*स्नेह अर्जन* (दूसरों के चेहरों पर मुस्कान लाने का मार्ग)
जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन ,समाज सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करने में अग्रणी स्थान रखता है, इसी क्रम में 2021 का प्रथम, "मानवता की सेवा का कार्यक्रम" *दिनांक 24 जनवरी दिन रविवार को श्री राम बनवासी छात्रावास,* में सुदूर गांवों से आए अध्ययनरत बच्चों के बीच स्वेटर ,टोपी और मोजों के वितरण के साथ किया गया।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथी 2006 की चैयरपर्सन जेसी रेट उपमा अग्रवाल जी रही, उन्होंने अपने उद्बोधन में जेसीआई द्वारा किये जा रहे कार्यो की मुक्त कंठ से प्रसंशा की और कहा कि वह और उनका परिवार सदैव मानवता की सेवा के लिए साथ है।
अध्याय अध्यक्ष जेसी संकेत अग्रवाल ने आये हुए अतिथयो का स्वागत किया।
कार्यक्रम समाप्ति पर सचिव जेसी आयुष गर्ग ने सभी लोगो का धन्यवाद ज्ञापन किया।
जेसी नवीन पालड़ीवाल एवम जेसी किशन अग्रवाल ने इस कार्यकम को संयोजित किया।
उपरोक्त जानकारी संस्था के जनसंपर्क अधिकारी आकाश अग्रवाल ने दी।
इस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष नवीन के अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, गौरव जिंदल, गौरव जालान, बिट्टू जालान, सौरभ जालान, संजीव श्रीवास्तवा, अनुपम अग्रवाल, अमित टिबरेवाल, अभिषेक अग्रवाल, विंग चैयरपर्सन जेसीरेट आकांक्षा मोदी,मिताली जालान, काजल जैसवाल, स्मृति जिंदल, इत्यदि की विशेष सहभगिता रही।
Comments
Post a Comment