*विश्वनाथगंज विधायक ने बस को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना*
*प्रतापगढ़ से बढ़नी होते हुए शमशेरगंज, लक्ष्मणपुर होते हुए लखनऊ तक जाएगी बस*
*प्रतापगढ़ ।*
लक्ष्मणपुर क्षेत्र के चमरुपुर शुक्लान चौराहे से क्षेत्रीय विधायक डा.आर के. वर्मा ने रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना । बता दें कि विगत वर्ष से ही क्षेत्र मे समाजसेवी डा.अरुण कुमार रत्नाकर के सानिध्य मे क्षेत्रीय जनता द्वारा मांग किया जा रहा था कि क्षेत्र मे रोडवेज बस चलायी जाए जिससे आस पास के गावों के हजारों लोगों को आवागमन करने मे सुविधा मिल सके ।शनिवार को सायंकाल विश्वनाथगंज विधायक डा. आर.के. वर्मा ने क्षेत्र के चमरुपुर शुक्लान चौराहे से रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्रीय जनता एंव राहगीरों के लिए किया समर्पित ।उक्त बस प्रतापगढ़ से प्रतिदिन सात बजे निकलकर बढ़नी, लक्ष्मणपुर होते हुए लखनऊ तक जाएगी । लोगों ने डा.अरुण रत्नाकर के प्रयास को सराहते हुए विधायक डा. आर.के वर्मा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया । इस दौरान पुरुषोत्तम सोनी, डा. सच्चिदानंद त्रिपाठी, विनय दुबे, छेदीलाल, गोली शुक्ला, अमृतलाल सरोज, डा.पंकज शुक्ला, आचार्य संतोष मिश्र आदि मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment