*आटा में करंट लगने से किशोर की मौतः समर सेबिल का तार लगाते समय हादसा, परिवार जनों के घर में छाया मातम*
*दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, जालौन– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*
उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले जालौन के चुर्खी थाना क्षेत्र के औंता गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 16 वर्षीय किशोर संदीप चौहान करंट की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठा। घटना तब घटी जब संदीप अपने घर की छत पर पानी की टंकी भरने के लिए समर सेबिल का तार बिजली के बोर्ड में लगा रहा था। अचानक तार में हाई वोल्टेज करंट उतरने से संदीप को जोरदार झटका लगा, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया और अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। परिजनों ने तुरंत कराया अस्पताल में भर्ती इस घटना को देखकर संदीप के परिजन मौके पर पहुंचे और उस आनन-फानन में इलाज के लिए उरई के जिला अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद संदीप को मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पिता मनोज सिंह, मां विनीता देवी और भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक संदीप के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और घटना के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Comments
Post a Comment