*कानपुर बिग ब्रेकिंग......*
*इस वक्त कानपुर की सबसे बड़ी खबर.......*
*पनकी के सोशल मीडिया आत्महत्या प्रकरण में-हनी ट्रैप मामले में नहीं हुई है अभी तक लड़की एवं एक लड़के की गिरफ्तारी*
*पनकी में सोशल मीडिया पर ब्लैक मेलिंग आत्महत्या के जिम्मेदार 4 आरोपितों के नाम डालने वाले युवक के सुसाइड मामले में अभी तक नहीं की गई है दो अभियुक्तों की गिरफ्तार*
*उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांग रहे मृतक परिवार के परिजन,घर का इकलौता चिराग बुझा नहीं हुई अभी तक गिरफ्तारी*
.... आपको बताते चलें कि सोशल मीडिया पर मृतक नवयुवक ने लगाए थे चार आरोपियों *(अमिता अग्निहोत्री,नितिन मिश्रा,शुभम कुशवाहा एवं आकाश तिवारी)* पर गंभीर आरोप करते थे ब्लैक मेलिंग और पैसे की उगाही ना देने पर देते थे जान से मारने की धमकी।
जिसमें मृतक नवयुवक ने सोशल मीडिया पर मरने से पहले सुसाइड नोट डालकर अपनी बात पनकी थानाध्यक्ष से रखी थी।
*परिवारी जनों ने कहा था कि थाना इंचार्ज ने कहा कि आप आरोपियों को ढूंढ कर तो लाइए गिरफ्तार हम कर लेंगे,यह है पनकी थाना अध्यक्ष की कार्यप्रणाली आम जनता के बीच कैसे आते हैं पेश जबकि परिवार जनों ने लगाए थे पनकी थाना अध्यक्ष पर गंभीर आरोप पैसे लेकर मामला रफा-दफा करने के आरोप लेकिन नहीं हुई तानाशाह पनकी थाना अध्यक्ष के ऊपर कोई कार्यवाही*
आपको बताते चलें कि सुसाइड मामले में तमाम प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने खबर को प्रमुखता से दिखाया था जिसका असर इस कदर हुआ कि दो अभियुक्तों ने सिलेंडर कर अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया था।
पर सोचने योग्य बात यह है कि चार अभियुक्तों में से अभी तक पनकी पुलिस लड़की *(अमिता अग्निहोत्री)* एवं लड़के *(नितिन मिश्रा)* को क्यों नहीं कर पा रही है गिरफ्तार।
*सोचने योग्य बात यह है कि कि अब इसको सत्तापक्ष की हनक कहें या फिर पनकी पुलिस और लड़की अमिता अग्निहोत्री एवं लड़के नितिन मिश्रा की परिवारी जनों के साथ सेटिंग गेटिंग का खेल।*
*सूत्रों की माने तो पनकी के एक सत्ताधारी पार्टी के नेता के द्वारा किया गया है दोनों अभियुक्तों को बचाने मैं खेल*
*पनकी थानाध्यक्ष के द्वारा अभियुक्तों को ढूंढने के लिए लगाया गया था पीड़ित पक्ष को,अब इसमें पनकी थाना अध्यक्ष की कार्यप्रणाली के ऊपर संदेह करना लाजमी है,क्या पीड़ित पक्ष के परिजनों द्वारा लगाए गए सभी आरोप सत्य हैं इसके ऊपर जरूर जांच होनी चाहिए,उच्च अधिकारियों को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए*
Comments
Post a Comment