता ई.मो. मिन्नतुल्लाह ने संयुक्त रूप से सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर एवं पुष्पगुच्छ देकर पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई और अपने दायित्वों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ई.मो. मिन्नतुल्लाह ने कहा कि जितने भी नए पदाधिकारी नियुक्त हुए हैं सभी अपने-अपने जिले में सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं उनकी सक्रियता को देखते हुए उनको यह पद दिया गया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) सभी नियुक्त हुए नए पदाधिकारियों को बधाई दी और आशा की वह संगठन को आगे ले जाएंगे और अपना शत् प्रतिशत योगदान देंगे। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय कार्यालय (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) रायगंज दक्षिणी गोरखपुर में आयोजित किया गया। इस बात की जानकारी जिला अध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ)सरदार जसपाल सिंह ने दी।
अंत में मीडिया प्रभारी अरशद अहमद ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर मिनहाज सिद्दीकी, फैजान अहमद, राशिद कलीम अंसारी, डॉक्टर के शर्मा, वसीम मजहर गोरखपुरी, मोहम्मद सिराज सानू, मोहम्मद इज्जतुल्लाह, जुनैद अहमद, दानिश अब्दुल्ला, फरहान आलम, राज शेख आदि उपस्थित रहे।
भावदीय
ई.मो. मिन्नतुल्लाह
राष्ट्रीय प्रवक्ता
राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ_ भारत

Comments
Post a Comment