*अकीदत के साथ निकला चेहल्लुम का जुलूस*
मुतवल्ली एक्शन कमेटी ने मुतवल्लियों का किया खैरमकदम
जुलूस में दिये गये योगदान के लिए जिला प्रशासन को अब्दुल्लाह ने ज्ञापित किया धन्यवाद
*वरिष्ठ संवाददाता-गोरखपुर*
गोरखपुर। हजरत इमाम हुसैन की यौमे शहादत के बाद चेहल्लुम (चालीसवां) का जुलूस अकीदत के साथ निकाला गया। इस अवसर पर निकलने वाले जुलूस का इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्लाह ने अपनी टीम के साथ मुतवल्लियों का खैरमकदम व इस्तकबाल किया गया।अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्लाह ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन की याद में निकाले गये चेहल्लुम के जुलूस में सभी अकीदतमंदों के साथ ही मुतवल्लियों का खैरमकदम किया गया। कमेटी अध्यक्ष अब्दुल्लाह ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन ने मानवाधिकार के लिए करबला के मैदान में सर देकर नाना की उम्मत को बचाकर रहती दुनिया में हक का पैगाम दिया। उन्होंने जिला प्रशासन को जुलूस में दिये गये योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस अवसर पर अतहर आलम, गौहर अली, मकसूद अहमद, फारुख अहमद, मुर्तजा हुसैन रहमानी, नफीस अख्तर एडवोकेट, हाजी कलीम अहमद फरजंद, सैफूर्रहमान, मंसूर आलम, वकील अहमद, जमील अहमद आदि लोगों ने भी जुलूस में शामिल अकीदतमंदों का खैरमकदम व इस्तकबाल किया।चेहल्लुम पर निकलने वाले में प्रमुख रूप से जुलूस असकरगंज से मुतवल्ली नवाबुल हसन की अगुवाई में निकला। जो नखास, खूनीपुर, साहबगंज, मिर्जापुर, घासीकटरा, जाफरा बाजार, बेनीगंज, ईदगाह रोड, अलीनगर, बक्शीपुर व नखास होता हुआ अपने इमामचौक पर जाकर समाप्त हुआ। इसके अलावा खूनीपुर दाल मिल मुतवल्ली सुहेल खान, इलाहीबाग मुतवल्ली मुशीर खान, पिपरापुर मल्लाह टोला, पिपरापुर बीच टोला, पिपरापुर तकिया टोला, इलाहीबाग जोगी टोला, इलाहीबाग दाउद चक, कच्चीबाग मुतवल्ली रिजवान कादरी, सैफूर्रहमान की अगुवाई में चेहल्लुम का जुलूस बड़े ही अकीदत व एहतराम के साथ निकाला गया। मिर्जापुर काठ की ताजिया, लालडिग्गी चमरू इमामचौक, मिर्जापुर, रहमत नगर व बसंतपुर फूल कटरा आदि इमामचौकों से भी चेहल्लुम के जुलूस निकाले गए। जुलूसों में परचम, घोड़ा, अलम, सद्दा, बैंड बाजे, रसन चौकी, शहनाई, ताजिया व पारंपरिक ढोल-ताशे शामिल थे।
Comments
Post a Comment