आज ऑल इंडिया हुमन राइट्स की मासिक बैठक रानी लक्ष्मीबाई उद्यान टाउन हॉल के नगर निगम परिसर में संपन्न हुई ।मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष बी एन शर्मा द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले विभिन्न समारोह कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा कि गयी। जो आगामी गणतंत्र दिवस पर शास्त्री चौक पर होना है एवं अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष मोहम्मद रजी ने बताया कि आज *राष्ट्रीय बालिका दिवस* है और मैं सभी वासियों से यह प्रार्थना करता हूं की बालिका को समान अवसर प्रदान करें उनको लड़कों के बराबर समानता दें। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि बालिकाएं फिर जिला, प्रदेश,देश विदेश में निश्चय ही नाम रौशन करेंगी।ज्यादातर अभिभावक बच्चों को पढ़ने में रुचि नहीं लेते जबकि अब देश बदल रहा है बिटिया अब डॉक्टर, साइंटिस्ट्स, खिलाड़ी,आदि का रूप ले रही हैं वह देश स्तर पर कहीं ना कहीं अपने उपस्थिति दर्ज करा रही हैं । ग्रेजुएट में सर्वाधिक अंक पाने वाली सुमित्रा गुप्ता जो कि गोल्ड मेडलिस्ट हुई है।गोरखपुर की पहली आई पी एस/पुलिस अधिकारी अमन जमाल आदि तमाम बच्चियां जो आज कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। लोगों से लड़कियों को अपने स्वस्थ एवं शिक्षा के जागरूक करने का अपील ऑल इण्डिया ह्यूमन राइट करता है और और प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि प्रदेश में अवैध रूप से लिंग जांच करने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ और उनके संचालित करने वाले लोगों को पूर्णता प्रतिबंध संथान पर रोक लगाएं। प्रदेश प्रवक्ता शिवेंद्र पाण्डेय जी ने अपने संबोधन में बताया कि लिंगानुपात राष्ट्रीय स्तर पर लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की स्तर कुछ कम है। बालिका आज फिल्म ,खेल ,शिक्षा जगत में स्थान हासिल कर रही हैं यदि उनको प्रोत्साहन मिलता रहे तो वह आगे बढ़ते रहेंगे । महानगर अध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने प्रदेश अध्यक्ष,जिला अध्यक्ष ,मीडिया प्रभारी एवं समस्त टीम को इस उपातस्थि पर धन्यवाद दिया। जिनके नेतृत्व में *_राष्ट्रीय बालिका दिवस_* पर परिचर्चा किया गया, बालिकाओं के विकास के लिए प्रयास करता रहेगा। अंत में जिला अध्यक्ष मो रज़ी ने आगामी होने वाले गणतंत्र दिवस की चर्चा करते हुए सभी सदस्यों पदाधिकारियों को निर्देश दिया और तैयारियों में तेजी लाने का आवाहन किया। जिला मीडिया प्रभारी शहाब मोहम्मद हुसैन ने यहां उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष बी एन शर्मा,जिला अध्यक्ष मो रज़ी, प्रदेश प्रवक्ता शिवेंद्र पांडे ,मोहित दुबे ,राजेश पाण्डेय, राजेंद्र निषाद ,अजीत श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष मंसूर अनवर एवं मो खालिद,महानगर अध्यक्ष राजेश पाण्डेय, उपाध्यक्ष मोहम्मद वसीम, कोषाध्यक्ष मो अफजाल ,इमदाद इमाम,निसार अहमद ,प्रतिओष कुमार,महफ़ूज़ अली,अनुज सिंह,अली अब्बास आदि का आभार एव धन्यवाद ज्ञापित किया।
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment