लगातार गंभीर परिस्तिथियो मे 108 एम्बुलेन्स द्वारा दूर दराज के क्षेत्रो करवाये जा रहे सुरक्षित प्रसव
आज शाम 4 बजे 108 एम्बुलेंस "एएलएस" जिला चिकित्सालय नीमच को गाव तूंबा तहसील जावद की प्रेगनेंसी की जानकारी मिली सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस "एएलएस" नीमच के ई एम टी सीताराम तेजरा और पायलेट अर्जुन राठौर ने तत्काल रवाना होकर मरीज की गम्भीर परिस्थिति को देखते हुए एम्बुलेंस में लिया और प्राथमिक उपचार के दौरान रेखा बाई पति अर्जुन उम्र 22 वर्ष निवासी तूंबा को गर्भ दर्द जोर से आने लगी केस की गंभीरता को देखते हुए ई एम टी सीताराम तेजरा ने आशा कार्यकर्ता उमा धाकड़ की सहयता से गाड़ी में ही डिलेवरी करवाने का फैसला लिया और सफल डिलीवरी करवाई रेखा बाई ने स्वस्थ बालक को जन्म दिया बाद में उनको 108 एम्बुलेंस से ही प्राथमिक उपचार देते हुए शासकीय चिकित्सालय जावद भर्ती करवाया। परिवार जनों ने उनको धन्यवाद दिया।।
(राकेश शर्मा-मनासा)
आज शाम 4 बजे 108 एम्बुलेंस "एएलएस" जिला चिकित्सालय नीमच को गाव तूंबा तहसील जावद की प्रेगनेंसी की जानकारी मिली सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस "एएलएस" नीमच के ई एम टी सीताराम तेजरा और पायलेट अर्जुन राठौर ने तत्काल रवाना होकर मरीज की गम्भीर परिस्थिति को देखते हुए एम्बुलेंस में लिया और प्राथमिक उपचार के दौरान रेखा बाई पति अर्जुन उम्र 22 वर्ष निवासी तूंबा को गर्भ दर्द जोर से आने लगी केस की गंभीरता को देखते हुए ई एम टी सीताराम तेजरा ने आशा कार्यकर्ता उमा धाकड़ की सहयता से गाड़ी में ही डिलेवरी करवाने का फैसला लिया और सफल डिलीवरी करवाई रेखा बाई ने स्वस्थ बालक को जन्म दिया बाद में उनको 108 एम्बुलेंस से ही प्राथमिक उपचार देते हुए शासकीय चिकित्सालय जावद भर्ती करवाया। परिवार जनों ने उनको धन्यवाद दिया।।
(राकेश शर्मा-मनासा)

Comments
Post a Comment