Skip to main content
सीडीओ के औचक निरीक्षण मे स्कूलो से नदारत मिले मसाहब, डीएम ने बच्चों का अवकाश किया गया था घोषित स्कूलो मे लटका मिला ताला

 मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

खंड विकास अधिकारी के निरीक्षण के दौरान चिलौली गहोबा सुजनीपुर प्राथमिक विद्यालय में लटका मिला ताला शिक्षक दिखे नदारत

विद्यालयों में चल रहे कायाकल्प के अंतर्गत विकास कार्यो को मार्च 2020 तक पूर्ण करें - सीडीओ

मुख्य विकास अधिकारी  जोगिन्दर सिंह  विकास खण्ड झीझक के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर दिये निर्देश  ग्राम पंचायत जिनई  प्राथमिक विद्यालय में हो रहे कायाकल्प के अंतर्गत कार्यो की गुडवक्ता  निरीक्षण किया
 उच्च प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प के अंतर्गत टाइल्स , ग्रीन बोर्ड , बाउंडरी के निर्देश दिये एवं जर्जर विद्यालय की बिल्डिंग को जल्द नीलाम कराने के निर्देश पँचायत अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को दिये ग्राम पंचायत बिरिया रसूलाबाद के प्राथमिक विद्यालय में हेड मास्टर धर्मेन्द्र कुमार के बिना प्रार्थना पत्र के अनुपस्थित मिलने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनीनल दत्त को सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। विद्यालय परिसर में अवैध कब्जे को तत्काल हटाने के निर्देश दिये ग्राम पंचायत गाऊपुर के प्रथमिक विद्यालय परिसर में जानवर बधे होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल हटाये जाने के एवं मनरेगा योजना से जल्द बाउंडरी बनाने जर्जर पँचायत भवन को जल्द नीलाम कराने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय विजयमंडली में टूटी पड़ी बाउंडरी, विद्यालय की रैम्प को तत्काल बनवाने एवं विद्यालय में अध्यापक न मिलने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी को सख्त कार्यवाही , विद्यालय परिसर में नरेगा योजना से मिटटी भराव व वृक्षारोपण के निर्देश दिये विद्यालय परिसर के अंदर ग्रामवासियो द्वारा विद्यालय में अवैधरूप से चरी , आदि को तत्काल खाली कराया पुनः ऐसी स्थित पर होने पर सख्त करवाही के निर्देश दिये विकास खण्ड रसूलाबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय महेरा में  विद्यालय परिसर में ग्राम वासियो द्वारा जानवर से कब्जा मुक्त कराकर दो दिन में जर्जर कच्ची बिल्डिंग को हटाने के निर्देश दिये निरिक्षण में जिला विकास अधिकारी  प्रद्युम्न कुमार यादव , परियोजना निदेशक  दिनेश यादव , खण्ड विकास अधिकारी सच्चिदानन्द उपस्थित रहे। वही डेरापुर खंड विकास अधिकारी ने कायाकल्प योजना के तहत प्राथमिक विद्यालय गहोबा प्राथमिक विद्यालय चिलौली व प्राथमिक विद्यालय सुजनीपुर का भी निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जहां स्कूलों में मास्टर साहब नदारद मिले तथा गेट पर ताले लटक रहे थे जिसके चलते खंड विकास अधिकारी बब्बन राय वाह खंड शिक्षा अधिकारी  उदय नारायण कटिहार ने बाहर से ही निरीक्षण कर पंचायत सचिव धर्मेंद्र को कायाकल्प योजना के तहत पर सर्वा विद्यालय के कक्षों को टायर्स इंटरलॉकिंग रंग रोगन व ग्रीन बोर्ड लगाने हेतु निर्देश दिए।


Comments

Popular posts from this blog

DlightNews रिपोर्ट जालम गाडरिया

आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी।  कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...

DlightNews

थाना खुदागंज के ग्राम पंचायत जलालपुर में संदिग्ध परिस्थियों के चलते किया गया सरदार रंजीत सिंह उर्फ राजा का मर्डर पुलिस टीम कर रही है जांच -------------+----------------------------------------------------------------  थाना खुदागंज के ग्राम पंचायत जलालपुर तहसील तिलहर जिला शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश में कल रात्रि लगभाग 12 से 2:00 बजे बजे के बीच सरदार रंजीत सिंह उर्फ़ राजा का सन्दिग्घ परिस्थितियों में अज्ञात लोगों ने लोहे की राडे तथा लाठि दंदों से पीट कर हत्या कर दी गई राजा बहुत ही सरल स्वभाव का बा मिलनसर लड़का था उसके परिवार वालों से बातचीत करने के बाद बताया गया कि उसकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी से बुरी थी लेकिन फिर भी किसी ने उसके साथ बहुत ही निंदनीय व्यवहार किया हमारा बेटा हम सबको छोड़ कर चला गया है रंजीत सिंह की बीवी बच्चों का भी रो रोकर बुरा हाल है ये घाटना हर किसी के दिल को झकझोर रही है रिपोर्ट लिखने तक घटना का खुलासा थाना खुदागंज पुलिस नहीं कर सकी पुछने पर SHO खुदागंज सत्य प्रकाश के द्वारा बताया गया कि घाटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा हमारा पूर...

UPI details

  Name - Dilip Kumar UPI Handle - 7300992392@ptyes