नशे से जन और धन दोनों की हानि, क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप।।। अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ कानपुर मंडल की बिधूना औरैया से रिपोर्ट
औरैया जनपद की बिधूना सर्किल के क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप ने कहा की
नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समूल जीवन को नष्ट कर देती है। नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत से पीड़ित है आज नशे के रूप में लोग शराब ,गांजा, कोकीन आदि पदार्थों का प्रयोग करते हैं। सामाजिक और आर्थिक दोनों से ठीक नहीं है नशे का आदी व्यक्ति समाज में ही नहीं जो कि समाज से हेय हो जाता है, और उसकी सामाजिक क्रियाशीलता शुरू हो जाती है फिर भी नहीं छोड़ता है जबकि इसके सेवन से जन और धन दोनों की हार होती है इसलिए और दोनों का लाभ हो सके और परिवार में ना हो सकते नशा ही है ज्यादातर जिससे कि आए दिन थानो मैं मुकदमे लिखे जाते हैं इसलिए हमारा सभी से अनुरोध है कि नशा हमारे जीवन को ही नहीं पूरे समाज को गंदा कर रहा है इसलिए इस पर विचार कर नशा मुक्त बनने का प्रयास करें।।
Comments
Post a Comment