प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या की घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार*
रिपोर्ट दीपक सिंह
रायबरेली, लालगंज जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अभियुक्त अभिषेक सिंह तथा मृतक दानिश दोनों दोस्त से दानिश के गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग था अभियुक्त अभिषेक सिंह माह सितंबर 2020 में दिल्ली से वापस आया था इसी दौरान एक कार्यक्रम में मुलाकात के बाद अभिषेक सिंह का भी उसी लड़की से प्रेम प्रसंग चलने लगा लड़की ने दानिश से बात करना बंद कर दिया जो कि मृतक दानिश को बिल्कुल पसंद नहीं था इसी बात को लेकर दिनांक 24 जनवरी 2021 को दानिश ने विवेक कुशवाहा से फोन पर बात की तथा अभिषेक सिंह को मारने के लिए बुलाया वह बात विवेक कुशवाहा द्वारा अभिषेक सिंह को बताई गई जिससे वह सतर्क हो गया दिनांक 25 जनवरी 2021 को तीनों की मुलाकात हुई और तीनों लोग मृतक दानिश की स्कूटी पर बैठकर बाईपास पुल पर पहुंचे अभिषेक सिंह व दानिश ने मिलकर गांजा पिया तथा दोनों के मध्य कहासुनी होने लगी इसी बीच अभिषेक सिंह ने ईट पत्थर से दानिश के सिर पर हमला कर दिया जिससे वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर गया तथा अभिषेक सिंह अपने घर से बोरा लाया और दानिश को बोरे में भरकर चार से पांच बार ईट से सर पर वार किया जिससे दानिश की मृत्यु हो गई लाश को ले जाकर अभिषेक सिंह ने अपने घर के बाथरूम में छुपा दिया तथा रात्रि करीब 12:00 बजे ले जाकर बाईपास पुल के पास फेंक दिया तथा बोरे को एकांत में ले जाकर जला दिया तथा मृतक के मोबाइल फोन अभिषेक सिंह ने अपने पास रख लिया तथा सिम कार्ड को तोड़कर वहीं फेंक दिया दोनों ने माता की स्कूटी को घटनास्थल से 3 किलोमीटर की दूरी पर ले जाकर खड़ा कर दिया
दिनांक 25 जनवरी 2021 को वादी शमशेर अहमद पुत्र कबीर निवासी बाईपास बदाही मोड़थाना लालगंज रायबरेली द्वारा थाना लालगंज पर लिखित तहरीर दिया कि मेरा लड़का मोहम्मद दानिश सुबह लगभग 10:00 बजे से घर से स्कूटी से तेल डलवाने के लिए निकला था जो अभी वापस घर लौट कर नहीं आया तथा मोबाइल भी स्विच ऑफ है काफी खोजबीन तथा पूछताछ करने पर उसका कुछ पता नहीं चल सका है इस सूचना के आधार पर थाना लालगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 021/2021 धारा 364 भादवी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जांच एवं आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की गई इस क्रम में दिनांक 25 जनवरी 2021 की शाम समय करीब 8:45 पर दानिश ओ क्लॉक की लाश थाना क्षेत्र के बाईपास पुल के समीप से बरामद हुए
पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज के निकट सर्वेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 27 जनवरी 2021 को थाना लालगंज पुलिस द्वारा (बढ़ोतरी धारा 302,201भादावी) के वांछित अभियुक्त अभिषेक सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह निवासी सब्जी मंडी कस्बा व थाना लालगंज रायबरेली, विवेक कुशवाहा पुत्र मलखान सिंह निवासी वरना राजा थाना कैलिया जनपद जालौन हाल पता शांति नगर बाबा का पुरवा थाना लालगंज रायबरेली को पानी टंकी के निकट रेलवे क्रॉसिंग के पास से नियमानुसार अवतार के जिसके विरुद्ध थाना लालगंज पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है l
Comments
Post a Comment