एक दिन की प्रधानाध्यापक ने झंडारोहण कर मनाया गणतंत्र दिवस
फतेहपुर
फतेहपुर जनपद के विकासखंड देवमई के उच्च प्राथमिक विद्यालय मिराई में एक दिन की प्रधानाध्यापक बनी छात्रा स्नेहा सिंह ने विद्यालय में झंडारोहण कर मनाया गणतंत्र दिवस। विद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय ने अपने ही विद्यालय की एक पूर्व छात्रा स्नेहा सिंह को अपने ही विद्यालय की 1 दिन की प्रधानाचार्य नियुक्त कर विद्यालय के समस्त कार्यक्रमों का संचालन किया। साथ ही उनके निर्देशन पर विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिका ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से करवाया।
इस मौके पर विद्यालय में विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य व संरक्षक श्री गंगादीन वर्मा जी भी मौजूद रहे जिन्होंने विद्यालय पर 1 दिन की प्रधानाध्यापिका के साथ-साथ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया।
कार्यक्रम के समापन के समय विद्यालय की 1 दिन की प्रधानाध्यापिका रही छात्रा ने शपथ ली की मैं प्रधानाध्यापक कुमारी स्नेहा सिंह गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आज मेरे प्रधानाध्यापक ने मुझे 1 दिन का प्रधानाध्यापक बनाया है मैं अपने सभी साथियों से आग्रह करती हूं कि सरकार के द्वारा आधारशिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह का ध्यान पूर्वक अध्ययन कर उसका अनुपालन करें और 2023 तक प्रेरणा प्रदेश बनाने में सहयोग करें।
इस मौके पर विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिका मौजूद रहे जिसमें से प्रमुख रूप से विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य व संरक्षक श्री गंगादीन वर्मा प्रधानाचार्य श्री सूर्य कुमार बाजपेई सहायक अध्यापक/अध्यापिका पारुल वर्मा, मंजू मिश्रा, अवधेश कुमार, व गांव के संभ्रांत लोग भी उपस्थित रहे। गांव के उपस्थित अभिभावकों के फोन पर दीक्षा ऐप व Read Along ऐप को मोबाइल फोन पर संकुल प्रभारी श्रीमती मंजू मिश्रा ने सभी के फोन पर डाउनलोड करवाया व इन एप्स के फायदे भी बताएं।
Comments
Post a Comment