*निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर 18 अगस्त को*
*वरिष्ठ संवाददाता-गोरखपुर*
गोरखपुर । 18 अगस्त 2024 दिन रविवार को समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 तक खरैया पोखरा बशारतपुर गोरखपुर में खरैया पोखरा जन कल्याण समिति व संगम सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है । शिविर में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ वह सर्जन डॉक्टर वाई सिंह द्वारा नेत्र परीक्षण किया जाएगा । इस शिविर में विदेशी लैंस जिसका मूल्य 7500 होता है वह मात्र 4000 में तथा 13000 वाला लेंस मात्र 8000 में उपलब्ध होगा। मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र ₹500 जमा करने होंगे । संस्था के अध्यक्ष डॉ डी एन त्रिपाठी ने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग प्रतिभाग कर शिविर का लाभ उठाएं ।
Comments
Post a Comment