गोरखपुर 24 जनवरी2021 विजय चौक स्थित एस.एस. अकादमी के सभागार में आयोजित बालको द्वारा याद करो कुर्बानी के कार्यक्रम में,प्रगति के होड़ में संस्कार गुम होते जा रहे है अगर ऐसे में समाज का कोई भी वर्ग बच्चों को राष्ट्रप्रेम की भावना से अवगत कराने का काम करता है तो वह न सिर्फ प्रशंसनीय है बल्कि इससे बढ़कर पुनीत कार्य कुछ है ही नहीं।ये बात गोरक्षनाथ मंदिर के प्रबंधक द्वारिका तिवारी जी ने कहा।जो बाल स्वर द्वारा स्थानीय एस.एस.अकादमी में आयोजित बाल स्वर अमर शहीद रूप सज्जा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।उन्होंने कहा कि बाल स्वर पिछले 25 वर्षों से बच्चों के प्रति समर्पित होकर काम कर रहा है। जिसमे नन्हे मुंन्हे बच्चों को एक मजबूती मिल रही है,एक मंच मिल रहा है।इसके पूर्व द्वारिका तिवारी ,डॉ.मंगल श्रीवास्तव,नन्दू मिश्र,डॉ.चमन राय का स्वागत बॉल स्वर के संस्थापक राजेश कुमार श्रीवास्तव एवम कनक हरि अग्रवाल ने किया नरेंद्र प्रताप सिंह कृष्णा के निर्देशन में स्मृति पांडे ने "तेरी मिट्टी में "गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।"हम हिंदुस्तानी " गीत पर साक्षी गुप्ता ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी।शगुन गुप्ता का "सुनो गौर से "गीत पर नृत्य ने माहौल को देश भक्ति से ओत प्रोत कर दिया।"ये वतन तेरे लिए"गीत पर समूह नृत्य ने बच्चों ने भारत के गौरवमयी परम्परा की याद दिला दी।नन्हे मुंन्हे बच्चों ने गरवा प्रस्तुत करके भारतीय नृत्य शैली की विभितता का परिचय कराया।इसके बाद देश की अमर शहीदों की वेश भूषा में सजे बच्चों देश की अदभुत साहसिक परम्परा और स्वतंत्रता के नायक की याद दिला दी।इन बच्चों की भेष भूषा सभी दर्शको को आकर्षित कर रही थी।मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के रूप में कनिष्क हरि अग्रवाल,चाचा नेहरू के रूप में विनायक गुप्ता,सुभाष चंद बोस के रूप में अम्बिकेश श्रीवास्तव,रेयांश शर्मा नेता सुभाष चंद बोस के रूप में भगत सिंह के रूप में सृजन पांडेय सहित लगभग 30 बच्चों ने महापुरुषों की भेष भूषा में अदभुत छटा बिखेरी देश रंगीला"गीत पर आयुष सिंह का नृत्य रुचि गुप्ता,अर्चना की नृत्यों ने सभी को आकर्षित किया।उक्त कार्यक्रम में श्री मद भागवत गीता श्री कृष्ण ग्रंथालय में कनक हरि अग्रवाल द्वारा द्वारिका तिवारी जी को पार्थ सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम के आयोजन के दरम्यान राजेश कुमार श्रीवास्तव, जीतेन्द्र उपाध्याय,अनिल कुमार गोयल,सतीश चंद गोयल,राहुल चौरसिया,चंद प्रकाश चौरसिया,अमर चंद श्रीवास्तव,डॉ.निशि अग्रवाल,नरेंद्र प्रताप कृष्ण आदि उपस्थित थे।
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment