तालाब से शव बरामद चार लोग हुए गिरफ्तार
मो सज्जाद बिहार ब्यूरो
मधुबनी जिला के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के कौआहा गाँव के निकट एक तालाब से मंगलवार की सुबह 25 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ।इनकी सूचना ग्रामीणों ने बासोपट्टी पुलिस को दी,पुलिस ने घटनास्थल पर पहुचकर शव को तालाब से निकलकर अपने कब्जे में ले लिया।शव को निकालने के बाद शव से दुर्गंध भी आ रहा था।शव की पहचान सीतामढ़ी जिला के डुमरा थाना क्षेत्र के रसलपुर गाँव निवासी सत्यनारायण राय के पुत्र राजू कुमार के रूप में हुई।उक्त मामले को लेकर युवक के पिता ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई हैं।जिसमे नीतीश कुमार,चंदन कुमार,संगीता कुमारी व यमुना देवी को नामजद किया हैं।
बताया जा रहा हैं कि मृतक मधवापुर थाना क्षेत्र के बलबा गाँव अपने ससुराल में 5 वर्ष पूर्व से रह रहा था तथा खैनी था ई रिक्शा(राजू उड़ान ऑटोमोबाइल)का कारोबार करता था।18 सितम्बर के मृतक राजू कुमार ने अपने ससुराल वाले को बताया की में अपने दोस्त बासोपट्टी थाना क्षेत्र के कौआहा गाँव निवासी नितीश कुमार के साथ जाने की जानकारी अपने परिजनो को दिया।जब रात में राजू ने अपने परिजनों से मोबाइल से संपर्क किया तो बताया कि नीतीश कुमार तथा परिजनों ने पकड़ कर रखे हुए हैं।उसके बाद उसका मोबाइल कॉल करने पर बंद बताने लगा।राजू को सुबह नही लौटने पर उसका परिजनों ने खोजबीन की,लेकिन कहि नही मिला।वही शव चार दिन बाद मंगलवार को सुबह तालाब से बरामद हुआ।प्राथमिकी में कहा गया कि नीतीश कुमार ने मृतक राजू कुमार को अपने घर बुलाकर घटना को अंजाम दिया।
Comments
Post a Comment