"भिक्षाटन मुक्त भारत अभियान" की सफलता के लिए निकाली गई पदयात्रा
गोरखपुर। "भिक्षाटन मुक्त भारत अभियान" के तहत समाधान वेलफेयर फाउंडेशन, गोरखपुर के आवाहन पर "मिशन मुस्कान" तहत निकाली गई पदयात्रा यात्रा का नेतृत्व करते हुए चेतना पांडेय ने बताया कि यह पदयात्रा बाल भिक्षावृत्ति के उन्मूलन के तहत निकाली गई है जो गोरखपुर से देवरिया तक चलेगी । पदयात्रा जन का मकसद जागरूकता फैलाना और उन्हें स्वावलंबन और शिक्षा के लिए प्रेरित करना है।बच्चों को बाल भिक्षावृत्ति से दूर कराने के लिए समाधान वेलफेयर फाउंडेशन के निर्देश पर यह पद यात्रा निकाली गई है हमअपनी भूमिका अदा कर रहे हैं।
समाधान वेलफेयर फाउंडेशन के भिक्षाटन मुक्त भारत अभियान के अध्यक्ष रामकृष्ण शरण त्रिपाठी ने बताया कि अभी हाल ही में 23 जनवरी 2021, शनिवार को, निकट शनि देव मंदिर तरंग क्रासिंग पुल, के पास समाधान वेलफेयर फाउंडेशन गोरखपुर ने "भिक्षावृत्ति उन्मूलन की एक जंग सहयोगियों के संग" सामाजिक मुहिम को आगे बढ़ाते हुए "भिक्षाटन मुक्त भारत" अभियान की श्रृंखला में आज सुबह 8:00 बजे से शनिदेव मंदिर तरंग क्रॉसिंग फूल पर, सुनील मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में समाधान वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती को मनाते हुए अपनी सामाजिक मुहिम का आगाज किया था। जिसमें भिक्षावृत्ति में लिप्त शिक्षुओं को चिन्हित किया गया, उनका "सर्वेक्षण फार्म" भरवाया गया और साथ ही उन्हें "भारत सरकार" की महत्वाकांक्षी योजनाओं के अनुरूप आजीविका मिशन और कौशल विकास के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक योजनाओं के क्रम में जोड़ते हुए, भिक्षाटन में लगे हुए भिक्षुओं को स्वावलंबी और सशक्त बनाने के क्रम में "समाधान अगरबत्ती" का पैकेट देकर उन्हें बेचने को दिया गया बेचने के पश्चात उन्हें उसका लाभांश जो भिक्षाटन में लगे हुए शिक्षुक थे उन्हें प्रदान किया गया। जिस कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुनील मणि त्रिपाठी ने बताया था कि समाधान वेलफेयर फाउंडेशन की यह मुहिम अनवरत चलती रहेगी जब तक "संपूर्ण भारत" "भिक्षाटन मुक्त भारत" न हो जाएं। सामाजिक मुहिम शहर के विभिन्न मंदिरों और स्थानों पर लगातार चलती रहेगी। उसकी श्रृंखला में पदयात्रा, सेमिनार तथा अन्य कार्यक्रम भविष्य में संचालित किए जाएंगे । संस्था अध्यक्ष रामकृष्ण शरण मणि त्रिपाठी "मणि जी" ने "भिक्षाटन मुक्त भारत अभियान" के बारे में बताते हुए कहा था कि संस्था की यह मुहिम समाज में "भिक्षुओं" को एक समुचित रोजगार देने का प्रयास है समाधान परिवार यह प्रयास है उनके सर्वांगीण विकास के लिए ठोस पहल कर इस अभियान का संकल्प साकार हो सके। यह हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य है। इसी क्रम में अभी हाल ही में 2 दिन पूर्व 24.1.2021 को अंबेडकर मूर्ति के पास अंबेडकर चौक परसंस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा समाधान मिलकर फाउंडेशन के बैनर तले एकजुटता का प्रदर्शन किया गया और सामाजिक जनसहभागिता के क्रम में ऊपर एक कार्यक्रम किया गया जिसमें समाधान मिल फिर फाउंडेशन के अनेक पदाधिकारी, सहयोगी सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम में आम जनमानस का आवाहन करते हुए कहा कि "हम" "आप" और "वह" भिक्षावृत्ति उन्मूलन की एक जंग के नाम पर जुड़ें और इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए गांव, कस्बे चौराहे, बाजार, व शहर से "भिक्षावृत्ति" समाप्त करने के बाद जिला, प्रदेश और फिर देश को विकास की दिशा में आगे बढ़ाने का संकल्प लें। इसी क्रम में सुनील मणि त्रिपाठी ने का सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से, अतुल श्रीवास्तव, मनीष कुमार श्रीवास्तव, पीयूष दुबे, संजीव कुमार चौरसिया, टी, एन मिश्रा, रज़िक़् खान, मोहम्मद अनीस,अवनीश दुबे, राजन यादव "अर्थी बाबा" दीप मित्रम, के अन्य मित्रगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment