आज रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पाण्डेय द्वारा पुनः आज का खुलासा हिंदी दैनिक समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ विजय पाठक की सूचना पर स्वरुप रानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज में भर्ती उनके भाई मनोज पाठक के उपचार हेतु तत्काल संस्थान द्वारा एक यूनिट ए पॉजिटिव ब्लड प्रदान कराया गया। मनोज पाठक जिसकी उम्र लगभग 38 वर्ष है, उन्हें खून की उल्टी हो रही है। इनके उपचार हेतु संस्थान द्वारा पूर्व में कई यूनिट रक्त प्रदान करवाया जा चुका है।विजय पाठक ने संस्थान के अध्यक्ष व समस्त पदाधिकारियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोग समाज में अत्यंत सराहनीय कार्य कर रहे हैँ जो जरूरतमंदों को निःशुल्क रक्त देकर बिना किसी जातीय भेदभाव किये प्रदान करवा रहे हैँ। आप सचमुच भगवान के रूप में अवतरित मनुष्य रुपी जीवन जी रहे हैँ। संस्थाध्यक्ष ने कहा कि हम आपके भावनाओ की कद्र करते हैँ, लेकिन ईश्वर से मेरी तुलना करके आप हमें शर्मिंदा ना करें। संस्थाध्यक्ष ने कहा कि ईश्वर की प्रेरणा व मित्रों के सहयोग से मैं रक्तदान का कार्य सुचारु रूप से सम्पादित करवा पा रहा हूं। आप लोगों का आशीर्वाद मुझे ऐसा कार्य करने की शक्ति देता है। मेरे एक प्रयास की वजह से किसी मां की कोख, किसी पत्नी का सुहाग, किसी बहन की राखी सूनी होने से बच जाती है,तो सबसे ज्यादा मुझे ख़ुशी मिलती है।
विजय पाठक व उनके साथ में आये मित्रों ने संस्थाध्यक्ष से कहा कि दिखावे के समाजसेवी पूरे समाज में बहुत से मिलते हैँ लेकिन आप जैसे समाजसेवी जीवन में पहली बार देख रहा हूं।
Comments
Post a Comment