आईएमए से जुड़े डॉक्टर रहे हड़ताल पर
पीजीआई से प्रोटेस्ट मार्च पहुंचा प्लाजा सेक्टर 17 में
चंडीगढ़ ::
कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की जघन्य हत्या के विरोध में आईएमए से जुड़े डॉक्टर शनिवार सुबह छह बजे से रविवार सुबह छह बजे तक हड़ताल पर हैं । चंडीगढ़ आईएमए प्रेसिडेंट डॉ. पवन बंसल ने बताया कि घटना से पूरा देश स्तब्ध...
कोलकता में जूनियर डॉक्टर के साथ जघन्य अपराध कर हत्या के विरोध में आईएमए से जुड़े डॉक्टर हड़ताल पर हैं / आईएमए के प्रेसिडेंट डॉ. पवन बंसल ने बताया कि कोलकता में हुई घटना से पूरा देश स्तब्ध है तथा जनमानस आक्रोशित है। कहा कि इस घटना से आहत सभी डॉक्टर शनिवार सुबह छह बजे से रविवार सुबह छह बजे तक चिकित्सीय कार्यों से विरत रहेंगे। शनिवार को
पीजीआई गेट 1 से प्रोटेस्ट मार्च में हजारों डॉक्टर आज जम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे
आईएमए ने रेजिडेंट डॉक्टरों के काम करने और रहने की स्थिति में बदलाव की मांग की है। इसमें 36 घंटे की ड्यूटी शिफ्ट और आराम के लिए सुरक्षित जगहों की कमी जैसे मुद्दे शामिल हैं। आरजी कार अस्पताल का पीड़ित डॉक्टर भी 36 घंटे की ड्यूटी कर रहा था।
आईएमए ने एक केंद्रीय कानून की मांग की है जिसमें 2023 में महामारी रोग अधिनियम, 1897 में किए गए संशोधनों को शामिल किया जाए। ऐसा माना जा रहा है कि इससे 25 राज्यों में मौजूदा कानून और मजबूत होंगे।
डॉक्टरों के संगठन ने अपराध की एक निश्चित समय-सीमा के भीतर सावधानीपूर्वक और पेशेवर जांच और न्याय दिलाने की मांग की है। इसके साथ ही 14 अगस्त की रात आरजी कार अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ में शामिल लोगों की पहचान करने और उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की है।
आईएमए ने कहा, "सभी अस्पतालों के सुरक्षा प्रोटोकॉल किसी हवाई अड्डे से कम नहीं होने चाहिए। अस्पतालों को अनिवार्य सुरक्षा अधिकारों के साथ सुरक्षित क्षेत्र घोषित करना पहला कदम है। सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और प्रोटोकॉल का पालन किया जा सकता है।"
Comments
Post a Comment