*दिव्यांगजनों ने देशभक्ति का रंग बिखेरा, जिसमें सराबोर नजर आई सीआरसी।*
*वरिष्ठ संवाददाता-गोरखपुर*
गोरखपुर। 78वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन दिव्यांगजन, उनके अभिभावक गण और मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के प्रशिक्षु छात्र और छात्राओं ने देशभक्ति के गानों पर नृत्य और संगीत के सांस्कृतिक कार्यक्रम से समा बांध दिया। छोटे-छोटे नव निहाल दिव्यांगजन देशभक्ति के गानों पर थिरक रहे थे। सीआरसी गोरखपुर के निदेशक श्री जितेंद्र यादव ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज स्थित सीआरसी परिसर में सुबह ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में श्री जितेंद्र यादव ने कहा कि हम सभी को अपने जीवन और कार्य स्थल पर अनुशासन बनाए रखना चाहिए। जिससे हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा और स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उनके अभिभावक गण, प्रशिक्षु अध्यापक और सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविंद कुमार पांडे ने किया।
Comments
Post a Comment