*झांसी में सवारी रोडवेज कंटेनर से बस टकराई, 19 घायलः मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया*
*दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, जालौन– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*
झांसी: बुंदेलखंड जनपद झांसी में ललितपुर हाईवे पर शनिवार दोपहर सवारी से भरी बस हाईवे किनारे खड़े कंटेनर से जा भिड़ी। हादसे में बस में सवार 19 लोग घायल हो गए। इनमें से कुछ घायलों को बबीना स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जबकि कुछ की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। ललितपुर से सवारी से भरी एक बस झांसी आ रही थी। दोपहर करीब 11:15 बजे बस टोल प्लाजा से होते हुए आगे पहुंची। यहां सड़क के किनारे एक कंटेनर खड़ा था। चालक बस संभाल नहीं सका और पीछे से जा भिड़ा। हादसे में मंगल सिंह, शिफा खान, रेखा, जय हिंद, अंकुश, राजन, गोमती देवी, मनोहर चतुर्वेदी आदि घायल हो गए। हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
Comments
Post a Comment