समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता कार्यालय पर लोकबंधु राजनारायण जी की 33वी पुण्यतिथि मनाई गई जिसकी अध्यक्षता पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव ने किया संचालन निवर्तमान महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम ने किया नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रह्लाद यादव ने कहा कि राजनारायण जी एक प्रखर समाजवादी नेता थे। उन्होंने जातिवाद और साम्प्रदायिकता से ऊपर उठकर पूरी मानवता के लिये बेहतर काम किया। इसलिये तमाम समकालीन नेताओं के बीच ध्रुवतारा की तरह वो चमकते रहे। गरीबों के लिए तन-मन-धन से समर्पित रहने वाले, अपनी छोड़ हमेशा गरीबों की चिंता करने वालें लोकबंधु राजनारायण अंतिम सांस तक वो गरीबों के हित के लिए ही चिंतन करते रहे उन्होंने अपनी 800 एकड़ से अधिक जमीन गरीबों को दान कर दिया था।शोषण-मुक्त समाज और अभाव मुक्त समाज हो. इसे वो व्यवहार में भी देखना चाहते थे.जनता के हित को सर्वोपरि मानने वाले राजनारायण हमेशा लीक से अलग हट कर चलने वाले राजनेताओं में शुमार किए जाते रहे. प्रारंभिक दौर से ही कांग्रेस के भीतर व्याप्त भ्रष्टाचार के चलन का विरोध करते रहे.आपातकाल के इस धूमकेतु ने राष्ट्रीय क्षितिज पर गैर-कांग्रेसवाद की स्थापना में बड़ी भूमिका निभाई, लेकिन वर्तमान सरकार कांग्रेश सरकार की तरह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं कानून व्यवस्था ध्वस्त है केंद्र सरकार अराजकता को बढ़ावा दे रही है जनता का भरोसा जीतने में नाकामयाब है बेरोजगारी महंगाई से जनता का ध्यान हटाने के लिए तरह-तरह के कानून बना रही है और जनता को गुमराह कर रही है । कार्यक्रम में निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव जियाउल इस्लाम डॉ मोहसिन खान अवधेश यादव कृष्ण कुमार त्रिपाठी मिर्जा कदीर बेग रामनाथ यादव पंकज शाही रामजतन यादव सिंहासन यादव प्रमोद यादव हाजी शकील अंसारी संजय पहलवान नगीना प्रसाद साहनी राघवेंद्र तिवारी राजू कीर्तिनिधि पांडे नंदलाल कनौजिया देवेंद्र भूषण निषाद मैना भाई सुरेंद्र निषाद उर्मिला देवी राहुल गुप्ता अवधेश चौधरी रविन्द्र यादव साधु यादव देश दीपक यादव अतीक अंसारी आफताब कमर कुरैशी राजू भृगुनाथ निषाद आदि मौजूद रहे।
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...

Comments
Post a Comment