जिलाधिकारी ने 120 भिक्षुकों के बीच कंबल वितरण किया
मो सज्जाद बिहार ब्यूरो
दरभंगा : —– जिलाधिकारी दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम.ने आज स्थानीय शनि मंदिर, लहेरीअासराय परिसर में जाकर वहां रहे भिक्षुकों के बीच कंबल का वितरण किया.इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रवि शंकर तिवारी एवं अन्य अधिकारी उपश्थित थे. यहां पर 120 से अधिक लोंगो को कंबल दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि इन दिनों कड़ाके की ठंढी पड़ रहीं हैं. कंबल मिल जाने से गरीब बेसहारा लोंगो को ठंढ से राहत मिलेगी. यह कंबल का वितरण मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना के तहत किया गया है.
उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत जिला के गरीब बेसहारा लोंगो को भी कंबल उपलब्ध कराया जा रहा है.
सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी द्वारा बताया गया है कि इस योजना में 300 से अधिक लाभुकों को वितरण हेतु कंबल आबंटित किया गया है।
इस अवसर पर सक्षम ज़िला प्रबंधक नवीन कुमार नवीन एवं बुनियाद केंद्र दरभंगा के सहयोगी कर्मी आदि भी उपश्थित थे। सनीचर को जिला मे 98 स्थलों पर अलाव लगाया गया हैं।
मो सज्जाद बिहार ब्यूरो
दरभंगा : —– जिलाधिकारी दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम.ने आज स्थानीय शनि मंदिर, लहेरीअासराय परिसर में जाकर वहां रहे भिक्षुकों के बीच कंबल का वितरण किया.इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रवि शंकर तिवारी एवं अन्य अधिकारी उपश्थित थे. यहां पर 120 से अधिक लोंगो को कंबल दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि इन दिनों कड़ाके की ठंढी पड़ रहीं हैं. कंबल मिल जाने से गरीब बेसहारा लोंगो को ठंढ से राहत मिलेगी. यह कंबल का वितरण मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना के तहत किया गया है.
उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत जिला के गरीब बेसहारा लोंगो को भी कंबल उपलब्ध कराया जा रहा है.
सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी द्वारा बताया गया है कि इस योजना में 300 से अधिक लाभुकों को वितरण हेतु कंबल आबंटित किया गया है।
इस अवसर पर सक्षम ज़िला प्रबंधक नवीन कुमार नवीन एवं बुनियाद केंद्र दरभंगा के सहयोगी कर्मी आदि भी उपश्थित थे। सनीचर को जिला मे 98 स्थलों पर अलाव लगाया गया हैं।

Comments
Post a Comment