*गणेश सेवा समिति कोंच में हरिश्चंद्र अध्यक्ष और बीरू वर्मा मंत्री बने*
*दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, जालौन– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*
उरई (जालौन ) बुंदेलखंड जालौन जिले सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो रहे गणपति महोत्सव को लेकर तैयारियां होने लगी हैं | जिसको लेकर एक बैठक मे अध्यक्ष मंत्री का सर्वसम्मति से चुनाव कर लिया गया। प्राचीन गणेश मंदिर गढ़ी पर बप्पा की प्रतिष्ठापना को लेकर गणेश सेवा समिति की आमसभा की बैठक में सर्वसम्मति से हरिश्चंद्र तिवारी को अध्यक्ष और बीरू वर्मा को मंत्री पद का दायित्व सौपा गया है। कोषाध्यक्ष पर सुधीर सोनी को कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है | बैठक के दौरान ही महोत्सव को सानंद संपन्न कराने के लिए जिम्मेदारियां भी बांट दी गई हैं जिसमें मंच आचार्य की जिम्मेदारी बिष्णुकांत शास्त्री श्याम जी मिश्रा तथा पंडा गौरव सोनी को दी गई है। भागवत कथा के परीक्षित अरुण सोनी ,मीरा सोनी तय हुए | इस दौरान राजीव यादव ,सतीश राठौर ,मृदुल दांतरे, सूर्यदीप सोनी, अमित सोनी,ऋषि झा अश्विनी सेठ, आलोक सोनी, शशांक नामदेव, वैभव शुक्ला और अजय सोनी आदि मौजूद रहे समिति के पदाधिकारी राहुल तिवारी ने बताया कि महोत्सव के दौरान विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे |.
Comments
Post a Comment