आज जोड़ा फाटक अम्रतसर मोहकमपुरा में मीटिंग की गई इस मीटिंग में पब्लिक पावर मिशन के संस्थापक कनवर सिंह बेदी ने पत्रकारों के माध्यम से लोगों को अरोड़ा हास्पिटल छेहारटा अम्रतसर के हक में सफाई देते हुए कहा है कि कुझ दिन पहले अरोड़ा हास्पिटल के बारे में किसी ने Whatsapp ग्रूप पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें पोस्ट के निचे हमारी संस्था का नाम लिखकर पोस्ट में अरोड़ा हास्पिटल को बदनाम और लोगों को गुमराह करने की कोशिश की गई थी। जिसने भी ये पोस्ट शेयर की है वो ना तो हमारी संस्था का सदस्य है और ना ही उसके साथ हमारा कोई सबंध है । और सभी लोगों से अपील की गई कि ये जो अरोड़ा हास्पिटल अम्रतसर की किसी ने पोस्ट डाली है इसमें कोई भी सचाई नहीं है। ऐसे लोग लोगों गुमराह करने की कोशिश करते हैं। इस तरह की पोस्ट को आगे शेयर करने से पहले एक बार जांच कर लें ताकि कोई बिना वजह से बदनाम ना हो। इस मौके पर अवतार सिंह चेयरमैन वाल्मीकि मिशन, बलविंदर सिंह काउंसिल मैंबर पंजाब, कुलदीप सिंह वाईस चेयरमैन, आदि शामिल थे।
DlightNews