खबर है यूपी के सुल्तानपुर के कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड19 बैक्सीन टीकाकरण कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ कोविड प्रभारी राघवेंद्र सिंह चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर ने कोबिड19 टीकाकरण अभियान के क्रम में आज समय सुबह लगभग 10बजे नोडल अधिकारी डॉ संजीव कुमार पांडे की देखरेख में किया गया टीकाकरण अभियान सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर कोविड19 कार्यक्रम की शुरुआत खुद चिकित्सा अधिकारी डॉ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने टीकाकरण अभियान का किया गया शुभारंभ वही वैक्सीन की रखरखाव के लिए मुस्तैद रहे सुरक्षाकर्मी कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दुल्हन की तरह सजाया गया 200 लोगों को लगनी थी वैक्सीन जिससे साक्षेप में 172लोगो ने वैक्सीन लगवाया DCPM आनंद मोहन सिंहBHW मनीष श्रीवास्तव काउन्टर CHOरोशनी शुक्ला रागिनी मौर्या मालती तिवारी क्षमा देवी एन एम कुट्टी देवी कल्याणी पांडे कुसुम यादव डाक्टर अजय सिंह सर्जन डाक्टर एस आर यादव , डॉक्टर आमिर खान सहदेव वार्डबाय व,सुरक्षा व्यवस्था में कांस्टेबल नीरज यादव चन्दन यादव इन्द्र बहादुर यादव श्याम लाल शिवबाबू समेत सैकड़ों लोग रहे मौजूद वहीं पर सबसे चौकने वाली बात यह है कि काउन्टर CHO रोशनी शुक्ला कोविड वैक्सीन के काउंटर पर ड्यूटी समय में वाट्सप पर चैटिंग करती हुयी नजर आयी वहीं जब मिडिया के कैमरे में कैद होने पर मोबाइल बैग में रखकर अपना कार्य निपटाने लगी एक तरफ जहां वैक्सीन को लेकर सरकार गम्भीर है वहीं पर कर्मचारी पलीता लगाने में जुटे हुए हैं
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment