नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के भाव आज बढ़े हैं। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 0.16 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 75.04 रुपये बिक रहा है, जबकि डीजल 0.18 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 67.78 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। रविवार को दिल्ली में डीजल का भाव प्रति लीटर 67.60 रुपये, जबकि पेट्रोल 74.88 रुपये प्रति लीटर था।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसीएल) के आंकड़ों के मुताबिक देश के अन्य महानगर मुम्बई में पेट्रोल 80.69 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 71.12 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 77.70 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल का भाव 70.20 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल सोमवार को 78.02 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 71.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
Comments
Post a Comment