*मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर ने वायरल ऑडियो व खबर का लिया संज्ञान*
करौंदी कला।
करौदी कला के ग्राम विकास अधिकारी की वायरल हो रही ऑडियो क्लिप, स्थानीय व्यक्ति देवी पांडेय के द्वारा ग्राम भटौता तुलसी पट्टी के कुटुंब आदि रजिस्टर में अनधिकृत रूप से कर रहे रख रखाव एवं प्रमाण पत्र जारी कर पैसे की वसूली का वीडियो, ग्राम विकास अधिकारी द्वारा पात्र प्रीति चौबे आदि ग्राम सभा के निवासी को आवास की सूची से नाम काट कर आवास से वंचित करने के आरोप एवं समन्वित शिकायत निवारण पर गलत आख्या में फर्जी हस्ताक्षर आदि करने, घर कब्जा कराने के आरोप एवं ऑडियो वायरल करने वाले पर दबाव देकर आरोपी ग्राम विकास अधिकारी व अन्य के द्वारा अपने पक्ष में लिखवाकर भ्रष्टाचार को ढंकने का प्रयास किया गया।
उपरोक्त वायरल खबरों का मुख्य विकास अधिकारी श्री अनुराग वत्स जी ने संज्ञान लेते हुए जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि *उपरोक्त प्रकरण की विस्तृत जांच कराकर दोषी के विरुद्ध अनुशासनात्मक/ दंडात्मक कार्यवाही करते हुए अपनी स्पष्ट आख्या तीन दिवस में कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।*
Comments
Post a Comment