Skip to main content

DlightNews

*नौसड में गोरखपुर वाराणसी मार्ग स्थित कृष्णा लान में संविधान मान स्तम्भ स्थापना कार्यक्रम हुआ तथा साथ ही बीपी मंडल की जयंती मनाई गई* *वरिष्ठ संवाददाता-गोरखपुर* गोरखपुर।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर संविधान मान स्तम्भ अभियान चल रहा है इसी क्रम में नौसड में गोरखपुर वाराणसी मार्ग स्थित कृष्णा लान में संविधान मान स्तम्भ स्थापना कार्यक्रम हुआ तथा साथ ही बीपी मंडल की जयंती मनाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने तथा संचालन महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी व जिला महासचिव रामनाथ यादव ने किया मुख्य अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप मौजूद रहे उपस्थित नेताओं ने वीपी मंडल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला संविधान मान स्तंभ को समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर स्थापित किया गया मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने नौसड कार्यक्रम में व सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर मीडिया के साथियों से वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा सरकार संविधान व आरक्षण पर लगातार कुठाराघात कर रही है शिक्षक भर्ती में आरक्षण की अनदेखी करके पिछड़ों दलितों के अधिकारों की लुट इसका जीता जागता उदाहरण है पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप ने कहा कि सपा संविधान व आरक्षण की रक्षा के लिए निर्णायक संघर्ष के लिए प्रतिबद्ध है संविधान मान स्तम्भ को आज गोरखपुर में स्थापित किया गया है सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने संविधान में उद्योगपति, गरीब, अमीर छोटे व बड़े सभी को संविधान में बराबरी का अधिकार देने का काम किया है। सपा की सरकार में ही स्व: मुलायम सिंह यादव ने पंचायत में आरक्षण देने का काम किया था। भाजपा सरकार सिर्फ देश व प्रदेश की जनता को धोखा देने का काम कर रही है, भाजपा की जमीन 2024 के लोकसभा के चुनाव से खिसक चुकी है और 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश की जनता सपा की सरकार बनाएगी। सपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाए हुए संविधान से लगातार छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रही है और भाजपा देश और प्रदेश की जनता को बाटकर सत्ता और वोट की राजनीति कर रही है।भाजपा देश के संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। सपा सिर्फ काम पर विश्वास करती है जबकि भाजपा जनता को धोखा देने का काम कर रही है। संविधान को सुरक्षित रखने का दायित्व कार्यक्रम में मौजूद हर व्यक्ति ने निभाने का संकल्प लिया। संविधान की प्रस्तावना पढ़ कर कार्यक्रम में संविधान की शपथ ली गई। इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी जिला महासचिव रामनाथ यादव विनय शंकर तिवारी,विजय बहादुर यादव, यशपाल सिंह रावत ,गोपाल यादव, जगदीश यादव, अवधेश यादव, प्रहलाद यादव, रजनीश यादव,नगीना प्रसाद साहनी,जफर अमीन डक्कू, जियाउल इस्लाम, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, शकील अंसारी,अमरेन्द्र निषाद, संजय कुमार,रुपावती बेलदार, बृजनाथ मौर्य,मिर्जा कदीर बेग,रामदरश विद्यार्थी,मनुरोजन यादव, मुन्नीलाल यादव,राघवेंद्र तिवारी राजू,देवेंद्र भूषण निषाद, नीरज शाही, जितेंद्र यादव,हीरालाल यादव, राहुल यादव, अली हुसैन,विंदा देवी, संजय पहलवान, श्याम देव निषाद, सुरेंद्र निषाद, जावेद खान, कपिल मुनि यादव,गवीश दुबे, रफीउल्लाह सलमानी,अशोक चौधरी, सच्चिदानंद यादव, संजय यादव, मनीष कमांडो, दयानंद विद्रोही, धनपत यादव,रामनिरंजन यादव, अमरजीत यादव, सुनील यादव, सुरेंद्र मौर्य, राहुल गुप्ता, सन्तोष मौर्य, रणजीत पासवान, अविनाश तिवारी, नवाज लारी, फ़िरदौस आलम, आनन्द राय, अमित शाही, हरेंद्र हैरी, अनूप यादव, प्रदीप यादव जिला एवं महानगर कार्यकारिणी के सभी प्रमुख नेतागण एवं भारी संख्या में कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

DlightNews रिपोर्ट जालम गाडरिया

आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी।  कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...

DlightNews

थाना खुदागंज के ग्राम पंचायत जलालपुर में संदिग्ध परिस्थियों के चलते किया गया सरदार रंजीत सिंह उर्फ राजा का मर्डर पुलिस टीम कर रही है जांच -------------+----------------------------------------------------------------  थाना खुदागंज के ग्राम पंचायत जलालपुर तहसील तिलहर जिला शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश में कल रात्रि लगभाग 12 से 2:00 बजे बजे के बीच सरदार रंजीत सिंह उर्फ़ राजा का सन्दिग्घ परिस्थितियों में अज्ञात लोगों ने लोहे की राडे तथा लाठि दंदों से पीट कर हत्या कर दी गई राजा बहुत ही सरल स्वभाव का बा मिलनसर लड़का था उसके परिवार वालों से बातचीत करने के बाद बताया गया कि उसकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी से बुरी थी लेकिन फिर भी किसी ने उसके साथ बहुत ही निंदनीय व्यवहार किया हमारा बेटा हम सबको छोड़ कर चला गया है रंजीत सिंह की बीवी बच्चों का भी रो रोकर बुरा हाल है ये घाटना हर किसी के दिल को झकझोर रही है रिपोर्ट लिखने तक घटना का खुलासा थाना खुदागंज पुलिस नहीं कर सकी पुछने पर SHO खुदागंज सत्य प्रकाश के द्वारा बताया गया कि घाटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा हमारा पूर...

UPI details

  Name - Dilip Kumar UPI Handle - 7300992392@ptyes