मैनपुरी ब्रेकिंग
भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के मद्देनज़र थाना कुर्रा के ड्राइवर प्रह्लाद और आरक्षी धर्मेंद्र सिंह किए गए लाइन हाज़िर।
उक्त की विभागीय जाँच सीओ सिटी अभय नारायण राय करेंगे,
एसपी अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि एक जनता के व्यक्ति ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया था कि इन दोनों ने 8000 रूपए ले लिए पर फिर भी काम नहीं कराया।
प्रथम दृष्ट्या आरोप सही प्रतीत होने पर ही लाइन हाज़िर किया गया है।
जाँच के बाद यदि आरोप प्रमाणित होते हैं तो इनको निलम्बित कर कठोर दण्ड भी दिया जाएगा।
साथ ही एसपी अजय कुमार ने ये भी कहा कि अभद्रता, अवैध वसूली और अपराध पर शून्य सहनशीलता की नीति का अक्षरश: पालन होता रहेगा।
कृष्ण कान्त मिश्रा
भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के मद्देनज़र थाना कुर्रा के ड्राइवर प्रह्लाद और आरक्षी धर्मेंद्र सिंह किए गए लाइन हाज़िर।
उक्त की विभागीय जाँच सीओ सिटी अभय नारायण राय करेंगे,
एसपी अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि एक जनता के व्यक्ति ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया था कि इन दोनों ने 8000 रूपए ले लिए पर फिर भी काम नहीं कराया।
प्रथम दृष्ट्या आरोप सही प्रतीत होने पर ही लाइन हाज़िर किया गया है।
जाँच के बाद यदि आरोप प्रमाणित होते हैं तो इनको निलम्बित कर कठोर दण्ड भी दिया जाएगा।
साथ ही एसपी अजय कुमार ने ये भी कहा कि अभद्रता, अवैध वसूली और अपराध पर शून्य सहनशीलता की नीति का अक्षरश: पालन होता रहेगा।
Comments
Post a Comment