*मांधाता प्रतापगढ़*
*मान्धाता सरकारी अस्पताल में भ्रष्टाचार से जनता परेशान*
मान्धाता सरकारी अस्पताल में भ्रष्टाचार से जनता परेशान हैं स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर लूट मची है, अस्पताल में जातिवाद हावी है अधीक्षक अभिषेक सिंह पटेल के पास पटेल बिरादरी के युवा और सुरेश यादव के पास यादव बिरादरी के युवा दिनभर अस्पताल में डटे रहते हैं यही लोग डाक्टर के इशारे पर अल्ट्रा साउंड, ब्लड चेक और बाहर की दवा दिलाने का काम करते हैं जिसमें कमीशनखोरी है, अस्पताल में आसपास के मेडिकल स्टोर संचालक घूमते रहते हैं यही लोग मरीज के हाथ से जबरन सरकारी डाक्टर का लिखा पर्चा छीन लेते हैं, अस्पताल में कुत्ते के काटने पर लगाया जाने वाला इंजेक्शन नहीं है बाहर मेडिकल स्टोर से खरीदना पड़ रहा है, संचारी रोग उनमुलन और क्षयरोग उनमुलन के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार है, प्रसुता के भोजन और जनरेटर के डीजल में झोल हो रहा है , मेडिकल स्टोर के संचालक अस्पताल में घूमते रहते हैं यही लोग के इशारे पर डाक्टर बाहर की दवा लिख रहे हैं, मेडिकल स्टोर संचालक अस्पताल में मरीज को इंजेक्शन लगा रहे हैं , दिनभर मेडिकल स्टोर संचालक ओपीडी में घूमते रहते हैं, मान्धाता सरकारी अस्पताल में चल रहे भ्रष्टाचार से जनता परेशान हैं।
Comments
Post a Comment