कड़ी ठंड के बावजूद नही जल रहे अलाव
रसूलाबाद उन्नाव
नगर पंचायत रसूलाबाद में नही जला अलाव
कड़ाके की ठंड शुरू होने के बावजूद अभी तक अलाव सड़क पर जलते नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि प्रशासन का कहना था कि 20 दिसंबर के बाद से अलाव जलाना शुरू हो जाएंगे लेकिन अभी तक शहर हो या देहात कहीं भी अलाव की आग नहीं जल रही है। इस कारण सड़क पर रोजी रोटी के लिए काम करने वाले और सड़क पर ही रात गुजारने वालों पर ठंड भारी पड़ रही है। इन लोगों को कूड़ा और पॉलीथिन जलाकर आग से शरीर को गर्म रखना पड़ रहा है।
लोगों का मानना है कि अगर ज़िला प्रशासन अलाव जलवा दे तो राहगीरों के अलावा सड़कों और फुटपाथ पर रहने वालों को राहत मिलेगी ।
रसूलाबाद उन्नाव
नगर पंचायत रसूलाबाद में नही जला अलाव
कड़ाके की ठंड शुरू होने के बावजूद अभी तक अलाव सड़क पर जलते नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि प्रशासन का कहना था कि 20 दिसंबर के बाद से अलाव जलाना शुरू हो जाएंगे लेकिन अभी तक शहर हो या देहात कहीं भी अलाव की आग नहीं जल रही है। इस कारण सड़क पर रोजी रोटी के लिए काम करने वाले और सड़क पर ही रात गुजारने वालों पर ठंड भारी पड़ रही है। इन लोगों को कूड़ा और पॉलीथिन जलाकर आग से शरीर को गर्म रखना पड़ रहा है।
Comments
Post a Comment