Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2021

DlightNews Dilshad AHMAD Gorakhpur

सिद्धार्थनगर ।  पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस लाइन्स स्थित सभागार कक्ष में आयोजित विदाई समारोह में आज अधिवर्षता आयु पूर्ण कर चुके 07 पुलिसकर्मियों को उनके सेवानिवृत्ति पर पुष्पमाल, शाल, धर्मग्रन्थ आदि देकर उक्त कर्मियों की सुखद तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना कर विदा किया गया | उक्त अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक श्री ब्रह्मदेव उपाध्याय, एलआईयू प्रभारी निरीक्षक श्री राजन श्रीवास्तव, पीआरओ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र कुमार यादव एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे |* *सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों का नाम-* 01- उप निरीक्षक श्री रमाशंकर मिश्र, रिजर्व पुलिस लाइन्स जनपद सिद्धार्थनगर । 02- उप निरीक्षक श्री राजकुमार, रिजर्व पुलिस लाइन्स जनपद सिद्धार्थनगर  । 03- उप निरीक्षक श्री अशोक कुमार दूबे, रिजर्व पुलिस लाइन्स जनपद सिद्धार्थनगर । 04- उप निरीक्षक श्री ओम प्रकाश पाण्डेय, रिजर्व पुलिस लाइन्स जनपद सिद्धार्थनगर । 05- मु0आ0(ना0पु0) श्री यशोदानन्द यादव, रिजर्व पुलिस लाइन्स जनपद सिद्धार्थनगर । 06- मु0आ0(ना0पु0) श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, रिजर्व पुलिस लाइन्स ज...

DlightNews

ब्रेकिंग प्रतापगढ़ 🔥नाले में युवक का शव मिलने से मची सनसनी🔥 🔥बीती 16 जनवरी को घर से गायब हुआ था युवक🔥 परिजनों ने दी थी स्थानीय थाने में युवक के गुमशुदा होने की सूचन हत्या कर शव फेंके जाने की परिजन व ग्रामीण जता रहे आशंक.….…  मांधाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत सराय सुजान नाले में तैरता हुआ मिला गुमशुदा युवक का शव मांधाता पुलिस की कार्यशैली के प्रति लोगों में नाराजगी, लोगों ने कहा कि पुलिस अगर समय पर होती सक्रिय तो ना जाती युवक की जान पुलिस की कार्यशैली के प्रति लोगों में नाराजगी नाले में तैरते हुए मिला 16 जनवरी को गायब हुए युवक का शव मांधाता थाना क्षेत्र के सराय सुजान का मामल।

DlightNews बीपीमिश्र Gorakhpur

श्रीरामजन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री ई. पी0 के0 मल्ल ने सपरिवार एक लाख रुपए की समर्पण राशि प्रान्त प्रचारक सुभाष जी,विभाग कार्यवाह आत्मा सिंह जी  व भाग अभियान प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी जी की उपस्थिति में प्रदान क़िया।। आदित्य यूरोलॉजी सेंटर के डॉ0 अरविंद तिवारी जी ने एक लाख रुपए की समर्पण राशि,बरगदवा निवासी आत्रेय सिंह जी ने एक लाख रुपए की समर्पण राशि व अवध नारायण जी ने इक्यावन हजार रुपए की समर्पण राशि प्रान्त प्रचारक सुभाष जी की उपस्थिति में प्रदान किया।। इस दौरान सह विभाग कार्यवाह उमेश सिंह जी,सह भाग कार्यवाह सुधीर जी,भाग प्रचारक अजित जी,अनादि प्रिय जी,पुनीत पांडेय आदि मौजूद रहे।। बीपीमिश्र/रिपोर्टर/गोरखपुर

DlightNews NetWork India

*ब्रेकिंग न्यूज़ उन्नाव*  उन्नाव नगर के हरदोई उन्नाव रोड पर स्थित एसीसी सीमेंट के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन विधायक श्रीकांत कटियार व एसीसी कंपनी के ऑल इंडिया इंचार्ज दीपक मेहरा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कंपनी की तरफ से आए हुए आशु अग्निहोत्री विनोद दुबे व एसीसी सीमेंट के डीलर एवं आरडीएस ग्रुप ऑफ स्कूल के प्रबंधक प्रमोद सैनी ने उपस्थित नगर के लोगों को बताया कि अब आपको अपना मकान बनाने के लिए किसी भी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है। नगर में ग्राहक सेवा केंद्र पर उपस्थित इंजीनियरों के द्वारा मकान बनाने हेतु नक्शा व प्रमुख जानकारियां निशुल्क रूप से उपलब्ध कराई जाएंगी। ग्राहक सेवा केंद्र पर उपस्थित इंजीनियरों ने एसीसी सीमेंट के फायदे गिनाए व बताया कि एसीसी गोल्ड सीमेंट ऐसी सीमेंट है जो कि वाटरप्रूफ सीमेंट है और इसके प्रयोग से कभी भी आपके घर में आपको सीलन जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कंपनी के तकनीकी सहायक जितेंद्र रावत, सेल्स ऑफिसर राकेश राठौर,राहुल मिश्रा,प्रवीण त्रिपाठी,सौरभ गुप्ता,ज्ञानेश सिंह, पार्थ तिवारी तकनीकी सह...

