सासनी : ब्रेकिंग न्यूज डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज़ रिपोर्ट धर्मेन्द्र कुमार कोतवाली पुलिस ने एक शातिर चोर को मोहल्ला कस्साबान स्थित एक बंद आरा मशीन के निकट से चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसएचओ गौरव सक्सैना के अनुसार वह पुलिस कप्तान के आदेशानुसार तथा सीओ सदर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अपराधी धडपकड अभियान के तहत शांति व्यवस्था हेतु कस्बा में एसआई शांतिशरण यादव और कांस्टेबिल अनुज कुमार के साथ गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि एक चोर को कुछ लोगों ने पकड लिया है। सूचना के आधार पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो लोगों द्वारा पकडा गया चोर पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया और उसे कोतवाली ले आई। पूछताछ में मौसिम पुत्र छोटे खां निवासी मोहल्ला कस्साबान के यहां से आठ बंडल बीडी, चांदी की पायजेब, तथा गुल्लक से 1360 रूपये चोरी करना स्वीकार किया। जामा तलाशी में पुलिस ने सभी सामान चोर से सभी बरामद कर तिथा पूछताछ में अपना नाम रिंकू उर्फ गूंगा पुत्र गोपाल निवासी मोहल्ला विष्णुपुरी बताया है। पुलिस ने बताया कि रिंकू उर्फ गूंगा शातिर किस्म का चोर है, जो पूर्व में दो बार मादक पदार्थ अधिनियम के तहत जेल जा चुका है।
Comments
Post a Comment