मैनपुरी पुलिस, थाना कोतवाली
अवैध असलाह तस्करी के रैकेट का ख़ुलासा, भारी संख्या में असलाह बरामद
जनपद मैनपुरी की स्वाट टीम व थाना कोतवाली को इस रैकेट का पर्दाफाश करने में सफलता मिली है। दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनके क़ब्ज़े से 09 ‘रेडी टू यूज़’ असलाह बरामद हुए हैं जिनमें 08 अदद 315 बोर के तमंचे हैं तथा 01 अदद पौनिया बरामद हुआ है।
पूछताछ में यह ज्ञात हुआ है कि ये तस्कर जनपद एटा के जैंथरा थाना क्षेत्र के एक गाँव से यह असलाह करीब ₹ 2000/- प्रति असलाह की दर से ख़रीद कर मैनपुरी व आसपास के इलाक़ों में ₹ 3500/-प्रति असलाह की दर से बेचते हैं। विस्तृत पूछताछ, फ़ॉरवर्ड /बैकवार्ड कनेक्शन पता करने के लिए टीमें लगाई गई हैं।
अवैध असलाह तस्करी के रैकेट का ख़ुलासा, भारी संख्या में असलाह बरामद
जनपद मैनपुरी की स्वाट टीम व थाना कोतवाली को इस रैकेट का पर्दाफाश करने में सफलता मिली है। दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनके क़ब्ज़े से 09 ‘रेडी टू यूज़’ असलाह बरामद हुए हैं जिनमें 08 अदद 315 बोर के तमंचे हैं तथा 01 अदद पौनिया बरामद हुआ है।
पूछताछ में यह ज्ञात हुआ है कि ये तस्कर जनपद एटा के जैंथरा थाना क्षेत्र के एक गाँव से यह असलाह करीब ₹ 2000/- प्रति असलाह की दर से ख़रीद कर मैनपुरी व आसपास के इलाक़ों में ₹ 3500/-प्रति असलाह की दर से बेचते हैं। विस्तृत पूछताछ, फ़ॉरवर्ड /बैकवार्ड कनेक्शन पता करने के लिए टीमें लगाई गई हैं।


Comments
Post a Comment