Dlight News Network

*सिराज अहमद को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश सचिव पद किया मनोनीत* *सुल्तानपुर* पिछले कई वर्षों से लगातार कांग्रेस पार्टी के लिए संघर्ष कर रहे सिराज अहमद को आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव पद पर नियुक्त किया गया। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव पद पर नियुक्ति होने से क्षेत्र के साथ-साथ जिलेवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम नियुक्ति पत्र देकर जिम्मेदारी सौंपी दी।प्रदेश सचिव सिराज अहमद ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं उससे पूरी ईमानदारी वं निष्ठा से निर्वाहन करूंगा मैं पिछले कई वर्षों से बिना किसी पद पर रहे कांग्रेस के लिए संघर्ष करता रहा हूं लेकिन आज मुझे पार्टी ने जिम्मेदारी सौंपी है जिसे मैं ईमानदारी के साथ निभाऊंगा।

Dlight News Network

*ए०आर०टी०ओ० (प्रशासन)  ने ट्रक/बस  आपरेटरो को दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ।*           सुलतानपुर 30 जनवरी/जनपद में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत ए०आर०टी०ओ० (प्रशासन) माला बाजपेयी द्वारा शनिवार को ट्रक आपरेटरो व बस आपरेटरो को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।            उक्त अभियान जनपद के विभिन्न स्थानों पर पयागीपुर, इलाहाबाद रोड व सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में चलाया गया लोगो को जागरूक करने हेतु वाहनों पर स्टिकर चिपकाए गए व पंपलेट वितरित किए गए।   *उज्ज्वल कुमार दूबे सुल्तानपुर*

DlightNews

ब्रेकिंग प्रतापगढ़। राम मंदिर निर्माण में कुंडा से पांच करोड़ का सहयोग। बेंती राजभवन पहुंचे विहिप के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय जी की अगुवाई में हुआ कार्यक्रम। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया के साथ हजारों लोगों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा।लगे राम के जयकारे। बोले वीहिप नेता चंपत राय - राम मंदिर निर्माण के लिए देश के पांच लाख गांवों से मिल रहा सहयोग। मुस्लिम भाइयों ने भी किया सहयोग। श्रीराम जन्मभूमि समर्पण निधि के लिए प्रतापगढ़ में कुंडा से जनसत्ता दल परिवार का सबसे बड़ा योगदान।

DlightNews

*विश्वनाथगंज विधायक ने बस को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना* *प्रतापगढ़ से बढ़नी होते हुए शमशेरगंज, लक्ष्मणपुर होते हुए लखनऊ तक जाएगी बस*   *प्रतापगढ़ ।* लक्ष्मणपुर क्षेत्र के चमरुपुर शुक्लान चौराहे से क्षेत्रीय विधायक डा.आर के. वर्मा ने रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना । बता दें कि विगत वर्ष से ही क्षेत्र मे समाजसेवी डा.अरुण कुमार रत्नाकर के सानिध्य मे क्षेत्रीय‌ जनता द्वारा मांग किया जा रहा था कि क्षेत्र मे रोडवेज बस चलायी जाए जिससे आस पास के गावों के हजारों लोगों को आवागमन करने मे सुविधा मिल सके ।शनिवार को सायंकाल विश्वनाथगंज विधायक डा. आर.के. वर्मा ने क्षेत्र के चमरुपुर शुक्लान ‌चौराहे से रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्रीय जनता एंव राहगीरों के लिए किया समर्पित ।उक्त‌ बस प्रतापगढ़ से प्रतिदिन सात बजे निकलकर बढ़नी, लक्ष्मणपुर होते हुए लखनऊ तक जाएगी । लोगों ने डा.अरुण रत्नाकर के प्रयास को सराहते हुए विधायक डा. आर.के वर्मा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया । इस दौरान पुरुषोत्तम सोनी, डा. सच्चिदानंद त्रिपाठी, विनय दुबे, छेदीलाल, गोली शुक्ला, अमृतलाल सरोज, डा.पंकज शुक्ला, आच...

DlightNews बीपीमिश्र Gorakhpur

समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी के नेतृत्व में कैंपियरगंज विधानसभा के गौरीपुर टोले में दो नवयुवकों इंद्रेश निषाद व विशाल निषाद के परिजनों से मिल कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया सरकार से मृतक के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा देने की मांग की जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि आज देश के किसान व देश की जनता संकट में है। भाजपा सरकार किसानों पर अत्याचार कर रहीं हैं सरकार को किसानों की मांगों को मान लेना चाहिए लेकिन सरकार कारपोरेट घरानों को खुश करने में लगी है समाजवादी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है ।इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी अखिलेश यादव साधू यादव जय प्रकाश जितेंद्र सिंह अमरेंद्र निषाद यादव  बिन्दा सैनी विक्रम यादव परशुराम निषाद अखिलेश यादव भोला ओम प्रकाश यादव उमाशंकर यादव सुधीर यादव धर्मेंद्र यादव विजय साहनी रिंकू यादव इमरान खान आदि मौजूद रहे। बीपीमिश्र/रिपोर्टर/गोरखपुर

DlightNews बीपीमिश्र Gorakhpur

गोरखपुर 30 जनवरी2021 को के चाइल्ड लाइन गोरखपुर के वालेंटियर्स कि बैठक सिविल लाइन पर यूनिसेफ के सितारा सिद्दिकी की अध्यक्छता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना और परिचय के साथ किया गया।सी.आर.सी.गोरखपुर के नीरज मधुकर जी ने विक्लांगता के बारे में तथा सी.आर.सी.गोरखपुर के कार्यक्रम एवं सेवाओ के बारे में विस्तृत रूप में बताया। यूनिसेफ की  सिद्दिकी ने बाल श्रम की चुनौतियों , बाल श्रम कानून,श्रम विभाग की योजनाए जैसे नया सवेरा योजना,विद्या धन योजना,पेंसिल पोर्टल आदि के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में ब्रेकयू,सेफ सोसाइटी,तथा अन्य स्वयं सेवी संस्थाये चाइल्ड लाइन के केंद्रीय समन्नवयक व टीम सदस्य एवं रेलवे चाइल्ड सदस्य की उपस्थिति रहे। संचालन नगर समन्वयक सत्य प्रकाश ने किया।सपथ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। बीपीमिश्र/रिपोर्टर/गोरखपुर

DlightNews बीपीमिश्र Gorakhpur

श्रीरामजन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 जय प्रकाश पांडेय जी ने  एक लाख एक हजार रुपए की समर्पण राशि,कुलसचिव प्रो जे.सिंह ने 55555,डिग्निटि हॉस्पिटल बशारतपुर की तरफ से सुनीता शाही जी ने एक लाख ग्यारह सौ रुपए की समर्पण राशि,पूर्व सैनिक परिषद के अध्यक्ष कैप्टन ओम प्रकाश यादव जी ने एक लाख ग्यारह हजार रुपए की समर्पण राशि प्रान्त प्रचारक सुभाष जी व विभाग कार्यवाह आत्मा सिंह जी की उपस्थिति में प्रदान किया।।इस दौरान प्रान्त सेवा प्रमुख डॉ0 राकेश सिंह जी,विभाग सम्पर्क प्रमुख चन्द्र शेखर जी,भाग प्रचारक राममोहन जी,अजित जी,प्रो0 हरिश्चंद्र जी,चन्द्रशेखर पांडेय, पुनीत पांडेय  उपस्थित रहे।। बीपीमिश्र/रिपोर्टर/गोरखपुर

DlightNews बीपीमिश्र Gorakhpur

आज शनिवार को ऑल इंडिया हुमन राइट्स संगठन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद रज़ी के निवास दीवान बाजार में इस रूह कपा देनी वाली ठंड को देखते हुए आज गरीबों, रिक्शे वाले, ठेले वाले को कंबल वितरित किया गया। बीते 2 दिनों से ठंड का प्रकोप अधिक बढ़ा है एवं असहाय परिवारों को ठंड में ज्यादा अधिक कठिनाई का का सामना करना पड़ रहा है। *ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स* के जिलाध्यक्ष ने बताया कि हमारा संगठन कई चरणों में लगातार कंबल वितरण प्रोग्राम कर  रहा है।और इसी क्रम में आज भी इन्होंने कंबल वितरण का कार्यक्रम  अपने वार्ड  में किया।इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका एवं सहयोग सुशील अग्रहरि, अफाक खान ,अनिल पाण्डेय आदि का रहा। *आल इंडिया ह्यूमन राइट्स संगठन* इनको धन्यवाद देता है। बीपीमिश्र/रिपोर्टर/गोरखपुर

DlightNews

सासनी :ब्रेकिंग न्यूज डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज़ राष्ट्रपिता महात्मा गाधीं की पुण्यतिथि पर साहित्यिक संस्था साहित्यानंद के बैनरतले कवियों ने कविताओं के माध्यम से महात्मा गांधी कोे काव्यश्रद्वासुमन अर्पित किए। शनिवार को काव्यगोष्ठी का शुभारंभ अध्यक्ष द्वारा मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन करने और बापू के छविचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कवि रामनिवास उपाध्याय ने सुनाया कि-बापू के आदेश प्रश्न ही बने हुए है। रामराज्य का स्वप्न साकार नहीं हो सका। हरिगोपाल गुप्त ने सुनाया कि-जलता सारा देश द्वेष से शांत नही कर पाए। कुर्सी तो मिल गई देश को दिशा नहीं दे पाए। तत्पश्चात हास्य कवि वीरेन्द्र जैन नारद ने सुनाया-आदमी के सर ने चढ के बोलता जुनून है। पी रहा अब आदमी ही आदमी का खून है। शायर हनीफ संदली ने सुनाया –सच कह दिया तो खतावार हो गए। दुनियां की निगाहो में गुनाहगार हो गए। मंयक चैहान ने सुनाया- दहशत गर्दी से रिश्ता हिंसा से गहरा नाता है।रामराज का सपना भी अब धूमिल होता जाता है। रविकांत ने सुनाया-चलों जलाए दीप अहिसां के हिंसा के आंगन मे। आज खिलाए फूल प्यार के भर ले अपने दामन में। अमर सिंह बच्चा ने ...

DlightNews Dilshad AHMAD Gorakhpur

सिद्धार्थनगर 30 जनवरी 2021/मुख्य विकास अधिकारी श्री पुलकित गर्ग द्वारा जिला सूचना कार्यालय, सिद्धार्थनगर का निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री पुलकित गर्ग द्वारा सर्वप्रथम उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया गया। इसके पश्चात कार्यालय में आलमारी को खोलवाकर उसमें रखी गयी सभी पत्रावलियों को देखा गया। इसके पश्चात मान्यता नवीनीकरण तथा अन्य संबधित पत्रावलियों के बारे में समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने कम्प्यूटर आपरेटर को कार्यक्रमों की फोटो फोल्डर बनाकर तिथिवार सुरक्षित रखने हेतु निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने अपर जिला सूचना अधिकारी को कार्यालय की निष्प्रयोज्य सामग्री को कन्डम कराने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।  निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी/प्रभारी जिला सूचना अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, अपर जिला सूचना अधिकारी विमलेश कुमार, सिनेमा आपरेटर/प्रचार सहायक ज्ञानेन्द्र कुमार त्रिपाठी, कम्प्यूटर आपरेटर विनय सिंह तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

DlightNews Dilshad AHMAD Gorakhpur

*प्रकाशनॉर्थ*    आज शनिवार को ऑल इंडिया हुमन राइट्स संगठन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद रज़ी के निवास दीवान बाजार में इस रूह कपा देनी वाली ठंड को देखते हुए आज गरीबों, रिक्शे वाले, ठेले वाले को कंबल वितरित किया गया। बीते 2 दिनों से ठंड का प्रकोप अधिक बढ़ा है एवं असहाय परिवारों को ठंड में ज्यादा अधिक कठिनाई का का सामना करना पड़ रहा है। *ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स* के जिलाध्यक्ष ने बताया कि हमारा संगठन कई चरणों में लगातार कंबल वितरण प्रोग्राम कर  रहा है।और इसी क्रम में आज भी इन्होंने कंबल वितरण का कार्यक्रम  अपने वार्ड  में किया।इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका एवं सहयोग सुशील अग्रहरि, अफाक खान ,अनिल पाण्डेय आदि का रहा। *आल इंडिया ह्यूमन राइट्स संगठन* इनको धन्यवाद देता है।

DlightNews

*सुलतानपुर ब्रेकिंग* 24 घंटे बाद मिली वृद्ध महिला की लाश। शौच के दौरान नदी में गिरी थी वृद्धा। सुरसती पत्नी राम अचल यादव के रूप में मृतका की पहचान। कुड़वार के कटावां स्थित गोमती नदी घाट से मिली वृद्धा की लाश। कुड़वार थानाध्यक्ष अरविंद पांडे बोले, शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए।

DlightNews

Unnao / पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का काफिला सुबह 10:15 बजे जिले में दाखिल हुआ पुलिस लाइन पहुंचने के बाद राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।  पुलिस लाइन में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का जायजा लेने के बाद उन्होंने किसानों एवं महिलाओं से बातचीत की पुलिस में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आगमन की पूर्व सूचना के चलते सुबह से ही नवाबगंज टोल प्लाजा पर आवागमन बिल्कुल साफ रखा गया ताकि उनका काफिला कहीं फंसे नहीं राजपाल की फीस लखनऊ से दिल्ली की सीमा में 10:15 बजे दाखिल हुई जहां से सोहरामऊ से हसनगंज एसडीएम प्रदीप वर्मा ने अगुवाई की यहां से काफिला सीधे लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गेस्ट हाउस में पहुंची गेस्ट हाउस में 15 मिनट विश्राम करने के बाद राज्यपाल कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन रवाना हुई उन्नाव पुलिस लाइन पहुंचते ही राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया इसके बाद राज्यपाल ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

DlightNews

सूरत सचिन जीआईडीसी शिवनगर तलंगपुर बर्फ फैक्ट्री रामेश्वरी कॉलोनी जय अंबे नगर साईं दृष्टि ओम शिवम नगर मां विंध्यवासिनी नगर शिवनगर सोसायटी गीता नगर बहुत सी ऐसी सोसाइटी है जो कि आज अवैध रूप से बनाए जा रहे हैं मकान जब से पता चला  ग्राम पंचायत की जगह सूरत महानगर पालिका ने ली तब से सूरत महानगरपालिका की आंखों में धूल झोंक कर अंधाधुन हो रहे अवैध बांधकाम की ढेर चल रहे जो कि देखा जाए सूरत महानगर पालिका के अधिकारी गण और ऐसी स्थिति में बना रहे मकान जो कि तक्षशिला जैसे कांड का दे रहे निमंत्रण आए दिन ना तो पार्किंग की सुविधा ना फायर की सुविधा ना ही कोई और  की भी सुविधा नहीं है जो कि अवैध रूप से बनाए जा रहे हैं मकान इसको सूरत महानगर पालिका निगरानी में देखते हुए इस से जल्द से जल्द शिव नगर साईं दृष्टि गोपाल नगर जय अंबे नगर मां विंध्यवासिनी नगर रामेश्वरी कॉलोनी बर्फ फैक्ट्री ईश्वर नगर कृष्णा नगर शिवम नगर ऐसी बहुत सी सोसाइटी है जहां पर अवैध तरीके से बनाया जा रहा है क्या सूरत महानगर पालिका की नजर में नहीं दिख रहा अवैध रूप से चल रहे काम कब करेगी सूरत महानगरपालिका  निगरानी कब तक जब तक कोई अनहो...

DlightNews

Dilshad AHMAD Gorakhpur

DlightNews

शीघ्र हस्तक्षेपण और प्रबंधन से दिव्यांग बच्चे का सही विकास संभव है। रवि कुमार, सहायक प्राध्यापक, भाषा एवं वाणी विभाग, सी.आर.सी. गोरखपुर । ये बातें सी.आर.सी. गोरखपुर के भाषा एवं वाणी विभाग के सहायक प्राध्यापक और सी.आर.सी. गोरखपुर के रेजिडेंट कोर्डिनेटर श्री रवि कुमार ने कही। लगातार गुणवत्ता पूर्ण सेवा देने की अपनी प्रतिबद्धता के क्रम में सी.आर.सी. गोरखपुर ने आज माध्यमिक वि़द्यालय भरतपुर, सरदारनगर, चौरी चौरा गोरखपुर में एक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। शीघ्र हस्तक्षेपण और प्रबंधन विषय पर जागरूकता के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन किरण 18005990019 के बारे में भी बताया गया। शीघ्र हस्तक्षेपण और प्रबंधन के महत्व को समझााते हुए श्री कुमार ने कहा कि हर अभिभावक को अपने बच्चे को जल्दी से जल्दी पहचान करके उसे पुनर्वास केन्द्र पर ले जाना चाहिए तथा उनका शीघ्र हस्तक्षेपण करवाना चाहिए। इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ के तौर पर सी.आर.सी. गोरखपुर से अभिमन्यु मल्होत्रा, संजय प्रताप सिंह तथा श्री रोबिन कुमार मौजूद रहे। कोविड़ प्रोटोकाल का पालन करते हुए इस कार्यक्रम में में 100 से ज्यादा लोगों...

