खाद्य सुरक्षा प्रशासन ,मध्यप्रदेश द्वारा भेजी गई चलित खाद्य प्रयोगशाला जिसे "फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स" कहा जाता है नीमच शहर में पहुंच चुकी है व दिनांक 23/ 12/ 2019 से 24 /12/ 2019 तक आम जनता, कॉलेज के छात्र ,खाद्य कारोबारकर्ता आदि को "शुद्ध के लिए युद्ध अभियान "के तहत जागरूक करने की मंशा से अलग-अलग चिन्हित स्थानों पर आमजन को जागरूक करेगी !जिसमें व्याख्यान,टेस्ट आदि की मदद से मिलावटी खाद्य सामग्री को पहचाना जा सके। खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत आने वाले नियम के द्वारा खाद्य सामग्री को खरीदते वक्त ही पहचान की जा सके उक्त खाद्य सामग्री मिलावटी है अथवा नहीं ,इसी तारतम्य में गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज, ज्ञानोदय कॉलेज, सीआरपीएफ केंपस, विक्रम सीमेंट, जिला अस्पताल, 40 चौराहा, प्राइवेट बस स्टैंड, आदि स्थानों पर आम जनता के लिए मौजूद रहेगी। उक्त अभियान का उद्देश्य आम जनता को जागरूक करना है, जिससे मिलावटी खाद्य सामग्री को नष्ट किया जा सके और उपभोगताओ के पास इतनी जानकारियां हो जिससे अच्छी खाद्य सामग्री व मिलावटी खाद्य सामग्री का चयन कर सके वो खुद सामान्य जांच कर मिलावट को पकड़ सके।।दिनांक 23.12.19 को श्रीमान कलेक्टर महोदय,food safety on wheels को 10.30 AM बजे अभियान हेतु रवाना करेगे।
(राकेश शर्मा-मनासा)
(राकेश शर्मा-मनासा)


Comments
Post a Comment