*कदौरा में छात्रों के छोटे छोटे बाल होने पर, प्रधानाचार्य ने छात्रों को कालेज से भगाया*
इंसेट 👉 कालेज के प्रधानाचार्य ने कक्षा 9 से लेकर 12वी के छात्रों को परीक्षा में नही बैठने दिया
*दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, जालौन– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*
कदौरा (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले कालपी क्षेत्र कदौरा नगर में महंत भगवत विशाल इंटर कालेज में उस समय हंगामा हो गया जब प्रथम मासिक परीक्षा में प्रधानाचार्य ने कुछ छात्रों को बैठने से मना कर दिया परीक्षा में तभी छात्रों ने नारे बाजी कर दी प्रधानाचार्य विकास कुमार ने छात्रों को मारना शुरू किया तो छात्र उत्तेजिर होकर हंगामा करने लगे और तभी प्रधानाध्यक अपने बचाओ के लिए छात्रों पर आरोप लगाने लगे है कि वह अपनी मनमानी कर रहे है इसी को लेकर 50 से अधिक छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी कदौरा नगर क्षेत्र में स्थित महन्त भगवत विशाल इंटर कालेज में उस समय हंगामा हो गया जब विद्यालय पहुचे छात्रों को प्रधानाचार्य विकास कुमार ने कक्षा 9 से लेकर 12वी के छात्रों को परीक्षा में नही बैठने दिया तो उत्तेजित छात्रों ने स्कूल परिसर में ही हंगामा शुरू कर दिया और प्रधानाचार्य के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छात्र थाने तक पहुच गए और प्रधानचार्य कि शिकायत की तथा दल बल के साथ थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय स्कूल पहुचे हंगामा कर रहे छात्रों को समझया और उनको परीक्षा में बैठने का अस्वासन दिया तब जाकर छात्र शांत हुए विद्यालय के छात्रों द्वारा आरोप लगाते हुये बताया कि प्रधानाचार्य अपनी मनमानी कर रहे है और हम छात्रों के साथ मारपीट भी करते है और कोई वजह न होने पर भी डांट फटकार लगाते है,और आज की परीक्षा देने से मना करते हुऐ विद्यालय से बाहर निकाल दिया
इस सम्बंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास कुमार सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि विद्यालय के कुछ छात्र अनुशासन हीनता कर रहे थे जो कि पठन पाठन के हिसाब से सही नही है जिस कारण उनको डांट फटकार लगाई गई तो छात्र अचानक नाराज हो गए और परीक्षा का बहिष्कार करने लगे उन्ही छात्रों को बैठने से मना कर दिया गया जिसको लेकर छात्र नाराज होकर चले गए,मगर जिन छात्रों का पेपर छूट गया है उनको दोबारा पेपर दिलवाया जायेग
Comments
Post a Comment