गोरखपुर 30 जनवरी2021 को के चाइल्ड लाइन गोरखपुर के वालेंटियर्स कि बैठक सिविल लाइन पर यूनिसेफ के सितारा सिद्दिकी की अध्यक्छता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना और परिचय के साथ किया गया।सी.आर.सी.गोरखपुर के नीरज मधुकर जी ने विक्लांगता के बारे में तथा सी.आर.सी.गोरखपुर के कार्यक्रम एवं सेवाओ के बारे में विस्तृत रूप में बताया।
यूनिसेफ की सिद्दिकी ने बाल श्रम की चुनौतियों , बाल श्रम कानून,श्रम विभाग की योजनाए जैसे नया सवेरा योजना,विद्या धन योजना,पेंसिल पोर्टल आदि के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में ब्रेकयू,सेफ सोसाइटी,तथा अन्य स्वयं सेवी संस्थाये चाइल्ड लाइन के केंद्रीय समन्नवयक व टीम सदस्य एवं रेलवे चाइल्ड सदस्य की उपस्थिति रहे।
संचालन नगर समन्वयक सत्य प्रकाश ने किया।सपथ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
Comments
Post a Comment