*पुलिस को मिली बारी सफलता बाइक चोर डिरोह को बाइक के साथ पकड़ा* मो सज्जाद बिहार ब्यूरोमधुबनी!! गुप्त सूचना के आधार पर लालमानियाँ ओपी पुलिस ने बीती रात बाईक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर बड़ी कामयाबी हासिल की। बताते चले कि सूचना के आधार पर लालमानियाँ पुलिस ने घोरमोहना क़ब्रिस्तान के पास स्पेशल नाका लगाकर एक बाईक पर सवार चार बाईक चोर को दबोचा जिसे कड़ी पूछताछ में चोरों ने बाईक चोरी में संलिप्ता में बताते हुए कहा कि धनुषी सर्मसीमा के ब्रह्मदेव सिंह के पुवाल के टाल में और अन्य बाइकें है। जहां से पुलिस ने अन्य बाइकें बरामद किया। जिसमें यामाहा सैल्यूटो बीआर 32भी 33021 बजाज के डिस्काउभर स4प 7590 टीवीएस स्टार डीएल 3 पी 1895 बजाज के पल्सर बीआर 32 एस 5190 तथा बीआर 32 0945 वही ओपी अध्यक्ष नंदकिशोर सहनी ने बताया कि चारों अभियुक्त नेपाल सिरहा जिला के कुशनडी निवासी प्रभु नारायण सिंह व प्रदीप कुमार यादव सतीश कुमार यादव राम ज्ञानी सिंह है।इससे जुड़े ओरो का नाम गुप्त रखा गया है। इसका पुलिस अनुसंधान चल रहा है। इन सभी अभियुक्तों के बिरुद्ध मामला दर्ज कर न्ययायिक हिरासत में भेज दिया है।
*पुलिस को मिली बारी सफलता बाइक चोर डिरोह को बाइक के साथ पकड़ा*
मो सज्जाद बिहार ब्यूरो
मधुबनी!! गुप्त सूचना के आधार पर लालमानियाँ ओपी पुलिस ने बीती रात बाईक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर बड़ी कामयाबी हासिल की। बताते चले कि सूचना के आधार पर लालमानियाँ पुलिस ने घोरमोहना क़ब्रिस्तान के पास स्पेशल नाका लगाकर एक बाईक पर सवार चार बाईक चोर को दबोचा जिसे कड़ी पूछताछ में चोरों ने बाईक चोरी में संलिप्ता में बताते हुए कहा कि धनुषी सर्मसीमा के ब्रह्मदेव सिंह के पुवाल के टाल में और अन्य बाइकें है। जहां से पुलिस ने अन्य बाइकें बरामद किया। जिसमें यामाहा सैल्यूटो बीआर 32भी 33021 बजाज के डिस्काउभर स4प 7590 टीवीएस स्टार डीएल 3 पी 1895 बजाज के पल्सर बीआर 32 एस 5190 तथा बीआर 32 0945 वही ओपी अध्यक्ष नंदकिशोर सहनी ने बताया कि चारों अभियुक्त नेपाल सिरहा जिला के कुशनडी निवासी प्रभु नारायण सिंह व प्रदीप कुमार यादव सतीश कुमार यादव राम ज्ञानी सिंह है।इससे जुड़े ओरो का नाम गुप्त रखा गया है। इसका पुलिस अनुसंधान चल रहा है। इन सभी अभियुक्तों के बिरुद्ध मामला दर्ज कर न्ययायिक हिरासत में भेज दिया है।
Comments
Post a Comment