बंजारा समाज के बधुओ से अनुरोध है 1 सितंबर रविवार शाम 4:00 बजे गांधी हॉल से लोकमाता अहिल्या की पालकी यात्रा प्रारंभ हो रही है इस वर्ष बंजारा समाज की भी एक झांकी जिसमे सेवालाल महाराज का एक बडा चित्र एवम झाकी पर बंजारा समाज का नाम लिखा होगा पालकी यात्रा में शामिल हो रही है यात्रा में महाराष्ट्र अकोला से डालिया बंधु भी बुलांए जा रहे हैं भुधरी व अन्य जगह की डंडे खेलने वाली टीमें एवम समाज की माता बहने अपनी पारंपरिक पोशाक मे यात्रा में सम्मिलित होगी अतः समाज के सभी बंधु एवं बहनों को निवेदन एवं प्रार्थना है कि यात्रा में शामिल होकर लोकमाता अहिल्या देवी की पालकी यात्रा का आनंद लेवे एवं समाज का भी इंदौर शहर में वर्चस्व हौ ऐसी आपसे प्रार्थना एवं अनुरोध
अवश्य पधारे
Comments
Post a Comment