DlightNews बीपीमिश्र Gorakhpur

मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी के भव्य शोभायात्रा निकली गोरखपुर । अयोध्या में  मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के भव्य मन्दिर निर्माण अभियान" में आज पीपीगंज नगर में प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो मुख्य बाजार दुर्गा मंदिर से शुरू होकर पशु बाजार होते हुए मुख्य चौराहे से होकर गौरीशंकर मंदिर टीचर कालोनी होते हुए हरिजन बस्ती होते हुए मेन मार्केट से पुलिस बूथ होते हुए दुर्गा मंदिर पर समाप्त हो गई । भव्य शोभायात्रा का लोगो ने जगह जगह स्वागत किया । शोभा यात्रा में हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष विजय शंकर यादव जिला मीडिया प्रभारी अमित सिंह मोनू भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेषमणि त्रिपाठी मंडल अध्यक्ष राकेश चौधरी चेयरमैन गंगा प्रसाद जयसवाल हियुवा नगर अध्यक्ष कमलेश बर्मा विधायक पीआरओ रणजीत सिंह पिन्टू प्रतिनिधि दिनेश सिंह राजीव रंजन चौधरी सभासद गणेश मद्देशिया सिप्पू मल्ल अजीत अग्रहरी आदर्श सिंह राहुल सिंह अशोक अग्रहरी सुरेन्द्र अग्रहरी मनोज अग्रहरी अजीत सिंह मनीष सिंह यूपी नायक अनिल अग्रगरी मुन्ना अग्रहरी मनमोहन अग्रहरी गंजू वर्मा समेत हजारो नागरिक मौजूद रहे । शोभायात्रा ...

DlightNews

सासनी : ब्रेकिंग न्यूज़ डी लाइट न्यूज गरीब की आवाज़ सासनी-इगलास रोड स्थित एक साठ वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। परिजनों ने उपचार के लिए वृद्ध को अलीगढ रेफर किया है।जानकारी के अनुसार साठ वर्षीय वृद्ध वैभवरंजन शर्मा पुत्र परमानंद शर्मा ने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। इसकीजानकारी जब परिजनों को हुई तो परिजन उपचार के लिए सीएचसी लेकर आए। जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक वृद्ध का उपचार जारी था। पुलिस ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है। इनपुट ब्यूरो रिपोर्ट धर्मेन्द्र कुमार हाथरस

DlightNews बीपीमिश्र Gorakhpur

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण हेतु चलाए जा रहे श्रीरामजन्मभूमि निधि समर्पण अभियान में लोग बढ़-चढ़ कर समर्पण दे रहे।।इसी क्रम में भाजपा नेता व पूर्व पार्षद नगर निगम गोरखपुर मनीष सिंह जी ने दो लाख एक हजार रुपए की समर्पण राशि, भाजपा नेता होशिला सिंह एक लाख एक हजार रुपए की समर्पण राशि  प्रान्त प्रचारक सुभाष जी ,विभाग कार्यवाह श्री आत्मा सिंह जी की उपस्थिति में प्रदान किया।।मनीष शुक्ला ने भी इक्यावन हजार रुपए की समर्पण राशि प्रदान किया।।इस दौरान भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेन्द्र पाल,क्षेत्रीय महामंत्री प्रदीप शुक्ला,उपाध्यक्ष डा.सत्येन्द्र सिन्हा उपस्थित रहे।। टैक्स बार एसोसिएशन गोरखपुर के अध्यक्ष एडवोकेट प्रभाशंकर पाठक जी ने एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए की समर्पण राशि प्रान्त प्रचारक सुभाष जी की उपस्थिति में भाग सह अभियान प्रमुख डॉ0 उदयवीर सिंह व  अधिवक्ता परिषद के अभयनन्दन त्रिपाठी जी को प्रदान किया।। बीपीमिश्र/रिपोर्टर/गोरखपुर

DlightNews

*कानपुर बिग ब्रेकिंग......*  *इस वक्त कानपुर की सबसे बड़ी खबर.......* *पनकी के सोशल मीडिया आत्महत्या प्रकरण में-हनी ट्रैप मामले में नहीं हुई है अभी तक लड़की एवं एक लड़के की गिरफ्तारी* *पनकी में सोशल मीडिया पर ब्लैक मेलिंग आत्महत्या के जिम्मेदार 4 आरोपितों के नाम डालने वाले युवक के सुसाइड मामले में अभी तक नहीं की गई है दो अभियुक्तों की गिरफ्तार* *उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांग रहे मृतक परिवार के परिजन,घर का इकलौता चिराग बुझा नहीं हुई अभी तक गिरफ्तारी* .... आपको बताते चलें कि सोशल मीडिया पर मृतक नवयुवक ने लगाए थे चार आरोपियों *(अमिता अग्निहोत्री,नितिन मिश्रा,शुभम कुशवाहा एवं आकाश तिवारी)* पर गंभीर आरोप करते थे ब्लैक मेलिंग और पैसे की उगाही ना देने पर देते थे जान से मारने की धमकी।  जिसमें मृतक नवयुवक ने सोशल मीडिया पर मरने से पहले सुसाइड नोट डालकर अपनी बात पनकी थानाध्यक्ष से रखी थी। *परिवारी जनों ने कहा था कि थाना  इंचार्ज ने कहा कि आप आरोपियों को ढूंढ कर तो लाइए गिरफ्तार हम कर लेंगे,यह है पनकी थाना अध्यक्ष की कार्यप्रणाली आम जनता के बीच कैसे आते हैं पेश जबकि परिवार जनों ने...

DlightNews

*बड़ी ख़बरें...................* ➡दिल्ली - हैदराबाद एनकाउंटर मामले की जांच के लिए गठित जांच आयोग का कार्यकाल SC ने एक बार फिर 6 महीने बढ़ाया,आयोग को अगस्त 2020 में रिपोर्ट देनी थी,कार्यकाल पहले भी 6 महीने बढ़ाया जा चुका है,हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर से रेप और जलाकर हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर से जुड़ा है मामला। ➡दिल्ली-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू का बयान, कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है, सरकार दमनकारी नीति अपना रही है, राहुल गांधी का पूरा समर्थन.  ➡दिल्ली-सिंघु बॉर्डर पर हमले में SHO घायल, अलीपुर के एसएचओ को तलवार लगी,आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया। ➡दिल्ली- संसद सत्र को लेकर BJP की मीटिंग, संसद में भाजपा नेताओं की बड़ी बैठक,पार्टी लाइन तय करने के लिए मीटिंग, अमित शाह,राजनाथ सिंह मीटिंग में मौजूद, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी,बीएल संतोष भी मौजूद। ➡दिल्ली- सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन पर हमला, स्थानीय लोगों के वेश में आए लोगों का हमला, आंदोलन में लगे टेंट पर पत्थरबाजी की, वॉशिंग मशीनें तोड़ी गई,गाड़ियों को नुकसान, कड़ी सुरक्षा के बावजूद आंदोलन में उत्पात, पुलिस का सुरक्षा घेर...

DlightNews

*👉🏻खेल एंव शिक्षा परिषद‌ उ.प्र. द्वारा प्रतापगढ़‌ मे जिला मीडिया प्रभारी बनाए गए अरविन्द*  *प्रतापगढ़ ।* पत्रकार अरविन्द दुबे को उ.प्र.खेल एंव शिक्षा परिषद द्वारा संचालित संस्थान का प्रतापगढ़ से खेल एंव शिक्षा परिषद का जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों मे हर्ष है ।

DlightNews

हाथरस 29 जनवरी ।ब्रेकिंग न्यूज डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज़  थाना हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव में जनपद मथुरा से अपने पति को छोड़कर भाग कर आई एक विवाहिता को देखकर परिजनों के साथ-साथ गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई। भाग कर आई महिला प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी उसके परिजनों का आने का इंतजार हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जनपद अलीगढ़ के कस्बा छतारी निवासी एक युवती की शादी मथुरा हुई थी जिसके शादी से पूर्व में हाथरस के एक गांव के निवासी युवक से प्रेम संबंध थे बीती रात अपने पति से छुपकर प्रेम दिवानी मथुरा से हाथरस आ गई। रात्रि को उसे देखकर प्रेमी के परिजनों में कानाफूसी शुरू हुई तो गांव के लोग भी एकत्रित हो गए गांव अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया किसी भी अनहोनी की संभावना को मद्देनजर लोगो ने थाना पुलिस को सूचना दे दी। थाने में प्रेमिका व प्रेमी के परिजनों के साथ साथ ग्रामीण थाने पर जमे हुए थे।प्रेमिका महिला के परिजनों तथा उसके पति के आने का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि पुलिस को इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है भाग कर आई प्रेमिका बा...

सभी व्यापारी भाईयों को सूचित कीया जाता है कि आज रात स्टेशन रोड पर गायत्री ज्वेलर्स के यहाँ चोरों ने शटर व तिजोरी को काट दीया है

 सभी व्यापारी भाईयों को सूचित कीया जाता है कि आज रात स्टेशन रोड पर गायत्री ज्वेलर्स के यहाँ चोरों ने शटर व तिजोरी को काट दीया है  पुलिस प्रशासन की नाकाम गश्त व्यवस्था के खिलाफ पूरा बाजार बन्द रख कर 10बजे गायत्री ज्वेलर्स पर मीटिंग रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जुलूस निकाला जायेगा

DlightNews

सासनी :ब्रेकिंग न्यूज़ डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज़ से रिपोर्ट धर्मेन्द्र कुमार कोहरे के कारण बस और ट्रक की आमने सामने की टक्कर में 3 लोग हुये घायल जानकारी के अनुसार कोहरे के कारण हनुमान चौकी के समीप राधिका ढाबा पर आगरा से हरिद्वार जा रही रोडवेज बस की अलीगढ़ से आ रहे ट्रक से आमने सामने की टक्कर हो गयी टक्कर होने से बस ड्राइवर राजपाल व बस बैठी सवारी प्रीति अजहर घायल हो गये घायलों को एम्बुलेंस द्वारा हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ उनका उपचार जारी है सासनी आगरा अलीगढ़ राज मार्ग स्थित राधिका ढ़बा के निकट ट्रक व बस की आमने सामने की भिड़त हो गई,जिसमें बस में बैठे यात्री घायल हो गए,बस का चालक राजपाल पुत्र यश पाल निवासी मेरठ गांव दुरलपुर गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनको अलीगढ़ रैफर किया गया है,बस में बैठी सवारी भी घायल हो गई है,जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया जा रहा है,ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया

