*प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक - 29.12.2019* *05 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-* *जनपद के थाना पट्टी से उ0नि0 अवधेश कुमार सिंह* मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 273/19 धारा 498ए, 323, 504, 506, 499, 354ख भादवि व 3/4 डीपी एक्ट मे वांछित दो अभियुक्त 01. ज्ञान चन्द्र राजपूत लोहरिया पुत्र तीरथ सिंह 02. सोनू राजपूत लोहरिया पुत्र तीरथ सिंह नि0गण मोतियापुर खेड़ा थाना भोठ जनपद रामपुर उत्तराखण्ड को थानाक्षेत्र पट्टी के नारंगपुर तिराहा से गिरफ्तार किया गया। *जनपद के थाना रानीगंज से उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद दुबे* मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 404/19 धारा 304 भादवि मे वांछित अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र सुरेश कुमार वर्मा नि0 रघवापुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। *जनपद के थाना महेशगंज से प्रभारी निरीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार राय* मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 279/19 धारा 363, 302, 201 भादवि मे वांछित अभियुक्त रामनाथ सरोज पुत्र धिराऊ नि0 पुरमई सुल्तानपुर थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र महेशगंज के झींगुर तिराहा से गिरफ्तार किया गया। *जनपद के थाना लालगंज से उ0नि0 उमेश पाण्डेय* मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 115/18 धारा 147, 148, 323, 504, 506 भादवि व 3(1)द एससी/एसटी एक्ट मे अभियुक्त सगीर पुत्र बाकर नि0 रहमाकुली थाना लालगंज को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। *निरोधात्मक कार्यवाही (151 द0प्र0सं0 ) पुलिस द्वारा 23 अभियुक्त गिरफ्तारः-* जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा आज निरोधात्मक कार्यवाही करने के उद्देश्य से कुल 23 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत थाना को0नगर से 02, थाना कन्धई से 04, थाना आसपुर देवसरा से 01, थाना रानीगंज से 04, थाना फतनपुर से 03, थाना बाघराय से 02, थाना लालगंज से 01, थाना सांगीपुर से 01, थाना मानिकपुर से 04 व थाना हथिगवां से 01 अभियुक्त को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया। *दिनांक 29.12.2019*
*प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक - 29.12.2019*
*05 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-*
*जनपद के थाना पट्टी से उ0नि0 अवधेश कुमार सिंह* मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 273/19 धारा 498ए, 323, 504, 506, 499, 354ख भादवि व 3/4 डीपी एक्ट मे वांछित दो अभियुक्त 01. ज्ञान चन्द्र राजपूत लोहरिया पुत्र तीरथ सिंह 02. सोनू राजपूत लोहरिया पुत्र तीरथ सिंह नि0गण मोतियापुर खेड़ा थाना भोठ जनपद रामपुर उत्तराखण्ड को थानाक्षेत्र पट्टी के नारंगपुर तिराहा से गिरफ्तार किया गया।
*जनपद के थाना रानीगंज से उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद दुबे* मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 404/19 धारा 304 भादवि मे वांछित अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र सुरेश कुमार वर्मा नि0 रघवापुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
*जनपद के थाना महेशगंज से प्रभारी निरीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार राय* मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 279/19 धारा 363, 302, 201 भादवि मे वांछित अभियुक्त रामनाथ सरोज पुत्र धिराऊ नि0 पुरमई सुल्तानपुर थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र महेशगंज के झींगुर तिराहा से गिरफ्तार किया गया।
*जनपद के थाना लालगंज से उ0नि0 उमेश पाण्डेय* मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 115/18 धारा 147, 148, 323, 504, 506 भादवि व 3(1)द एससी/एसटी एक्ट मे अभियुक्त सगीर पुत्र बाकर नि0 रहमाकुली थाना लालगंज को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
*निरोधात्मक कार्यवाही (151 द0प्र0सं0 ) पुलिस द्वारा 23 अभियुक्त गिरफ्तारः-*
जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा आज निरोधात्मक कार्यवाही करने के उद्देश्य से कुल 23 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत थाना को0नगर से 02, थाना कन्धई से 04, थाना आसपुर देवसरा से 01, थाना रानीगंज से 04, थाना फतनपुर से 03, थाना बाघराय से 02, थाना लालगंज से 01, थाना सांगीपुर से 01, थाना मानिकपुर से 04 व थाना हथिगवां से 01 अभियुक्त को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया।
Comments
Post a Comment