शीघ्र हस्तक्षेपण और प्रबंधन से दिव्यांग बच्चे का सही विकास संभव है। रवि कुमार, सहायक प्राध्यापक, भाषा एवं वाणी विभाग, सी.आर.सी. गोरखपुर ।
ये बातें सी.आर.सी. गोरखपुर के भाषा एवं वाणी विभाग के सहायक प्राध्यापक और सी.आर.सी. गोरखपुर के रेजिडेंट कोर्डिनेटर श्री रवि कुमार ने कही। लगातार गुणवत्ता पूर्ण सेवा देने की अपनी प्रतिबद्धता के क्रम में सी.आर.सी. गोरखपुर ने आज माध्यमिक वि़द्यालय भरतपुर, सरदारनगर, चौरी चौरा गोरखपुर में एक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। शीघ्र हस्तक्षेपण और प्रबंधन विषय पर जागरूकता के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन किरण 18005990019 के बारे में भी बताया गया। शीघ्र हस्तक्षेपण और प्रबंधन के महत्व को समझााते हुए श्री कुमार ने कहा कि हर अभिभावक को अपने बच्चे को जल्दी से जल्दी पहचान करके उसे पुनर्वास केन्द्र पर ले जाना चाहिए तथा उनका शीघ्र हस्तक्षेपण करवाना चाहिए। इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ के तौर पर सी.आर.सी. गोरखपुर से अभिमन्यु मल्होत्रा, संजय प्रताप सिंह तथा श्री रोबिन कुमार मौजूद रहे। कोविड़ प्रोटोकाल का पालन करते हुए इस कार्यक्रम में में 100 से ज्यादा लोगों ने प्रतिभाग किया।
Comments
Post a Comment