DlightNews बीपीमिश्र Gorakhpur

मानव सेवा सभी धर्म से बड़ा अंजू चौधरी  सेवा ही धर्म है :नितेश कुमार शुक्ला राइजिंग बेल्फेयर सोसाइटी की तरफ से आयोजित गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य , अतिथि के रूप में महिला आयोग के चेयरमैन राज्यमंत्री श्रीमती  अंजू, चौधरी एवं  विशिष्ट अतिथि के रुप में नितेश कुमार शुक्ला उपस्थित रहे इस अवसर पर ध्वजारोहण के उपरांत जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया  इस अवसर पर श्रीमती  अंजू चौधरी ने कहा आज बड़ा गौरव का दिन है  मानव सेवा ही सभी धर्म से बड़ा है   विशिष्ट अतिथि नितेश कुमार शुक्ला ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा सर्वोपरि है   सेवा ही धर्म है  इनकी मदद करके खुशी की अनुभूति होती है इस अवसर पर 9 FM   रेडियो के अनुराग सुमन बी जे पी नेता सचिन गुप्ता शोक गुप्ता जी , बी जे पी नेता सचिन गुप्ता  महिला मोर्चा की नम्रता श्रीवास्तव और बेल्फेयर सोसाइटी के संस्थापक ,प्रबंधक अंकित गुप्ता     आदि  कार्यकर्ता उपस्थित थे। बीपीमिश्र/रिपोर्टर/गोरखपुर

DlightNews बीपीमिश्र Gorakhpur

समाधान परिवार को मिला नवल्स एकेडमी का सहयोग पत्र "भिक्षाटन मुक्त भारत अभियान" पर नवल्स एकेडमी, फुलवरिया रुस्तमपुर में होगा सेमिनार - सुनील मणि नवल्स नेशनल एकेडमी इंटरमीडिएट कॉलेज फुलवरिया, गोरखपुर में "भिक्षाटन मुक्त भारत अभियान" की परिकल्पना को साकार करने के लिए नवल्स एकेडमी इंटरमीडिएट कॉलेज, फुलवरिया, रुस्तमपुर, गोरखपुर में शीघ्र ही सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।  जिसकी रूपरेखा समाचार पत्रों के एवं अन्य संचार माध्यम से प्रसारित की जाएगी। समाधान फाउंडेशन ने अपनी सामाजिक मुहिम " भीख नहीं सम्मान चाहिए जीने का अधिकार चाहिए",  भिक्षावृत्ति उन्मूलन की जंग.... सहयोगियों के संग.... अभियान विगत कई वर्षों से कार्यरत है, जिस क्रम में अभी हाल ही में गोरखपुर में निकट शनिदेव मंदिर तरंग क्रॉसिंग पुल पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के अवसर पर 23 जनवरी 2021 को किया गया था।  उसी क्रम में ठोस प्रयास के रूप में शपथ यात्रा और संकल्प दिवस के रूप में अनेक कार्यक्रमों का होना सुनिश्चित है। जिसमें विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में ग...

DlightNews बीपीमिश्र Gorakhpur

शासकीय योजनाओं से कोई भी पात्र वंचित न रहे: सांसद बांसगांव गोरखपुर के एनेक्सी भवन में दिशा की सम्पन्न हुआ। जिसके अध्यक्ष बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान थे। बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने कहा है कि शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाये ताकि जनमानस को शासकीय योजनाओं की बेहतर जानकारी हो सके। उन्होंने कहा कि योजनाएं गरीबो के हीत मे संचालित की जाती है और उसका लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुचे, कोई भी पात्र लाभार्थी शासकीय योजना से वंचित न रहने पाये। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी कार्य कराये जाये उसकी जानकारी जनप्रतिनिधियो को अवश्य दी जाये। जनप्रतिनिधि जनता के प्रति जबावदेह होता है। श्री पासवान ने यह भी कहा कि बैठक में लिये गये निर्णयों का शतप्रतिशत अनुपालन समयबद्धता के आधार पर अवश्य किया जाये। उक्त बातें सांसद कमलेश पासवान एनेक्सी सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। इस अवसर पर उन्होंने भारत सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का विधिवत समीक्षा किया तथा जनप्रतिनिधियों के सुझाव...

DlightNews बीपीमिश्र Gorakhpur

श्रीरामजन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत आज गोरखपुर के मोहम्मद आरिस ने पांच लाख रुपए की समर्पण राशि प्रान्त प्रचारक सुभाष जी की उपस्थिति में प्रदान किया।। प्रो0 कलावती शुक्ला जी द्वारा एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए की समर्पण राशि प्रान्त प्रचारक सुभाष जी व विभाग कार्यवाह आत्मा सिंह जी की उपस्थिति में प्रदान किया।।इस दौरान भाग कार्यवाह अभिषेक जी,भाजपा नेता सोमेश्वर जी,प्रमोद जी मौजूद रहे।। मंझरिया के रहने वाले अमित कुमार सिंह जी ने एक लाख ग्यारह हजार एक सौ रुपए की समर्पण राशि,भाजपा नेता चंदन सिंह ने इक्यावन हजार रुपए की समर्पण राशि,कृपा शंकर दुबे ने इक्यावन हजार रुपए की समर्पण राशि प्रान्त प्रचारक सुभाष जी व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ0 धर्मेंद्र सिंह की उपस्थिति में प्रदान किया।।इस दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विश्वजिताश सिंह आशु,महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता,प्रचारक अजित जी ,पुनीत पांडेय मौजूद रहे।। आर्यनगर की रेवती रमन दास,उनकी पत्नी विमला दास,पुत्र कीर्ति रमन दास की ओर से एक लाख रुपए की समर्पण राशि नगर कार्यवाह नन्द किशोर जी,अभियान प्रमुख विजय अग्रहरि जी को प्रदान किया।। बीपीमिश्र/रिपोर...

DlightNews Riport Ravindra Nisad Gorakhpur

मौसम: तीन-चार दिन और सताएगी शीतलहर व गलन गोरखपुर।मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप अभी तीन-चार दिन और रहेगा।प्रदेश के विभिन्न अंचलों में दिन में धूप नहीं निकलने, कुहासे के साथ ठिठुरन और सर्द हवा के संग शीतलहर का प्रकोप जारी है।बीते 24 घंटों के दौरान गोखपुर मण्डल में रात के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई। मालूम हो कि गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, बरेली, आगरा, झांसी मण्डलों में दिन का तापमान सामान्य से कम रहा।जानकारी के मुताबिक शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बुलंदशहर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, जालौन, हमीरपुर, झांसी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, लखीमपुर खीरी, बहराइच, हरदोई, सीतापुर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, कानपुर देहात, कानपुरनगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुलतानपुर, अम्बेडकरनगर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर और वाराणसी तथा आसपास के इलाकों में कहीं घना तो कहीं बहुत घना कोहरा छाया रहेगा।

DlightNews

खबर है यूपी के सुल्तानपुर के कादीपुर   सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  पर कोविड19 बैक्सीन टीकाकरण कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ कोविड प्रभारी राघवेंद्र सिंह चिकित्सा  अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर ने कोबिड19 टीकाकरण अभियान के क्रम में आज समय सुबह लगभग 10बजे नोडल अधिकारी डॉ संजीव कुमार पांडे की देखरेख में किया गया टीकाकरण अभियान सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर कोविड19 कार्यक्रम की शुरुआत खुद चिकित्सा अधिकारी डॉ राघवेंद्र  प्रताप सिंह ने टीकाकरण अभियान का किया गया शुभारंभ वही वैक्सीन की रखरखाव के लिए मुस्तैद  रहे सुरक्षाकर्मी कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दुल्हन की तरह सजाया गया 200 लोगों को लगनी थी वैक्सीन जिससे साक्षेप  में 172लोगो ने वैक्सीन लगवाया DCPM आनंद मोहन सिंहBHW मनीष श्रीवास्तव काउन्टर CHOरोशनी शुक्ला रागिनी मौर्या मालती तिवारी क्षमा देवी एन एम कुट्टी देवी कल्याणी पांडे कुसुम यादव डाक्टर अजय सिंह सर्जन  डाक्टर एस आर यादव , डॉक्टर आमिर खान  सहदेव वार्डबाय  व,सुरक्षा व्यवस्था में कांस्टेबल नीरज यादव चन्दन यादव इन्द्र...

DlightNews Dilshad AHMAD Gorakhpur

जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा, सिद्धार्थनगर के द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अन्तर्गत मा0 मुख्यमंत्री, श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा विडियो कान्फं्रेसिग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अन्तर्गत लाभार्थियो को सिंगल क्लिक के माध्यम से जनपद सिद्धार्थनगर मे 332 लाभार्थियो को प्रथम किश्त रू 50000.00 प्रतिदर से धनराशि हस्तान्तरण किया गया। मा0 सांसद, श्री जगदम्बिका पाल जी, सदर विधायक, श्यामधनी राही जी, जिलाधिकारी महोदय एंव मुख्य विकास अधिकारी महोदय जी  एन0 आई0 सी0 के माध्यम से प्रतिभाग किया गया। डी0बी0टी0 कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद मा0 सांसद जी के द्वारा 10 लाभार्थियो श्रीमति मन्नी,श्रीमति माधुरी,श्रीमति संजू देवी,श्रीमति सोना देवी,श्रीमति सविरा खातून,श्रीमति प्रभु,श्रीमति सुदामा,श्रीमति कमलावती उर्फ रीता,श्रीमति सिरताजी एंव श्रीमति मन्जू प्रमाण पत्र वितरण किया गया ।

DlightNews

*प्रेस नोट दिनांक 28-01-2021 जनपद सिद्धार्थनगर ।* पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती के अनिल कुमार रारथाने पर पहुचने पर पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया । इसके बाद उन्होने श्री राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के साथ चिल्हिया थाना भवन, शस्त्रागार, बैरक, भोजनालय, लंबित वाहनों का रख-रखाव, थाने में लगे सीसीटीवी0 कैमरे, महिला हेल्पडेस्क व कोविड हेल्पडेस्क ,महिला एवं पुरूष हवालात आदि का निरीक्षण किया । उन्होंने थाने के अपराध रजिस्टर की जांच की तथा थाने के टॉप-10 अपराधियों को चिह्नित किया । तत्पश्चात् महोदय द्वारा थाना क्षेत्र के गांवों के ग्राम प्रहरी को कंबल भेंट किया तथा ग्राम प्रहरी से गांव की गतिविधियों पर सही प्रकार से नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान उन्होंने  थाना परिसर व कार्यालय की साफ सफाई का जायजा लिया एवं थाना परिसर नवनिर्मित ग्राम प्रहरी कक्ष व महिला हेल्प डेस्क का उद्धघाटन किया तथा थाना परिसर मे निर्माणधीन विवेचना कक्ष एवं महिला आरक्षी बैरक का निरीक्षण कर प्रयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता व मात्रा की जांच कर सम्बंधित को भवन निर्...