दिनांक 20-9-2020 को तक्षशिला जिसे हम मित्रम स्कूल आफ सोशल वर्क के नाम से भी जानते हैं, के द्वारा जन जागरण हेतु हर सप्ताह में रविवार को विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं हेल्प-लाइन के प्रचार प्रसार एवं जागरूकता हेतु वेबिनार के माध्यम से जन जागरण का अभियान चलाया जाता है।
इसी क्रम में दिनांक 20 सितम्बर 2020 को वेबिनार के माध्यम से पुनः लोगों को जागरूक करने हेतु स्वच्छता पखवाड़ा एवं जानवरों के अधिकार के विषय पर परिचर्चा की जा रही है । जिसमें मुख्य रूप से स्वच्छ भारत अभियान की ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती प्रियंका भारती एवं डाक्टर आर.बी. चौधरी, जो की पशुओं के अधिकारो के विशेषज्ञ है, जिनका मार्ग दर्शन लोगों को प्राप्त होंगा ।
मित्रम परिवार, अल्पाइन फाउंडेशन ,सी.आर.सी.-गोरखपुर, सेवा फाउंडेशन , रेकस फाउंडेशन, सुयश वैलफेयर फाउंडेशन, समाधाना वैलफेयर फाउंडेशन, इनलाइटमेंट फाउंडेशन एवं कलाम फाउंडेशन के द्वारा संचालित तक्षशिला स्कूल के माध्यम से चलाये जा रहे हैं इस जनजागरण अभियान में सभी गणमान्य लोगों का हम सभी मित्रम परिवारगण अभिनन्दन करते हैं और उम्मीद करते हैं कि शाम 4 बजे से 5 बजे तक रविवार दिनांक 20 सितम्बर 2020 को नीचे दिए गये लिंक के माध्यम से जुडकर आप सभी लाभांवित होंगे ।
Link to join
https://meet.google.com/txg-erap-ugt
To join the meeting on Google Meet, click this link:
https://meet.google.com/txg-erap-ugt
Contact 9696305054
All are requested to download google meet app from play store first.
🙏🙏🙏
Needs blessings.
Nanku Nishad Delhi craim press Riportar And Jila Sachiv Ram Sanehi ghat Barabanki Uttar pradesh
ReplyDeleteNanku Nishad Delhi craim press Riportar And Jila Sachiv Ram Sanehi ghat Barabanki Uttar pradesh
ReplyDelete