बेला कांटा पिपराइच कोरोना काल में भी जज्बे में कोई कमी नहीं
ध्वजारोहण व राष्ट्रीय गान से प्रारंभ हुआ गणतंत्र दिवस
पिपराइच क्षेत्र के अनेक ग्राम सभाओं में ध्वजारोहण किया गया और कोरोना काल के प्रोटोकॉल को देखते हुए मनाया गया 72 वां गणतंत्र दिवस
प्राप्त सुचना के अनुसार क्षेत्र के ग्राम सभा गौरा लुहशी बेला कांटा में करुणा काल को देखते हुए 1 मील की दूरी बनवा कर झंडारोहण किया गया और राष्ट्रीय गान भी किया गया बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली वहीं के सोना से पेट में वह मदर टेरेसा वंडरलैंड की प्रबंधक का कहना है कि कोविड-19 को देखते हुए इस बार समारोह में थोड़ा बदलाव किया गया है वही ज्यादा बच्चों की भीड़ देखने को भी नहीं मिली
इस अवसर पर कमलेश तिवारी ,रणजीत पासवान, डायरेक्ट विशाल सिंह, देवव्रत जितेंद्र पासवान, अजय सिंह , संजय, सत्यपाल, तिवारी अशोक तिवारी विनय यादव सनोज सूरज राकेश संदीप मुकेश अंगद उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment