*राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए हम देश के लिए जिये - देवेन्द्र सिंह*
*वरिष्ठ संवाददाता-गोरखपुर*
गोरखपुर।कौड़ीराम राष्ट्र की विचारधारा शिक्षा का अविभाज्य अंग होना चाहिए। राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए हम देश के लिए जिएं और मरें। उक्त बातें विधान परिषद सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कौड़ीराम में स्थित जी डी इंटर कालेज के परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए कही।श्री सिंह ने आगे कहा कि देश में वन नेशन वन कलेक्शन सफलतापूर्वक संचालित है। देश वन नेशन वन इलेक्शन की ओर बढ़ चला है। अब आवश्यकता है कि देश में वन नेशन वन एजूकेशन की पालिसी लागू करने की ओर कदम बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी से अनुरोध करुंगा कि एनसीईआरटी द्वारा एक पाठ्यक्रम बनाया जाए जो पूरे देश में लागू किया जाए। भारतीय ज्ञान परम्परा से ओतप्रोत पाठ्यक्रम बनाया जाए। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समारोह को डीसीएफ के निवर्तमान सभापति गुलाब रध्वज उर्फ महंथ सिंह,सर्वोदय किसान पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ आर के राय, सर्जन डा. डी के राय, ने सम्बोधित किया। विद्यालय के चेयरपर्सन मार्कण्डेय राय ने आए हुए अतिथियों का स्वागत पुष्प की माला, स्मृति चिन्ह व उत्तरीय भेंट कर किया। उक्त अवसर पर प्रबंधक अरुणा राय,डा रतन राय, डा रचना पाण्डेय, डायरेक्टर इंजीनियर गौरव, प्रिंसपल रानी राय,वी. एन. सिंह ,ओमप्रकाश त्रिपाठी, सुनील रध्वज सिंह, अवनीश राय, धर्मेन्द्र राय, श्री प्रकाश राय, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment