Skip to main content

Posts

Showing posts from 2019
आज जोड़ा फाटक अम्रतसर मोहकमपुरा में मीटिंग की गई इस मीटिंग में पब्लिक पावर मिशन के संस्थापक कनवर सिंह बेदी ने पत्रकारों के माध्यम से लोगों को अरोड़ा हास्पिटल छेहारटा अम्रतसर के हक में सफाई देते हुए कहा है कि कुझ दिन पहले अरोड़ा हास्पिटल के बारे में किसी ने Whatsapp ग्रूप पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें पोस्ट के निचे हमारी संस्था का नाम लिखकर  पोस्ट में अरोड़ा हास्पिटल को  बदनाम और लोगों को गुमराह करने की कोशिश की गई थी। जिसने भी ये पोस्ट शेयर की है वो ना तो हमारी संस्था का सदस्य है और ना ही उसके साथ हमारा कोई सबंध है । और सभी लोगों से अपील की गई कि ये जो अरोड़ा हास्पिटल अम्रतसर की किसी ने पोस्ट डाली है इसमें कोई भी सचाई नहीं है। ऐसे लोग लोगों गुमराह करने की कोशिश करते हैं। इस तरह की पोस्ट को आगे शेयर करने से पहले एक बार जांच कर लें ताकि कोई बिना वजह से बदनाम ना हो। इस मौके पर अवतार सिंह चेयरमैन वाल्मीकि मिशन, बलविंदर  सिंह काउंसिल मैंबर पंजाब, कुलदीप सिंह वाईस चेयरमैन, आदि शामिल थे।

बीपीमिश्र रिपोर्टर गोरखपुर

बर्डपुर। नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के जन जागरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी बर्डपुर मंडल के कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक मंडल अध्यक्ष नितेश पांडे की अध्यक्षता में मंगलवार को कस्बे में आयोजित की गई । बैठक में मंडल के सेक्टर प्रमुख, मंडल पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी, सहित तमाम कार्यकर्ताओं को नागरिकता संशोधन अधिनियम के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अभियान के मंडल प्रभारी व जिला योजना समिति के सदस्य फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन एक्ट के नाम पर कांग्रेस, सपा, बसपा व अन्य विपक्षी पार्टियां देश में आमजन के बीच भ्रम फैला कर देश की एकता और अखंडता को तार-तार करने का कार्य कर रही है। आप सभी इन अफवाहों पर जरा भी ध्यान ना दें । नागरिकता कानून लोगों को भारतवर्ष की नागरिकता देने का कार्य किया जाना है ना कि देश के मुसलमानों व अल्पसंख्यकों को के नागरिकता छीनने का अधिकार देता है ।परंतु विपक्षी पार्टियां देश के अल्पसंख्यकों के बीच अपनी राजनैतिक पृष्ठभूमि को जिंदा रखने को लेकर उन्हें उनकी नागरिकता समाप्त होने का दुष्प्रचार कर तथा सं...
*राजगढ़ से जितेन्द्र वर्मा की ब्यूरो रिपोर्ट* ब्यावरा. परिवहन विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई के तहत अवैध तौर पर संचालित कई बसों की हकीकत सामने आ रही है। बस संचालकों में इस कदर कार्रवाई का खौफ है कि रविवार को छुट्टी के दिन भी नरसिंहगढ़ में हुई कार्रवाई के डर से ब्यावरा से ही बसें रवाना नहीं हुई। इससे सैकड़ों यात्रियों की फजीहत हो गई। उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दरअसल, जैसे ही नरसिंहगढ़ में परिवहन विभाग की टीम ने कार्रवाई शुरू की, इसकी जानकारी थोड़ी देर में ही जिलेभर में पहुंच गई। इसके डर के कारण संचालकों ने बसें ब्यावरा में ही रोक ली। एक या दो बसें ही रवाना हुईं जिनके कागजात पूरे थे, बाकियों ने बसें ही खड़ी करवा दी। किसी के टैक्स की राशि बकाया है तो किसी का फिटनेस नहीं तो किसी ने परमिट ही नहीं लिया। साथ ही अन्य कागजात की भी कमी है। इसी के डर से दिसंबर के आखिरी माह में बसें ही संचालकों ने बंद कर ली। हर बार होने वाली इक्का-दुक्का कार्रवाई में ही बस संचालक बचने का रास्ता निकाल लेते हैं लेकिन शासनस्तर पर निर्देश अवैध परिवहन माफियाओं को भी माफियाओं की श्रेणी में रखा गय...

बीपीमिश्र रिपोर्टर गोरखपुर

समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता कार्यालय पर लोकबंधु राजनारायण जी की 33वी पुण्यतिथि मनाई गई जिसकी अध्यक्षता पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव ने किया संचालन निवर्तमान महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम ने किया नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रह्लाद यादव ने कहा कि राजनारायण जी एक प्रखर समाजवादी नेता थे। उन्होंने जातिवाद और साम्प्रदायिकता से ऊपर उठकर पूरी मानवता के लिये बेहतर काम किया। इसलिये तमाम समकालीन नेताओं के बीच ध्रुवतारा की तरह वो चमकते रहे। गरीबों के लिए तन-मन-धन से समर्पित रहने वाले, अपनी छोड़ हमेशा गरीबों की चिंता करने वालें   लोकबंधु राजनारायण अंतिम सांस तक वो गरीबों के हित के लिए ही चिंतन करते रहे उन्होंने अपनी 800 एकड़ से अधिक जमीन गरीबों को दान कर दिया था।शोषण-मुक्त समाज और अभाव मुक्त समाज हो. इसे वो व्यवहार में भी देखना चाहते थे.जनता के हित को सर्वोपरि मानने वाले राजनारायण हमेशा लीक से अलग हट कर चलने वाले राजनेताओं में शुमार किए जाते रहे. प्रारंभिक दौर स...
आज श्री श्याम सेना संगठन के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष बलराम गहलोट जी के बड़े भाई राम तीरथ जी रिटार्यड आये थे इस प्रोग्राम में श्री श्याम सेना के राष्ट्रीय प्रभारी विकास भारद्वाज ने बलराम गहलोट जी के बड़े भैया जी का जोरदार स्वागत किया। साथ मे अखिल भारतीय जाट महासभा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पालम गाँव से राम कुमार सोलंकी जी इस प्रोग्राम में मजूद रहे। और राम कुमार सोलंकी जी को श्री श्याम सेना का कार्यकरणी सदस्य बनाये गए। Jai Shri Shyam 🙏 सचिन अरोडा स्टेट हेड हरियाणा डी लाइट न्यूज़.
सीएए-एनआरसी-एनपीआर की पूर्णतः वापसी तक छात्र- संगठनों ने किया संघर्ष का एलान.1 जनवरी को संविधान के प्रस्तावना का पाठ, 5 जनवरी को बनाई जाएगी मानव श्रृंखला ,8 जनवरी को छात्र हड़ताल का एलान मो सज्जाद बिहार ब्यूरो दरभंगा आज छात्र संगठन AISA AISF,BHIM ARMY,SFI, AIDSO,dmch छात्र ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर CAA- NPR- NRC खिलाफ और इसे पूर्णतः वापसी तक संघर्ष करने का एलान किया। संवादाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आइसा के राज्य सह-सचिव संदीप कुमार चौधरी,SFI के राज्य सचिव मुकुल राज,भीम आर्मी के राष्ट्रीय सलाहकार डॉ वीरेंद्र पासवान ‘गुरु जी’,ज्ञानेंद्र पासवान,aisf के जिला अध्यक्ष शशि रंजन प्रताप सिंह,aidso के दयानंद कुमार ने संयुक्त तौर पर कहा कि सीएए-एनआरसी-एनपीआर की पूर्णतः वापसी तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प दुहराया. इसके खिलाफ चरणवद्ध संघर्ष की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए छात्र नेताओं ने कहा की 1 जनवरी 2020 को संविधान के प्रस्तावना का सामूहिक प्रस्ताव का पाठ किया जाएगा, 5 जनवरी को पूरे राज्य में मानव श्रृंखला बनाई जाएगी।जबकि आठ जनवरी को सभी छात्र संगठनों ने छात्र हड़ताल का ऐलान कि...
--🇮🇳 प्रेस-विज्ञप्ति 🇮🇳----- जनपद कानपुर देहात। दिनांकः- 31.12.2019         थाना मूसानगर दिनांक 30.12.2019 को थाना स्थानीय के अभियोग अ0सं0 304/19 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम में वांछित अभियुक्त रामकुमार को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। थाना भोगनीपुर दिनांक 30.12.2019 को थाना स्थानीय के अभियोग अ0सं0 584/19 धारा 452/323/504/506 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त आनन्द यादव को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। धारा 151 द0प्र0सं0 दिनांक 31.12.2019 को जनपदीय पुलिस द्वारा अकबरपुर 03, रूरा 02, सिकन्दरा 03, शिवली 03, भोगनीपुर 01, गजनेर 01 अभियुक्तों को धारा 151 दं0प्र0स0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
ला स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन 31 दिसंबर को 4.15 बजे अप. होगा। मो सज्जाद बिहार ब्यूरो दरभंगा :——- जिला प्रषासन द्वारा ऐतिहासिक दरभंगा जिला का 146 वाॅ स्थापना दिवस समारोह 31 दिसंबर 2019 एवं 01 जनवरी 2020 को धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिला स्थापना दिवस का मुख्य समारोह 31 दिसंबर 2019 को नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय में संपन्न होगा। इस समारोह का विधिवत उद्घाटन 4.15 बजे अप. में किया जायेगा। 4.20 बजे अप. स्वागत गीत एवं 4.25 बजे अप. जिला पदाधिकारी, दरभंगा डाॅ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया जायेगा। तत्काल बाद अन्य माननीय अतिथिगण का संबोधण होगा। 4.50 बजे अप.में इस समारोह को श्री महेष्वर हजारी माननीय जिला प्रभारी मंत्री सह योजना एवं विकास विभाग, बिहार संबोधित करेगे। 5.00 बजे अप. अपर समाहर्ता श्री विभूति रंजन चैधरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया जायेगा एवं इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। इसमें अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सह मुषायरा का आयोजन षामिल है। वहीं दिनांक 1 जनवरी 2020 को 5.00 बजे अप. में समाहरणालय परिसर में कैंडिल प्रज्जवलित करने का कार्यक्रम रख...

*प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक - 29.12.2019* *05 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-* *जनपद के थाना पट्टी से उ0नि0 अवधेश कुमार सिंह* मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 273/19 धारा 498ए, 323, 504, 506, 499, 354ख भादवि व 3/4 डीपी एक्ट मे वांछित दो अभियुक्त 01. ज्ञान चन्द्र राजपूत लोहरिया पुत्र तीरथ सिंह 02. सोनू राजपूत लोहरिया पुत्र तीरथ सिंह नि0गण मोतियापुर खेड़ा थाना भोठ जनपद रामपुर उत्तराखण्ड को थानाक्षेत्र पट्टी के नारंगपुर तिराहा से गिरफ्तार किया गया।  *जनपद के थाना रानीगंज से उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद दुबे* मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 404/19 धारा 304 भादवि मे वांछित अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र सुरेश कुमार वर्मा नि0 रघवापुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।  *जनपद के थाना महेशगंज से प्रभारी निरीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार राय* मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 279/19 धारा 363, 302, 201 भादवि मे वांछित अभियुक्त रामनाथ सरोज पुत्र धिराऊ नि0 पुरमई सुल्तानपुर थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र महेशगंज के झींगुर तिराहा से गिरफ्तार किया गया।  *जनपद के थाना लालगंज से उ0नि0 उमेश पाण्डेय* मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 115/18 धारा 147, 148, 323, 504, 506 भादवि व 3(1)द एससी/एसटी एक्ट मे अभियुक्त सगीर पुत्र बाकर नि0 रहमाकुली थाना लालगंज को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। *निरोधात्मक कार्यवाही (151 द0प्र0सं0 ) पुलिस द्वारा 23 अभियुक्त गिरफ्तारः-* जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा आज निरोधात्मक कार्यवाही करने के उद्देश्य से कुल 23 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत थाना को0नगर से 02, थाना कन्धई से 04, थाना आसपुर देवसरा से 01, थाना रानीगंज से 04, थाना फतनपुर से 03, थाना बाघराय से 02, थाना लालगंज से 01, थाना सांगीपुर से 01, थाना मानिकपुर से 04 व थाना हथिगवां से 01 अभियुक्त को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया। *दिनांक 29.12.2019*

*प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक - 29.12.2019*   *05 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-*  *जनपद के थाना पट्टी से उ0नि0 अवधेश कुमार सिंह* मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 273/19 धारा 498ए, 323, 504, 506, 499, 354ख भादवि व 3/4 डीपी एक्ट मे वांछित दो अभियुक्त 01. ज्ञान चन्द्र राजपूत लोहरिया पुत्र तीरथ सिंह 02. सोनू राजपूत लोहरिया पुत्र तीरथ सिंह नि0गण मोतियापुर खेड़ा थाना भोठ जनपद रामपुर उत्तराखण्ड को थानाक्षेत्र पट्टी के नारंगपुर तिराहा से गिरफ्तार किया गया।   *जनपद के थाना रानीगंज से उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद दुबे* मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 404/19 धारा 304 भादवि मे वांछित अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र सुरेश कुमार वर्मा नि0 रघवापुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।   *जनपद के थाना महेशगंज से प्रभारी निरीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार राय* मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 279/19 धारा 363, 302, 201 भादवि मे वांछित अभियुक्त रामनाथ सरोज पुत्र धिराऊ नि0 पुरमई सुल्तानपुर थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र महेशगंज के झींगुर तिराहा से गिरफ्तार किया गया।   *जनपद के थाना लाल...

*एक किलो 400 ग्राम अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार-* *पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह* के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना मान्धाता से उ0नि0 वजीउल्ला खां मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र मान्धाता के हैंसी तिराहा के पास से दो अभियुक्त 01. लालजी पटेल पुत्र मोती लाल नि0 हैंसी परजी थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ 02. अखिलेश सिंह पुत्र गिरधारी सिंह नि0 दाड़ी हरखपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ को 01 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0 270/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। धमेंद्र दुबे की रिपोर्ट

*एक किलो 400 ग्राम अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार-*         *पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह* के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना मान्धाता से उ0नि0 वजीउल्ला खां मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र मान्धाता के हैंसी तिराहा के पास से दो अभियुक्त 01. लालजी पटेल पुत्र मोती लाल नि0 हैंसी परजी थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ 02. अखिलेश सिंह पुत्र गिरधारी सिंह नि0 दाड़ी हरखपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ को 01 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0 270/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।  धमेंद्र दुबे की रिपोर्ट

नववर्ष की खुशी जाहिर करने के लिए अगर आपने पटाखे जलाए तो ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है गौतम बुध नगर डीएम ने पटाखे जलाने वाले व्यक्ति और संस्था के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए हैं इसके अलावा अवैध तरीके से शराब की तस्करी और होटलों में बिना अनुमति के कार्यक्रम आयोजित करने पर भी अधिकारियों को सख्त रहने की हिदायत दी है अधिकारियों की बैठक के दौरान डीएम ने नव वर्ष पर आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रम जिला प्रशासन की अनुमति और मानक अनुसार आयोजित किए जाने पर बल दिया, उन्होंने स्पष्ट किया कि नव वर्ष पर किसी को भी पटाखे जलाने की अनुमति नही है

नववर्ष की खुशी जाहिर करने के लिए अगर आपने पटाखे जलाए तो ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है गौतम बुध नगर डीएम ने पटाखे जलाने वाले व्यक्ति और संस्था के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए हैं इसके अलावा अवैध तरीके से शराब की तस्करी और होटलों में बिना अनुमति के कार्यक्रम आयोजित करने पर भी अधिकारियों को सख्त रहने की हिदायत दी है अधिकारियों की बैठक के दौरान डीएम ने नव वर्ष पर आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रम जिला प्रशासन की अनुमति और मानक अनुसार आयोजित किए जाने पर बल दिया, उन्होंने स्पष्ट किया कि नव वर्ष पर किसी को भी पटाखे जलाने की अनुमति नही है सचिन अरोडा स्टेट हेड हरियाणा डी लाइट न्यूज़.

शमसाबाद फर्रुखाबाद 30 दिसंबर 2019 अचानक सीने में उठे दर्द से एंबुलेंस चालक दर्दनाक मौत घर परिवार में कोहराम वही शमशाबाद पुलिस ने एंबुलेंस चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु फतेहगढ़ भेजा जानकारी के अनुसार शमसाबाद गंगा कटरी क्षेत्र के गांव सैदपुर रहमान दादपुर निवासी 30 वर्षीय एंबुलेंस चालक अवनीश कुमार जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमसाबाद में 102 नंबर एंबुलेंस का चालक था ड्यूटी होने के कारण चालक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही सोया हुआ था रात्रि 11 बजे अचानक सीने में दर्द होने के कारण उसकी हालत बिगड़ गई बताया गया है जिस समय एंबुलेंस चालक की हालत बिगड़ी उसी दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने एंबुलेंस चालक के घर परिवार के लोगों को सूचना दी बताते हैं चालक को घर ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई उधर एंबुलेंस चालक की मौत की मौत को लेकर घर परिवार में कोहराम मच गया घटना की जानकारी शमसाबाद पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ भेज दिया उधर एंबुलेंस के चालक की मौत को लेकर परिजनों को आशंका है कि हो ना हो सर्दी के चलते एंबुलेंस चालक के सीने में दर्द उठा हो जिससे उसकी मौत हो गई हो फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ भिजवा दिया

शमसाबाद फर्रुखाबाद 30 दिसंबर 2019                अचानक सीने में उठे दर्द से  एंबुलेंस चालक दर्दनाक मौत घर परिवार में कोहराम वही शमशाबाद पुलिस ने एंबुलेंस चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु फतेहगढ़ भेजा जानकारी के अनुसार  शमसाबाद गंगा कटरी क्षेत्र के गांव सैदपुर रहमान दादपुर निवासी 30 वर्षीय एंबुलेंस चालक अवनीश कुमार जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमसाबाद में 102 नंबर एंबुलेंस का चालक था ड्यूटी होने के कारण चालक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही  सोया हुआ था  रात्रि 11 बजे अचानक सीने में दर्द होने  के कारण उसकी हालत बिगड़ गई बताया गया है जिस समय  एंबुलेंस चालक की हालत बिगड़ी उसी दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने एंबुलेंस चालक के घर परिवार के लोगों को सूचना दी बताते हैं चालक को घर ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई उधर एंबुलेंस चालक की मौत की मौत को लेकर घर परिवार में कोहराम मच गया घटना की जानकारी शमसाबाद पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ भेज दिया उधर एंबुल...

सचिन अरोडा स्टेट हेड हरियाणा डी लाइट न्यूज़.

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के भाव आज बढ़े हैं। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 0.16 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 75.04 रुपये बिक रहा है, जबकि डीजल 0.18 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 67.78 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। रविवार को दिल्ली में डीजल का भाव प्रति लीटर 67.60 रुपये, जबकि पेट्रोल 74.88 रुपये प्रति लीटर था। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसीएल) के आंकड़ों के मुताबिक  देश के अन्य महानगर मुम्बई में पेट्रोल 80.69 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 71.12 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 77.70 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल का भाव 70.20 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल सोमवार को 78.02 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 71.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। दिल्ली से सटे नोएडा में आज पेट्रोल 76.32 रुपये प्रति लीटर और डीजल 68.10 प्रति लीटर हैं।

प्रदेश में गुंडाराज हुआ खत्म विल संसौधन पर बिना जानकारी के लोग कर रहे बवाल विछवा प्रदेश में पूरी तरह से गुंडाराज खत्म हो गया है चारों तरफ कानून का राज कायम है साथ ही जो प्रदेश में अराजकता फैला रहे हैं उन्हें इस नागरिकता संशोधन बिल की जानकारी नहीं है उनके लिए सरकार जल्द ही प्रचार-प्रसार के लिये कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप रही है जो गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे यह शव्द आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने गांव धारापुर में एक बैठक के दौरान कहे कार्यक्रम में बोलते हुए कहा । आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज पूरी तरह से कायम है और जनमानस को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो रही है कुछ लोग बहकावे में आकर जगह-जगह उपद्रव कर रहे हैं उन्हें भी बिल की सही जानकारी दी जाएगी साथी कार्यक्रम उन्होंने गांव की गरीब बुजुर्ग महिला व पुरुषों को शॉल कंबल कराएं कार्यक्रम में अरविंद तोमर विसम्भर तिवारी बॉबी मिश्रा गंधर्व सिंह कौशलेंद्र कुशवाह , एपी दद्दा तुलाराम, लक्ष्मण सिंह चौहान भरत सिंह अजीत चौहान बलवीर सिंह मनोज के अलावा आदि लोग मौजूद रहे । फोटो परिचय गांव में गरीब असहाय लोगो को कम्वल वितरण कराते आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री

प्रदेश में गुंडाराज हुआ खत्म   विल संसौधन  पर बिना जानकारी के लोग कर रहे बवाल  विछवा प्रदेश में पूरी तरह से गुंडाराज खत्म हो गया है चारों तरफ कानून का राज कायम है साथ ही जो प्रदेश में अराजकता फैला रहे हैं उन्हें इस नागरिकता संशोधन बिल की जानकारी नहीं है उनके लिए सरकार जल्द ही प्रचार-प्रसार के लिये  कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप रही है जो गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे यह शव्द आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने गांव धारापुर में एक बैठक के दौरान कहे कार्यक्रम में बोलते हुए कहा ।  आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज पूरी तरह से कायम है और जनमानस को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो रही है कुछ  लोग बहकावे में आकर जगह-जगह उपद्रव कर रहे हैं उन्हें भी बिल की सही जानकारी दी जाएगी साथी कार्यक्रम उन्होंने गांव की गरीब बुजुर्ग महिला व पुरुषों को शॉल कंबल कराएं कार्यक्रम में अरविंद तोमर  विसम्भर तिवारी बॉबी मिश्रा गंधर्व सिंह कौशलेंद्र कुशवाह , एपी दद्दा  तुलाराम, लक्ष्मण सिंह चौहान भरत सिंह अजीत चौ...

मैनपुरी ब्रेकिंग शराब के नशे में कार सवार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा कटराएमौके पहुंचे आस पास के ग्रामीणो ने कार सवारो को निकाला बहारचालक सहित चार लोगो को आयी मामूली चोटेसूचना पर पहुंची पुलिसघिरोर से आ रहे थे सभी कार सवारथाना करहल क्षेत्र के मानिकपुर गांव के पास की घटना

मैनपुरी ब्रेकिंग  शराब के नशे में कार सवार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा कटराए मौके पहुंचे आस पास के ग्रामीणो ने कार सवारो को निकाला बहार चालक सहित चार लोगो को आयी मामूली चोटे सूचना पर पहुंची पुलिस घिरोर से आ रहे थे सभी कार सवार थाना करहल क्षेत्र के मानिकपुर गांव के पास की घटना

चंडीगढ़: राज्य सरकार ने शनिवार की देर रात हरियाणा की अफसरशाही में तबादलों की लंबी चौड़ी लिस्ट जारी की | इस सूची में युवा अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई | फरीदाबाद का लगभग पूरा का पूरा जिला प्रशासन बदल दिया गया है | फरीदाबाद की मंडल कमिश्नर जी अनुपमा के स्थान पर संजय जून , डीसी अतुल कुमार के स्थान पर यशपाल यादव, नगर निगम कमिश्नर सोनल गोयल के स्थान पर यश गुप्ता को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं | इनके अलावा भी अनेक अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है | खबर के साथ पूरी तबादला सूची संलग्न है:

चंडीगढ़: राज्य सरकार ने शनिवार की देर रात हरियाणा की अफसरशाही में तबादलों की लंबी चौड़ी लिस्ट जारी की | इस सूची में युवा अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई | फरीदाबाद का लगभग पूरा का पूरा जिला प्रशासन बदल दिया गया है | फरीदाबाद की मंडल कमिश्नर जी अनुपमा के स्थान पर संजय जून , डीसी अतुल कुमार के स्थान पर यशपाल यादव, नगर निगम कमिश्नर सोनल गोयल के स्थान पर यश गुप्ता को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं | इनके अलावा भी अनेक अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है | खबर के साथ पूरी तबादला सूची संलग्न है: सचिन अरोडा स्टेट हेड हरियाणा डी लाइट न्यूज़.

*वैष्णाे देवी की साइकिल से जाने के लिए जत्था हुआ रवाना, जगह जगह फूल मालाओं से हुआ स्वागत*(रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनासा)नीमच। 29 दिसम्बर/ मां वैष्णोदेवी के दर्शनों के लिए नीमच से लगभग 40 साइकिल यात्रियों का दल वैष्णोदेवी धाम के लिए आज रवाना हुआ । प्रतिवर्षनुसार 15 दिवसीय वैष्णव देवी सायकल यात्रा विश्व शांति की प्रार्थना के लिए आज प्रातः 09 बजे बघाना के लोधा मोहल्ला स्तिथ भैरव मंदिर पठारी से पूजा-अर्चना के बाद ढोल धमाकों के साथ रवाना हुए जिनका शहरवासियों एवं सामाजिक संगठनों की ओर से जगह-जगह फूल मालाएं पहनाकर , पुष्पवर्षा कर व मुँह मीठा करवाकर इन साइकिल यात्रियों का स्वागत किया व बड़ी संख्या में लोगों द्वारा शहर की सीमा पर साइकिल यात्रियों को भावभीनी विदाई दी । इन यात्रियों के परिजनों के चेहरों पर खुसी ओर कईओ की आंखे नम के मील जुले भाव दिखे।ये यात्रा हर वर्ष इसी दिसम्बर माह की कड़ाके की ठंड में नीमच से करीब 1500 किलोमीटर की दूरी 11 दिन में तय करके यह साइकिल यात्री 09 जनवरी को जम्मू के कटरा स्तिथ वैष्णोदेवी धाम पहुंचेंगे। दल के नेतृत्व बिहारीलाल लोधा कर रहे है जिनकी देखरेख में लगभग 40 से 45 युवाओं की टोली वैष्णो देवी के लिए साइकिल यात्रा पर निकले हैं !ये दल नीमच से राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश , जम्मू कश्मीर के कई बड़े व छोटे शहरों से गुजरता हुआ यंहा स्तिथ कई धार्मिक स्थलों का भ्रमण व दर्शन करेगा। जिसमें स्वर्ण मंदिर, बाघा बॉर्डर, भाखड़ा नागल बांध, ज्वाला देवी, कांगड़ा देवी आदि प्रमुख दर्शनीय व धार्मिक स्थान रहेंगे। इस दल के सदस्यों में 17 साल से लेकर 40 साल तक के व्यक्ति शामिल है जो रोजाना 80 से 110 किमी की यात्रा प्रतिदिन कर रात्रि में विश्राम करते हुए अपनी ये कड़ाके की ठंड में तपस्या रूपी यात्रा को पूरा कर पुनः नीमच बस द्वारा लौटेंगे ।

*वैष्णाे देवी की साइकिल से जाने के लिए  जत्था हुआ रवाना, जगह जगह फूल मालाओं से हुआ स्वागत* (रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनासा) नीमच। 29 दिसम्बर/ मां वैष्णोदेवी के दर्शनों के लिए नीमच से लगभग 40 साइकिल यात्रियों  का दल वैष्णोदेवी धाम के लिए आज रवाना हुआ ।   प्रतिवर्षनुसार 15 दिवसीय वैष्णव देवी सायकल यात्रा विश्व शांति की प्रार्थना के लिए आज प्रातः 09 बजे बघाना के लोधा मोहल्ला स्तिथ भैरव मंदिर पठारी से पूजा-अर्चना के बाद ढोल धमाकों के साथ रवाना हुए जिनका शहरवासियों एवं सामाजिक संगठनों की ओर से जगह-जगह फूल मालाएं पहनाकर , पुष्पवर्षा कर व मुँह मीठा करवाकर इन साइकिल यात्रियों का स्वागत किया व बड़ी संख्या में लोगों द्वारा शहर की सीमा पर साइकिल यात्रियों को भावभीनी विदाई दी । इन यात्रियों के परिजनों के चेहरों पर खुसी ओर कईओ की आंखे नम के मील जुले भाव दिखे।ये यात्रा हर वर्ष इसी दिसम्बर माह की कड़ाके की ठंड में नीमच से करीब 1500 किलोमीटर की दूरी 11 दिन में तय करके यह साइकिल यात्री 09 जनवरी को जम्मू के कटरा स्तिथ वैष्णोदेवी धाम पहुंचेंगे। दल के नेतृत्व बिहारीलाल लोधा कर रहे है जिनकी दे...
स्कार्पियो सवार बदमाशों ने प्रधान के ऊपर की अंधाधुंध फायरिंग बाल-बाल बचे प्रधान, बिहार ब्लॉक के कानुपुर निवासी प्रधान राम सिंह अपने परिवार के साथ बरामदे में बैठकर बातें ही कर रहे थे कि अचानक स्कार्पियो सवार बदमाश दरवाजे पर पहुंचकर प्रधान को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी प्रधान ने घर में घुसकर बचाई अपनी जान, मामला जेठवारा थानाक्षेत्र के क़ानूपुर का ,
कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने क्षेत्र पंचायत पट्टी की बैठक में 15 परियोजनाओं व मॉडल आवास का किया लोकार्पण, -------------------- क्षेत्र पंचायत की बैठक में विद्युत विभाग से सम्बन्धित अधिक शिकायते प्राप्त होने पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत को शिकायतों के त्वरित गति से निस्तारण के दिये निर्देश, ------------------ कड़ाके की ठण्ड को देखते हुये कैबिनेट मंत्री ने वृद्धजनों को कम्बल का किया वितरण, ------------------ जनपद प्रतापगढ़ के विकास खण्डों में होगा गेस्ट हाउस का निर्माण-कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ----------------- क्षेत्र पंचायत पट्टी की बैठक आज विकास खण्ड पट्टी के सभागार में की गयी जिसमें प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ सम्मिलित हुये। बैठक के पूर्व में कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने 15 परियोजनाओं व नवनिर्मित मॉडल आवास का लोकार्पण किया। इस दौरान मंत्री मोती सिंह, जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही, मुख्य विकास अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य ने कड़ाके की ठण्ड को देखते हुये विकास खण्ड के परिसर में ...

ब्रेकिंग मैनपुरी --यूपी डायल 112 पीआरवी पुलिस को एक ओर सफलता मिलीपशु चोर लोडर सहित को पीआरवी 112 ने धर दबोचा यूपी डायल 112 पीआरवी 0685 पर तैनात आरक्षी 902 राहुल कुमार एवं आरक्षी चालक सनी कुमार द्वारा पूर्व में भी कई सराहनीय कार्य किए जा चुके हैं जिसके लिए पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मैनपुरी द्वारा कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है!थाना बेवर क्षेत्र ग्राम सरैया गाॅव का मामला

ब्रेकिंग मैनपुरी -- यूपी डायल 112 पीआरवी पुलिस को एक ओर सफलता मिली पशु चोर लोडर सहित  को पीआरवी 112 ने धर दबोचा  यूपी डायल 112 पीआरवी 0685 पर तैनात आरक्षी 902 राहुल कुमार एवं आरक्षी चालक सनी कुमार द्वारा पूर्व में भी कई सराहनीय कार्य किए जा चुके हैं  जिसके लिए पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मैनपुरी द्वारा कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है! थाना बेवर क्षेत्र ग्राम सरैया गाॅव का मामला
विकास खण्ड कायमगंज में कम्बल वितरण कार्यवित्तीय सहायता-- ग्राम प्रधान, बहावलपुर। क्रम। मुख्य अतिथि माननीय विधायक जी श्री अमर सिंह।
जिलाधिकारी ने 120 भिक्षुकों के बीच कंबल वितरण किया मो सज्जाद बिहार ब्यूरो दरभंगा : —– जिलाधिकारी दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम.ने आज स्थानीय शनि मंदिर, लहेरीअासराय परिसर में जाकर वहां रहे भिक्षुकों के बीच कंबल का वितरण किया.इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रवि शंकर तिवारी एवं अन्य अधिकारी उपश्थित थे. यहां पर 120 से अधिक लोंगो को कंबल दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि इन दिनों कड़ाके की ठंढी पड़ रहीं हैं. कंबल मिल जाने से गरीब बेसहारा लोंगो को ठंढ से राहत मिलेगी. यह कंबल का वितरण मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना के तहत किया गया है. उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत जिला के गरीब बेसहारा लोंगो को भी कंबल उपलब्ध कराया जा रहा है. सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी द्वारा बताया गया है कि इस योजना में 300 से अधिक लाभुकों को वितरण हेतु कंबल आबंटित किया गया है। इस अवसर पर सक्षम ज़िला प्रबंधक नवीन कुमार नवीन एवं बुनियाद केंद्र दरभंगा के सहयोगी कर्मी आदि भी उपश्थित थे। सनीचर को जिला मे 98 स्थलों पर अलाव लगाया गया हैं।
संत कबीर नगर 28 दिसंबर 2019 को ग्राम बड़गो थाना  धनघटा मैं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम के तहत गरीबों व असहाय लोगों को कम्बल वितरण एवं पौधारोपण माननीय श्रीराम चौहान, उद्यान मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार ,वा पूर्व आईएएस डॉक्टर कमल टीव्री यूरोप क्षेत्र ,माननीय श्री नीरज साहू दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री, माननीय मुख्यमंत्री जी की पुरोहित श्री प्रवीण शास्त्री जी के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया ।साथ ही सामाजिक व पर्यावरण के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रतिभावान  प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया जिसमें सपना पांडे जी वा जयंत श्रीवास्तव ,मीनाक्षी राय ,प्रांजल सिंह, प्रियंका कुशवाहा  ,अनंत पाल,आदि लोगों को सम्मानित किया गया।इसकी जानकारी दिव्य चिराग एजुकेशन संस्थान की प्रबंधक सपना पाण्डेय जी  द्वारा प्राप्त हुई।
ब्रेकिंग प्रतापगढ़: लालगंज कोतवाली अंतर्गत बीरभद्रपुर गांव में एक कलयुगी भाई ने घर में घुसकर लाठी-डंडे से पीट-पीट कर अपने बड़े भाई की निर्मम हत्या कर डाली।इस दौरान अन्य परिजनों ने घर में छुपकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई।बताया गया कि आरोपी घर की दीवार फांदकर अंदर घुसा था। उसने रंजिश के कारण इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी की इस करतूत के सामने आते ही गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

*मैनपुरी, थाना कुर्रा*रिश्ते के चाचा अनिल यादव ने अपनी भतीजी, उम्र करीब 16 वर्ष, को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली है। भतीजी की मौत हो गई उसकी बॉडी को मोर्चरी भेज दिया गया है। उक्त अनिल को भी गंभीर अवस्था में सैफई रिफर किया गया है। मौक़े से तमंचा बरामद किया गया है, तथा आरोपी चाचा ने गोली मारने वाली बात खुद क़बूल की है।उल्लेखनीय है कि मृतका लड़की को उसकी माँ अपने मायके ले जाने हेतु लेकर निकली थी। यह चाचा उसका विरोध कर रहा था। माँ के न मानने पर यह पूरा वाक़या हुआ है। यह भी चर्चा है कि उक्त अनिल शराब पीने का आदी है और मृतका से एकतरफ़ा प्रेम करता था इसीलिए उसके अपनी माँ के साथ जाने का विरोध कर रहा था।पुलिस बल मौक़े पर है। जाँच पड़ताल जारी है। तहरीर और विवेचना के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

*मैनपुरी, थाना कुर्रा* रिश्ते के चाचा अनिल यादव ने अपनी भतीजी, उम्र करीब 16 वर्ष, को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली है। भतीजी की मौत हो गई उसकी बॉडी को मोर्चरी भेज दिया गया है। उक्त अनिल को भी गंभीर अवस्था में सैफई रिफर किया गया है। मौक़े से तमंचा बरामद किया गया है, तथा आरोपी चाचा ने गोली मारने वाली बात खुद क़बूल की है। उल्लेखनीय है कि मृतका लड़की को उसकी माँ अपने मायके ले जाने हेतु लेकर निकली थी। यह चाचा उसका विरोध कर रहा था। माँ के न मानने पर यह पूरा वाक़या हुआ है। यह भी चर्चा है कि उक्त अनिल शराब पीने का आदी है और मृतका से एकतरफ़ा प्रेम करता था इसीलिए उसके अपनी माँ के साथ जाने का विरोध कर रहा था। पुलिस बल मौक़े पर है। जाँच पड़ताल जारी है। तहरीर और विवेचना के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

बीपी मिश्र रिपोर्टर गोरखपुर

गोरखपुर 28 दिसंबर 2019 समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव दिन में 1:00 बजे समाजवादी पार्टी कार्यालय बेतियाहाता में प्रेस वार्ता  किए। समाजवादी पार्टी का कहना है कि संपूर्ण प्रदेश  वा देश मैं जाति आधारित गणना सरकार कराए और जिन जातियों की इतनी संख्या जिन प्रदेशों में है वहां प्रांतीय सरकारें जांच की संख्या के आधार पर उन्हें सरकारी व गैर सरकारी सभी स्तरों पर प्रतिनिधित्व दे और केंद्रीय बिभागों में गणना की गई संपूर्ण संख्या के अनुपात में सभी विभागों में प्रतिनिधित्व दें। इससे आरक्षण की आवश्यकता भी खत्म हो जाएगी और सभी जातियों के लोग अपनी ही जाति के इससे में आने वाले पद व कैटेगरी में चयनित हो सकेंगे और हर जात के सर्वोत्तम वा  योग्य लोग कार्य करने का अवसर पाएंगे तब प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी ।             इधर विगत 20 दिसंबर 2019 को जनपद गोरखपुर के लिए कुछ शहरी इलाके में केंद्रीय सरकार द्वारा पारित नागरिक संशोधन कानून से असहमति जताने के लिए कुछ शहरी युवकों द्वारा कोतवाली क्षेत्र में एक विशेष मार्च निकालने का प्रयास किया जा रहा था ।उसी सम...
दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी कल से, स्कूली बच्चों ने निकाली पर्यावरण जागरूकता रैली  जल जीवन का अनमोल रतन, इसे बचाने का करो जतन  डेढ़ सौ से अधिक बच्चों ने कैनवास पर उकेरे प्रकृति के विविध रंग मो सज्जाद बिहार ब्यूरो दरभंगा :—- नॉर्थ बिहार हॉर्टिकल्चर सोसायटी की ओर से आगामी 28 और 29 दिसंबर को आयोजित होने वाली 28 वीं वार्षिक पुष्प प्रदर्शन के लिए लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी का मैदान किसिम-किसिम के फूल- पौधों से सज चुका है। इससे पूर्व आज शुक्रवार को आयोजन स्थल पर स्कूली बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके बाद बच्चों, सोसायटी के सदस्यों और एनसीसी कैडेटों ने शहर में पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली। लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी से निकलकर यह रैली हसन चौक, टावर चौक, पूनम सिनेमा रोड, और एम ए आर गर्ल्स हाई स्कूल रोड होते हुए आयोजन स्थल पर पहुंची। रैली में शामिल बच्चे पर्यावरण संरक्षण से जुड़े आकर्षक नारे लगा रहे थे। उनके हाथों में पेड़-पौधे, जंगल, हरियाली और जल को बचाने की अपील से जुड़े कई नारों वाली तख्तियां थी। कुछ छात्रों ने ऐसे ही बड़े-बड़े बैनर भी थाम रखे थे...
उत्तर प्रदेश ताज़ा खबरें तीन युवकों पर ठगी करने का आरो प खुदागंज। खुदागंज के गांव बैधखेड़ा निवासी खराची पुत्र बेदप्रकाश को खुदागंज पुलिस द्वारा किसी प्रकरण में कार्यवाही थाने लाया गया था। इस दौरान थाने के पास घूमते हुए दो युवक दीपक राठौर पुत्र रामप्रताप व अनुज सिंह पुत्र राजकुमार सिंह एवं सुरेश ने खराची वर्मा के सहयोगी नरेंद्र पाल से उसके पिता को छुड़ाने के नाम से एक बार 20000 तथा दूसरी बार 20000 रुपये लिए तथा खराची के पिता को जेल भेज दिया गया। जब उसने उक्त जालसाओ के संपर्क में आने की कोशिश की तो जान से मारने की धमकी तक दे डाली फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है लेकिन खुदागंज पुलिस ने राजनीतिक दबाव के चलते अभी तक गिरफ्तारी नहीं कर पाई है
अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए दो युवक गिरफ्तार मनासा पुलिस को मिली सफलता मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए दो युवक गिरफ्तार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मादक पदार्थ की तस्क री रोकने हेतु चलाए जा  रहे अभियान के तहत मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए मनासा पुलिस ने दो युवकों टाटा इंडिका कार आरजे 0675 बानो में 66 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया चौकी प्रभारी उप निरीक्षक परमानंद गिरि वालों ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए सुनील पिता कैलाश चंद्र काबरा निवासी प्रताप नगर कोटडी थाना कोटडी जिला भीलवाड़ा तथा विष्णु पिता गोपाल तेली निवासी चारभुजा मंदिर के पास कोटडी थाना कोटडी जिला भीलवाड़ा के कब्जे से टाटा इंडिगो वह 66 किलो डोडा चूरा जप्त किया खबर लिखे जाने तक आरोपियों से पूछताछ की जा रही है (राकेश शर्मा-मनासा)
लगातार गंभीर परिस्तिथियो मे 108 एम्बुलेन्स द्वारा दूर दराज के क्षेत्रो करवाये जा रहे सुरक्षित प्रसव आज शाम 4 बजे 108 एम्बुलेंस "एएलएस" जिला चिकित्सालय नीमच को गाव  तूंबा तहसील जावद की प्रेगनेंसी की जानकारी मिली सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस "एएलएस" नीमच  के ई एम टी सीताराम तेजरा और पायलेट अर्जुन राठौर  ने तत्काल  रवाना होकर मरीज की गम्भीर परिस्थिति को देखते हुए एम्बुलेंस में लिया और प्राथमिक उपचार के दौरान रेखा बाई पति अर्जुन उम्र 22 वर्ष  निवासी तूंबा को गर्भ दर्द जोर से आने लगी  केस की गंभीरता को देखते हुए ई एम टी  सीताराम तेजरा  ने आशा कार्यकर्ता उमा धाकड़ की सहयता से गाड़ी में ही डिलेवरी करवाने का फैसला लिया  और सफल डिलीवरी करवाई रेखा बाई ने स्वस्थ बालक को जन्म दिया बाद में उनको 108 एम्बुलेंस से ही प्राथमिक उपचार देते हुए शासकीय  चिकित्सालय जावद भर्ती करवाया।  परिवार जनों ने उनको धन्यवाद दिया।। (राकेश शर्मा-मनासा)
जनपद प्रतापगढ़ में गंगा के किनारे बसे 18 ग्रामों में होगा गंगा यात्रा का होगा आयोजन ---------------------- जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में आज विकास भवन के सभागार में गंगा यात्रा आयोजन के सम्बन्ध में बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गंगा के किनारे बसने वाले ग्रामों से गंगा यात्रा बिजनौर जनपद से प्रारम्भ होकर बलिया जनपद तक गंगा यात्रा का आयोजन किया जायेगा, जो दिनांक 01.01.2020 से प्रारम्भ होकर 05.01.2020 तक चलेगा। उन्होने बताया कि गंगा यात्रा के आयोजन में मा0 मुख्यमंत्री जी, मंत्रीगण और विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिवों द्वारा गंगा के किनारे वाली ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर गंगा यात्रा के आयोजन में सम्मिलित होना प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद प्रतापगढ़ में 18 ग्राम पंचायते जो गंगा के किनारे बसी है उनमें विकास खण्ड कुण्डा अन्तर्गत चौकापारपुर, खमसरा, गोतनी, मऊदारा, करेटी, दिलेरगंज, शाहपुर, मोहद्दीनगर, परसीपुर, जहानाबाद, नौबस्ता, समसपुर, हथिगंवा, कांटी अखैबरपुर तथा विकास खण्ड कालाकांकर अन्तर्गत ग्राम पंचायत हिनाहू, संग्रामप...
सीडीओ के औचक निरीक्षण मे स्कूलो से नदारत मिले मसाहब, डीएम ने बच्चों का अवकाश किया गया था घोषित स्कूलो मे लटका मिला ताला  मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश खंड विकास अधिकारी के निरीक्षण के दौरान चिलौली गहोबा सुजनीपुर प्राथमिक विद्यालय में लटका मिला ताला शिक्षक दिखे नदारत विद्यालयों में चल रहे कायाकल्प के अंतर्गत विकास कार्यो को मार्च 2020 तक पूर्ण करें - सीडीओ मुख्य विकास अधिकारी  जोगिन्दर सिंह  विकास खण्ड झीझक के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर दिये निर्देश  ग्राम पंचायत जिनई  प्राथमिक विद्यालय में हो रहे कायाकल्प के अंतर्गत कार्यो की गुडवक्ता  निरीक्षण किया  उच्च प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प के अंतर्गत टाइल्स , ग्रीन बोर्ड , बाउंडरी के निर्देश दिये एवं जर्जर विद्यालय की बिल्डिंग को जल्द नीलाम कराने के निर्देश पँचायत अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को दिये ग्राम पंचायत बिरिया रसूलाबाद के प्राथमिक विद्यालय में हेड मास्टर धर्मेन्द्र कुमार के ब...
दिनांक 27.12.2019 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी महोदय कानपुर देहात द्वारा जुमे की नमाज के दृष्टिगत सुरक्षा व शान्ति व्यवस्था का जायजा लेने हेतु कस्बा सिकन्दरा में स्थानीय पुलिसबल के साथ पैदल गस्त किया गया एवं कस्बा सट्टी, भोगनीपुर, पुखरायॉ, अकबरपुर में भ्रमणशील रहकर जनपद वासियों से किसी प्रकार की भ्रान्ति/अफवाहों पर ध्यान न देते हेतु शान्ति बनाए रखने की अपील की गयी।
ब्रेकिंग न्यूज़ औरास ब्लाक के अंतर्गत नरमनी में उच्च प्राथमिक विद्यालय में शौचालय बने शोपीस अध्यापक अध्यापिकाओं और बालक बालिकाओं को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है रिपोर्ट आशीष चौरसिया
नागरिकता बिल संशोधन को लेकर जुमे की नमाज़ को चप्पे चप्पे पर तैनात रहा फ़ोर्स
अलर्ट पर रहेगा प्रशासन तैनात रहेगी पुलिस । ब्रेकिंग न्यूज ।जनपद लखीमपुर खीरी कोतवाली फूलबेहड़ में पीस कमेटी बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता प्रभारी एसएन सिंह ने की उन्होंने कहा एनआरसी वासियों को लेकर गलत अफवाह फैलाई जा रही हैं उन्होंने लोगों से अपील की अफवाहों पर ध्यान न दें साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट ना डालें यदि कोई ऐसा करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें तथा पुलिस फोर्स के बाहर तैनात रहेगी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जिला खीरी के लोगों को बताया जा रहा है कि नागरिकता संशोधन एक्ट किसी के भी खिलाफ नहीं है इसको लेकर भ्रमित ना हो तो सोशल मीडिया पर कोई अफवाह फैलाई उन्होंने बताया कि जिले में सब कुछ ठीक है और कहा कि सभी s,d,m व c,o क्षेत्र में भ्रमण पर रहने का निर्देश दिया गया है ताकि इलाके में अमन-चैन बना रहे इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है ।।डी लाइट न्यूज़ से ब्यूरो चीफ दीपक राज की रिपोर्ट से
डी लाईट न्यूज गरीब की आवाज से तहसील रिपोर्टर मनोज कुमार की खास खबर ब्रेकिंग न्यूज़ ग्राम कौबरा की यह औरत अगर किसी को कहीं भी दिखाई पड़ती है तो नजदीकी पुलिस स्टेशन पर फोन करके इस औरत को गिरफ्तार करवाने की कोशिश करें आप की महान कृपा होगी यह औरत घर से भागी हुई है
*नीलगाय के झुंड से किसान परेशान  खेतों में खड़ी फसल कर रहे चौपट* (मनासा-से राकेश शर्मा की कलम से) मनासा-रामपुरा-ग्रामीण अंचल में नीलगाय भी किसानों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर रही है खेत में 15 से 20 नील गायों का झुंड निकलता है वहां पूरी तरह से फसल चौपट हो जाती है अंचल में 200 से 300 नील गायों का झुंड घूमता रहता है यह नीलगाय 15 से 20 नील गायों का झुंड जिस खेत से होकर निकलता है उसमें मानो जैसे सड़क मार्ग जैसी हालत होकर नील गायों की वजह से किसानों में काफी असंतोष देखा गया प्रशासन की तरफ से  नील गायों को पकड़ने का कोई प्लान नहीं है 2 वर्ष पूर्व सरकार ने नील गायों को पकड़ने के लिए बोमा पद्धति अपनाकर लाखों रुपए खर्च किए किए थे और नतीजा मात्र 15 से 20 नीलगाय पकड़ में आई थी किसानों को दिन-रात खेतों में भयंकर सर्दी में रातिजगा करना पड़ता है  किसानों के अनुसार नील गायों का झुंड जहां बैठ जाता है वहां फसल पूरी तरह चौपट हो जाती है किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान जिस खेत में फसल पीला रखी हो खेत में नील गायों का झुंड निकलने से 1 फीट तक गड्ढे हो जाते हैं उस जगह पर  फसल पूरी तरह ...
कड़ी ठंड के बावजूद नही जल रहे अलाव रसूलाबाद उन्नाव नगर पंचायत रसूलाबाद में नही जला अलाव  कड़ाके की ठंड  शुरू होने के बावजूद  अभी तक अलाव सड़क पर जलते नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि प्रशासन का कहना था कि 20 दिसंबर के बाद से अलाव जलाना शुरू हो जाएंगे लेकिन अभी तक शहर हो या देहात कहीं भी अलाव की आग नहीं जल रही है। इस कारण सड़क पर रोजी रोटी के लिए काम करने वाले और सड़क पर ही रात गुजारने वालों पर ठंड भारी पड़ रही है। इन लोगों को कूड़ा और पॉलीथिन जलाकर आग से शरीर को गर्म रखना पड़ रहा है। लोगों का मानना है कि अगर ज़िला प्रशासन अलाव जलवा दे तो राहगीरों के अलावा सड़कों और फुटपाथ पर रहने वालों को राहत मिलेगी ।
अंबेडकरनगर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का जन्म सुशासन के रूप में मनाया गया आज महान राष्ट्रवादी प्रखर वक्ता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म दिवस मनाया गया भाजपा कार्यालय अकबरपुर में विभाग से ही कार्य शुरू कर दिए थे अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर रहे थे कार्यालय पर हवन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया था भाजपा के जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा डॉ रजनीश सिंह वरिष्ठ एवं पूर्व जिला अध्यक्ष राजित राम त्रिपाठी मीडिया प्रभारी उपेंद्र सुधांशु त्रिपाठी मोनू सिंह अभिमन्यु अग्रहरि राजेश सिंह सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे इसी क्रम में नगर पालिका चेयरमैन सरिता गुप्ता चेयरमैन प्रतिनिधि मनोज गुप्ता ने नगर पालिका कार्यालय मैं अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं केक काटकर अटल जी का जन्मदिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया जिसमें मुख्य रुप से नंदलाल गुप्ता नितिन कनौजिया गौरव श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे अंबेडकर नगर से प्रवीण यादव की रिपोर्ट
6 करोड़ से अकबरपुर में होगा विकास   अंबेडकरनगर। करीब छह करोड़ की लागत से अकबरपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाएंगे। 14वें वित्त के तहत खड़ंजा, सीसी रोड, नाले व नाली, प्रकाश आदि के कार्य कराए जाएंगे। नगर पालिका की बोर्ड बैठक में इसे मंजूरी मिलने के बाद विकास कार्यों का रास्ता खुल गया है। इन कामों से करीब डेढ़ लाख की आबादी को लाभ मिलेगा। अकबरपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के तहत बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए न सिर्फ सीसी रोड व इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जा रहा है बल्कि जलभराव दूर करने के लिए नाले व नाली का निर्माण भी हो रहा है। विकास के इसी क्रम में अब नगर पालिका क्षेत्र में करीब छह करोड़ की लागत से कई और काम होंगे। 14वें वित्त के तहत होने वाले कार्य के लिए खर्च होने वाले बजट को नगर पालिका बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद विकास कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। नगर पालिका के अवर अभियंता घनश्याम ने बताया कि 6 करोड़ की लागत से नगर पालिका क्षेत्र में आवागमन खड़ंजा, सीसी रोड, इंटरलॉकिंग का कार्य क...
उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी, यूपी के कई शहरों में स्कूलों की छुट्टी देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में भीषण ठंड का दौर जारी है. उत्तर प्रदेश में शीतलहर को देखते हुए कई शहरों के जिलाधिकारी ने सभी सरकारी, गैरसरकारी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं की छुट्टी के निर्देश दिए हैं. शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत के कई शहर28 दिसंबर तक जारी रहेगी शीतलहर का कहर 28-29 दिसंबर को 4 डिग्री पहुंच सकता है पारा देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में भीषण ठंड का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों में तापमान गिरने और सर्दी बढ़ने की आशंका जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक 28 और 29 दिसंबर को कई शहरों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच सकता है. साथ ही घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना है. ठंड बढ़ने की वजह से सहारनपुर में सभी स्कूल बंद राजधानी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के कई शहर कड़ाके की सर्दी और शीतलहर की चपेट में हैं. यूपी के सहारनपुर में ठंड काफी बढ़ गई है. तापमान गिरने और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने 26 दिसंबर से अग...
जनपद अम्बेडकरनगर आज दिनाँक 25/12/2019 को पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आलोक प्रियदर्शी द्वारा क्रिसमस डे के अवसर पर जनपद में कानून/सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक श्री अवनीश कुमार मिश्र ,क्षेत्राधिकारी नगर , टी0एस0आई0, एस0एस0आई0 को0 अकबरपुर , महिला थाना प्रभारी (मय टीम) एवं महिला/पुरूष पुलिस बल की भारी संख्या के साथ थाना कोतवाली अकबरपुर अन्तर्गत तहसील तिराहा से फौआरा तिराहा से शहजादपुर बाज़ार से रोडवेज बस स्टैंड तक पैदल मार्च करते हुए संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग की गई। समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा मय हमराही टीम के अपने अपने थानाक्षेत्रों में पैदल मार्च किया गया। अंबेडकर नगर से प्रवीण यादव की रिपोर्ट
अरुण सेंगर के बड़े भाई स्व बृजेंद्र प्रताप सेंगर मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार   मू , उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ  आकाश वाड़ी की प्रथम पहली पुण्य तिथि 29 दिसम्बर को उनके पैतृक गांव सोहनी बिधूना जनपदऔरैया में सम्पन्न होंगी।  जिसमें मुख्य अतिथि के  औरैया जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह और दैनिक सत्ता एक्सप्रेस के सम्पादक अनुराग शुक्ला  सीओ बिधूना मुकेश प्रताप उपस्थित रहेंगे।जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह गरीब लोगों को कम्बल वितरित करेंगे।समय 12 बजे पत्रकार  बंधुओं को आना अनिवार्य है।ग्राम सोहनी में ये कार्यक्रम होंगा।ये जानकारी  उनकी बेटी पत्रकार अनुपमा सेंगर लखनऊ दैनिक सत्ता एक्सप्रेस की ने दी है।उनके भाई अनिल सेंगर,  ,पुत्र अबधेश सेंगर, नीरज सेंगर भतीजे अबिरल सेंगर कार्यक्रम को संचालित करेंगे।इसके अलावा उनके परिवारीजन पत्रकार शेलेन्द्र कुमार सेंगर भाई।