*नुसरत अतीक गोरखपूरी की दो काव्य संकलन के विमोचन का कार्यक्रम प्रगति हाल में सम्पन्न हुआ*
*वरिष्ठ संवाददाता-गोरखपुर*
*गोरखपुर* महानगर के होटल प्रगति इन गैस गोदाम गली विजय चौक पर नुसरत अतीक गोरखपुरी की दो काव्य संकलन 'जुगनू एक सितारा एवं यादों की रेजगारी ' का विमोचन किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर अजीज अहमद साहब मुख्य वक्ता अनिल कुमार राय पूर्व विभाग अध्यक्ष हिंदी डिपार्मेंट गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर संचालन कलीम कैसर अंतर्राष्ट्रीय शायर संयोजक दीदार बस्तवी ने किया सम्मानित अतिथिगण में चौधरी कैफुलवरा अंसारी पूर्व अध्यक्ष उर्दू अकादमी उत्तर प्रदेश डॉ बुद्धिनाथ मिश्र डॉक्टर अखिलेश मिश्र डॉक्टर फारूक जायसी काजी अब्दुर्हमान रहे यह प्रोग्राम अदबी चौपाल साहित्यिक संस्था गोरखपुर के द्वारा किया गया संयोजन समिति में अरशद अहमद आज़मी डॉक्टर अमरनाथ जायसवाल अमन फरुख जमाल डॉक्टर अशफाक अहमद डॉक्टर मुस्तफा खान अरशद जमाल सामानी अरशद राही रहे इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे मोहम्मद इफ्राहिम दानिश इफ्राहिम डॉक्टर ताहिर अली सब्जपोश महबूब सईद हारिस मसरूर जमाल शोएब अहमद सोनी भाई एजाज आलम खान इम्तियाज अब्बासी ओमेर अहमद सिद्दीकी अरमानुल्लाह अंसारी शादाब सिद्दीकी व आयशा कमाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे आखिर में संवाददाता से बात करते हुए नुसरत अतीक ने बताया की गोरखपुर शहर ही नहीं बल्कि पूरे भारत के लिए बहुत ही गर्व की बात है गंगा जमुनी तहजीब आज भी जिंदा है उर्दू हमारे ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की सबसे मीठी और अच्छी जबान है दरखशान ताजवर ने बताया कि हम सबके लिए बड़े ही फक्र की बात है की जो उर्दू जबान हम सबको बोलने को सुनने को और उर्दू में बात करने को मिली है आने वाली नस्लों के लिए उर्दू जबान एक मिसाल है।
Comments
Post a Comment