*जालौन पुलिस ने चोरी के दो आरोपियों को पकड़ा: सोने-चांदी के कीमती आभूषण बरामद*
*दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, जालौन– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*
उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले की सिरसा कलार पुलिस चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो बाल आरोपियों को पकड़ा है। जिनके पास से पुलिस ने सोने-चांदी के कीमती आभूषण बरामद किए हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को सुधार गृह भेज दिया है। सीओ शैलेंद्र वाजपेई ने बताया कि बीते दिनों इलाके में चोरी की घटनाएं सामने आई थी। इसके खुलासे के लिए टीम लगी हुई थी। मुखबिर से सूचना मिली कि सरेनी मोड़ ग्राम सिम्हारा कासिम थाना सिरसा कलार क्षेत्र में कुछ लोग चोरी की फिराक में घूम रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस को 2 किशोर आते हुए दिखाई दिए।आरोपियों की निशानदेही पर जेवर बरामद उनको रोककर पूछताछ की और तलाशी ली तो उनके पास से सोने चांदी के कुछ आभूषण मिले। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की वारदात की बात कबूली और उनकी निशानदेही पर चांदी की हाफ पेटी (कमर बंद), दो हाय चांदी की, एक हाय चांदी की, एक चूड़ी चांदी की, दो जोड़ी व एक पैर की सिंगल पायल चांदी की, एक माला लाल मोती की चांदी की, दो चांद हाय चांदी की, चार अंगूठी सोने की, एक अंगूठी चांदी की, चार जोड़ी बिछिया चांदी के, जो जोड़ी बिछिया सोने के, पांच जोड़ी बिछिया चांदी के बरामद किए है। एक बाल आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट तथा चोरी के मामले में मुकदमे पंजीकृत है। जबकि दूसरे के खिलाफ एक मुकदमा चोरी का सिरसा कलार थाने में दर्ज है।
Comments
Post a Comment