*खबर फतेहपुर*
*दिनांक 24-01-2021*
*रिटायर दरोगा के घर से नकदी समेत लाखों की चोरी...*
*चोरी करने के लिए, रात को घर में काटी गई सेंध...*
रिपोर्ट-दीपक सिंह फतेहपुर
*किशनपुर थाना क्षेत्र के अवधूतपुर गांव में बीती रात चोरों ने रिटायर दरोगा के घर को खंगाल लिया। 15हजार रुपये नकदी समेत करीब डेढ लाख रुपये के जेवर आदि चोरी कर ले गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर परिजन दंग रह गए डायल112पुलिस को सूचना दी गई।*
आपको बता दें गढ़ा ग्राम पंचायत के अवधूतपुर गांव निवासी दिनेश चंद्र त्रिपाठी रिटायर दरोगा है। शनिवार को दिनेश चंद्र त्रिपाठी व उनकी पत्नि अपने बीमार नाती अरूण अवस्थी को दरवेशपुर (मिलकिलखेड़ा) बिंदकी देखने गए थे जब वंहा से वापिस घर नही लौटे तो, देर रात सेंध काटकर चोर घर में घुसकर बाक्स का ताला तोड़कर 15 हजार रुपये नकद समेत पत्नि का आभूषण उठा ले गये। दिनेश चंद्र त्रिपाठी के मुताबिक सोने का चैन ,झुमका, बाला, गद्दा रजाई, एलसीडी टीवी डिस मशीन पंखा आदि उठा ले गए। पीड़ित के मुताबिक तकरीबन डेढ़ लाख से ऊपर की चोरी हुई है। पीड़ित दरोगा ने किशनपुर थाने में रविवार दोपहर को अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है, किशनपुर थाना क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरियों की वारदात से लोग चिंतित व भयभीत हैं और चोरियों का खुलासा न होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोर आये दिन चोरी की घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं।
Comments
Post a Comment