श्रीरामजन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री ई. पी0 के0 मल्ल ने सपरिवार एक लाख रुपए की समर्पण राशि प्रान्त प्रचारक सुभाष जी,विभाग कार्यवाह आत्मा सिंह जी व भाग अभियान प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी जी की उपस्थिति में प्रदान क़िया।।
आदित्य यूरोलॉजी सेंटर के डॉ0 अरविंद तिवारी जी ने एक लाख रुपए की समर्पण राशि,बरगदवा निवासी आत्रेय सिंह जी ने एक लाख रुपए की समर्पण राशि व अवध नारायण जी ने इक्यावन हजार रुपए की समर्पण राशि प्रान्त प्रचारक सुभाष जी की उपस्थिति में प्रदान किया।।
इस दौरान सह विभाग कार्यवाह उमेश सिंह जी,सह भाग कार्यवाह सुधीर जी,भाग प्रचारक अजित जी,अनादि प्रिय जी,पुनीत पांडेय आदि मौजूद रहे।।
Comments
Post a Comment