सिद्धार्थनगर 30 जनवरी 2021/मुख्य विकास अधिकारी श्री पुलकित गर्ग द्वारा जिला सूचना कार्यालय, सिद्धार्थनगर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री पुलकित गर्ग द्वारा सर्वप्रथम उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया गया। इसके पश्चात कार्यालय में आलमारी को खोलवाकर उसमें रखी गयी सभी पत्रावलियों को देखा गया। इसके पश्चात मान्यता नवीनीकरण तथा अन्य संबधित पत्रावलियों के बारे में समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने कम्प्यूटर आपरेटर को कार्यक्रमों की फोटो फोल्डर बनाकर तिथिवार सुरक्षित रखने हेतु निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने अपर जिला सूचना अधिकारी को कार्यालय की निष्प्रयोज्य सामग्री को कन्डम कराने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
Comments
Post a Comment