सोहदे ने कर दी हद नाबालिक लड़की के साथ की छेड़छाड़
रिपोर्ट - दीपक सिंह फतेहपुर
मामला फतेहपुर जिला के गाजीपुर थाने के देवलान गांव का। जहां पर देवलान निवासी केता देवी ने आ कर थाने में आ कर तहरीर दी है कि । पूजा पिता शिव शंकर निषाद और उन्हीं के परिवार की लड़की उमा रोज की भांति आज अपने खेत की ओर जा रही थी।जहां देवलान का ही रहने वाला सलीम पिता मसर्रत खान बीच रास्ते में छेक लिया और पूजा के साथ छेड़छाड़ करने लगा जिससे पूजा और उमा दोनों ने शोर मचाने लगी शोर मचाते ही सलीम पूजा को छोड़कर भाग गया। तब पूजा और उमा दोनों ने आपबीती सारी बात अपनी मां केता से आकर बताई।जिससे पूजा की मां केता देवी थाने आकर सलीम के खिलाफ छेड़छाड़ की तहरीर थाने में आकर दी। और पूजा की मां का कहना है कि एक बार और भी सलीम ने इसी तरह की हरकत की थी।
Comments
Post a Comment